Wedding Saree Fashion 2023: अपने भाई की शादी में पहनना चाहती हैं साड़ी तो ये डिजाइन ऑप्शन आपके लिए रहेंगे बेस्ट

भाई की शादी में पहननी है साड़ी तो आप यहां बताए गए डिजाइन को वियर कर सकती हैं। इसमें आप काफी खूबसूरत नजर आएगी।

Saree designs wedding Special

Saree Fashion: शादी का सीजन शुरू होने वाला है ऐसे में हर कोई अपने लिए अलग-अलग तरह के आउटफिट को सर्च करेगा। किसी को लहंगा स्टाइल करना पसंद होगा तो कोई साड़ी के ट्रेंडी डिजाइन सर्च करेगा। लेकिन अगर आपका अपने भाई की शादी में साड़ी पहनने का मन है तो आप यह बताया गया साड़ी डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। साड़ी में आपको हैवी वर्क साड़ी डिजाइन भी मिलेंगे। इसी के साथ आप चाहे तो अलग-अलग फेब्रिक में भी साड़ी खरीदकर वियर कर सकती हैं।

हैवी एम्ब्रॉयडरी जॉर्जेट साड़ी (Elegant Heavy Georgette Embroidery Work Saree)

Heavy Embrodery georgett saree

मार्केट में जब आप साड़ी खरीदने जाएंगे तो ऑप्शन कई सारे मिलेंगे, लेकिन आप अपने भाई की शादी के लिए हैवी वर्क वाली जॉर्जेट साड़ी खरीद सकती हैं। इसमें आपको गोल्डन वर्क, सिल्वर और मल्टीकलर साड़ी भी मिलेगी। जिसे आप शादी में वियर कर पाएगी। इसमें आपको साड़ी के नीचे वाले हिस्से में हैवी वर्क मिलेगा और पल्लू पर हैवी एंब्रॉयडरी वर्क मिलेगा।

इस साड़ी को आप खुले पल्ले में वियर करेंगी तो बेहद खूबसूरत नजर आएगी। ऐसा इसलिए आपको इसके साथ आपको सिंपल ब्लाउज मिलेगा ऐसे में खुला पल्ला ज्यादा अच्छा लगेगा।

HZ Tips: इस साड़ी के साथ स्टोन वर्क नेकलेस और इयररिंग्स वियर कर सकती हैं और बालों में मेसी बन बना सकती हैं।

बांधनी साड़ी करें स्टाइल (Saree Shopping Markets)

bandhani saree designs

शादी में अगर आपको लहंगा पहनने का मन नहीं है तो इसके लिए आप बांधनी साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। जैसे प्रिंट के साथ चौड़ा बॉर्डर (साड़ी डिजाइन) या फिर गोटा पट्टी वर्क। इसमें आपको कलर के भी अलग-अलग ऑप्शन मिलेंगे। इस साड़ी को आप सीधे पल्ले में बांधकर शादी में वियर कर सकती हैं। इन साड़ी की खास बात ये होती है ये दिखने में हैवी लगती है लेकिन पहनने में ये लाइट लगती है। आप शादी में इसे पहनने के बाद कम्फर्टेबल रहेंगी।

HZ Tips: बांधनी साड़ी के साथ को सीधे पल्ले में आप बेल्ट के साथ सेट कर सकती हैं साथ में ज्वेलरी और हेयर को कौन सी है क्रिएट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: 300 रुपये से भी कम में मिल जाएंगी साड़ी के ये लेटेस्ट डिजाइंस, बचेंगे काफी पैसे

कांजीवरम सिल्क साड़ी करें स्टाइल (How To Wear Saree In Different Ways)

Kanjivaram saree designs

अगर आप चाहती हैं शादी में रॉयल लुक क्रिएट करना तो इसके लिए आप कांजीवरम साड़ी को वियर कर सकती हैं। इसमें आपको जरी वाला काम मिलेगा साथ में चौड़ा बॉर्डर (सिंपल साड़ी डिजाइन) और पल्ले पर डबल शेड वर्क। आप चाहे तो एक कलर की साड़ी भी वियर कर सकती हैं। इस साड़ी के साथ आपको हैवी प्रिंट वाला ब्लाउज मिलेगा। जिसे आप अपने लुक के हिसाब से सिलवा सकती हैं और वियर कर सकती हैं। मार्केट में यह साड़ी आपको 2000 से 5000 की रेंज में मिलेगी।

HZ Tips: इस साड़ी के साथ आप पर्ल ज्वेलरी या फिर गोल्ड ज्वेलरी को वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: सिल्क साड़ी के ये अमेजिंग कलेक्शन करें स्टाइल, लगेंगी गॉर्जियस

अपने भाई की शादी के लिए इन सारी ऑप्शन को ट्राई करें आप सबसे अलग और खूबसूरत लग सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP