herzindagi
sara ali khan inspired hair styles in hindi

5 मिनट से भी कम में बन जाएंगे सारा अली खान जैसे ये आसान हेयर स्टाइल्स, जानें टिप्स

बालों को आकर्षक लुक देने के लिए आपको लेटेस्ट चलन के साथ-साथ बालों की लेंथ का भी खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप सेलिब्रिटीज के लुक्स से इंस्पायर हो सकती
Editorial
Updated:- 2023-08-11, 15:42 IST

अपने लुक को स्टाइलिश बनाना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम लेटेस्ट फैशन की सभी चीजें खरीदना पसंद करते हैं। वहीं लुक को स्टाइल करने के कई तरीके होते हैं, लेकिन लुक को आकर्षक बनाने के लिए आपको बालों को भी स्टाइलिश बनाना जरूरी होता है। 

आजकल हम सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश लुक्स से काफी प्रभावित हो जाते हैं और इन्हें रीक्रिएट भी करना काफी पसंद करते हैं। सेलिब्रिटीज की बात करें तो एक्ट्रेस सारा अली खान आए दिन अपने स्टाइलिश लुक्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं सारा अली खान के कुछ स्टाइलिश हेयर स्टाइल्स जिन्हें आप 5 मिनट से भी कम समय में आसानी से बना पाएंगी और अपने बालों को आकर्षक लुक दे पाएंगी। 

लो पोनी टेल हेयर स्टाइल 

low ponytail hair syle sara ali khan

अगर आप केवल पोनीटेल हेयर स्टाइल ही बनाना पसंद करती हैं तो सारा का ये हेयर स्टाइल आपके लिए बेस्ट रहेगा। आप चाहे तो आउटफिट के हिसाब से इसे मेसी लुक भी दे सकती हैं। इसके अलावा अगर आपका चेहरा गोल है तो आगे की ओर फ्लिक्स छोड़ दें ताकि आपके चेहरे पर हेयर स्टाइल खूबसूरत नजर आए।

 इसे भी पढ़ें : छोटे बालों के लिए परफेक्ट हैं ये 3 ओपन हेयर स्टाइल

फ्रंट ब्रेड हेयर स्टाइल 

front braid  hair syle sara ali khan

क्यूट लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह से सिर के दोनों तरफ फ्रंट में फ्रेंच ब्रेड बना सकती हैं। इस ब्रेड को सजाने के लिए आप पर्ल या बारीक बीड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहे तो आगे की तरफ फ्लिक्स भी छोड़ सकती हैं। इसके अलावा चाहे तो फ्रेंच ब्रेड की जगह पर आप ट्विस्टिंग ब्रेड हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं। इस तरह का हेयर स्टाइल हर तरह की बालों की लेंथ पर खूबसूरत नजर आता है।

मेसी बन हेयर स्टाइल 

messy bun  hair syle sara ali khan

अगर आपको तुरंत ही कहीं जाना है और आपके बाल फ्रीजी हो रहे हैं तो इस तरीके से आप मेसी स्टाइल हेयर बन बना सकती हैं। इसके लिए आप चाहे तो बालों को पहले हल्के तापमान पर कर्ल्स कर सकती हैं। साथ ही बालों में बाउंसी लुक देने के लिए बैक कॉम्ब भी कर सकती हैं। हेयर बन को आप यू-पिंस और बोक पिंस की मदद से सेट कर सकती हैं।

  इसे भी पढ़ें : ब्राइडल लुक में चार चांद लगा देंगे ये हेयरस्टाइल, आप भी करें ट्राई

यह विडियो भी देखें

ओपन हेयर स्टाइल 

open  hair syle sara ali khan

अगर आप बालों को ओपन रखना पसंद करती हैं तो इस तरह से एक साइड पर कर लें और ब्रोच लगाकर बालों को एक साइड से सेट करें। बालों में इस तरीके का ब्रोच लगाने से पहले आप बोक पिंस की मदद से सेट कर लें ताकि हेयर स्टाइल लम्बे समय तक टिका रहे। इस तरीके का हेयर स्टाइल काफी रेट्रो वाइब देने में मदद करता है। 

 

 

अगर आपको 5 मिनट में बनने वाले सारा अली खान के स्टाइलिश हेयर स्टाइल्स और इन्हें बनाने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।