herzindagi
suit designs for  plus

Suit For 50 Plus: 50 की उम्र में जवां और खूबसूरत दिखने के लिए बेस्ट हैं ये सलवार-सूट डिजाइंस, देखें तस्वीरें

सलवार-सूट में स्टाइलिश दिखने के लिए आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड में चल रहे डिजाइंस को समझना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप बॉडी टाइप को भी ध्यान में रखें। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-09-08, 13:00 IST

सलवार-कमीज देखने में जितने स्टाइलिश नजर आते हैं, उतने ही यह पहनने में कम्फ़र्टेबल लुक देने का काम करते हैं। इसमें आपको कढ़ाई वर्क से लेकर प्रिंटेड डिजाइंस में कई आकर्षक पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। वहीं स्टाइलिश दिखने के लिए उम्र के हिसाब से भी कलर और डिजाइंस को चुनना सबसे ज्यादा जरूरी होता है।

chikankari suits ()

खासकर 50 साल की उम्र के बाद हम अपने लिए सही डिजाइंस नहीं चुन पाते हैं। तो आइए देखते हैं सलवार-सूट के लेटेस्ट डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन सलवार-सूट को स्टाइल करने के आसान टिप्स ताकि 50 की उम्र में भी आप दिखे जवां।

चिकनकारी वर्क सूट डिजाइन 

chikankari work suits

फ्रेश और सोबर लुक पाना चाहती हैं तो लखनऊ की मशहूर कारीगरी चिकनकारी वर्क को आप वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। देखने में यह जितना सोबर और सिंपल लुक देने का काम करता है, उतना ही यह देखने में एलिगेंट नजर आता है। इसमें आजकल लॉन्ग कलीदार डिजाइन से लेकर नायरा कट वर्क में सूट के खूबसूरत डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। आप चाहें तो चिकनकारी वर्क वाली लेस् को अलग से सलवार की मोहरी में लगवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Latkan For Suit: सिंपल सलवार-सूट लुक को फैंसी बनाएंगे कलरफुल लटकन के ये डिजाइंस, देखें तस्वीरें

फैंसी सिल्क सूट डिजाइन 

fancy silk suit

किसी पार्टी या फंक्शन में जाने के लिए सलवार-सूट ढूंढ रही हैं तो सिल्क से बेहतर फैब्रिक और डिजाइन शायद ही आपको कहीं भी मिलें। बता दें कि सिल्क एवरग्रीन फैशन ट्रेंड का हिस्सा रहता है। वहीं इसमें आपको हैवी नेकलाइन वाले फैंसी फैब्रिक में कई तरह के सूट मार्केट में रेडीमेड भी देखने को मिल जाएंगे। यह आपका कीमती समय भी काफी हदतक बचाने में सहायता कर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

fancy silk suits

इसे भी पढ़ें: Bandhani Suits: हर मौसम में पहनें जा सकते हैं बांधनी सलवार-सूट के ये डिजाइंस

गोटा-पट्टी लेस सूट डिजाइन 

floral printed suits

लेस वर्क आजकल बहुत अधिक पसंद किया जा रहा है। इसमें घेरे से लेकर नेकलाइन और स्लीव्स तक में कई तरह के स्टाइलिश और वर्क वाले सूट मार्केट में आप खुद जाकर कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। लाइट वेट में सूट ढूंढ रही हैं तो इसमें आप प्रिंटेड फैब्रिक का इस्तेमाल करें। फैंसी और रॉयल लुक के लिए इसमें आप फ्लोरल डिजाइन के ही प्रिंट को चुनें। इस लुक के साथ आप शरारा या पैन्ट्स तक स्टाइल कर सकती हैं।

fancy silk suit in gota patti

 

 

अगर आपको सूट के ये खास डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने का आसान तरीका पसंद आया हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

Image Credit: meeraplussizetore, laalijaipur, 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।