
अगर आपको भी सूट पहनने का बहुत शौक है और आप एक से एक लेटेस्ट सूट पहनना पसंद करती हैं, तो यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे लेटेस्ट पेंट डिजाइंस बताएंगे, जिन्हें आप अपने सूट के साथ शामिल कर आप अपने सूट वाले लुक को अट्रैक्टिव और डिजाइनर बना सकती हैं। आइए जानते हैं इन पेंट्स के डिजाइंस के बारे में।
अगर आपको सूट पहनने का बहुत शौक है और आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो अब आप अपने किसी भी तरह के सूट या कुर्ते के साथ कुछ इस तरह की खूबसूरत क्रोशिया लेस बॉर्डर डिजाइन पेंट को शामिल कर सकती हैं। ऐसी पेंट डिजाइन इन दिनों काफी चलन में है, जो आपके पूरे लुक को बेहतर बनाने में मदद करेगी साथ ही आपको पहनने पर भी आरामदायक लगेगी।

आपके लिए इस तरह की खूबसूरत लेस-ट्रिम ट्राउजर या पिनटक ट्राउजर भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। ऐसी पेंट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं। इसके साथ आप कुर्ता शामिल कर अपने लुक को बेहतर बना सकती हैं। आप इस तरह की पेंट को बाजार से कपड़ा लेकर बनवा सकती हैं या ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी।

यह भी पढ़ें- Salwar Designs: सिंपल कुर्ती संग पहनें ऐसी डिजाइनर सलवार, हर कोई एक टक रह जाएगा निहारता
अगर आप किसी खास फंक्शन में जा रही हैं और वहां पहनने के लिए आउटफिट तलाश रही हैं, तो आपके लिए इस तरह की खूबसूरत क्रिस क्रॉस आरआई-लेस पैंट भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। इसे आप कुर्ते के साथ शामिल कर अपने लुक को गॉर्जियस बना सकती हैं। ऐसी पेंट डिजाइन अधिकतर महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई है, ऐसे में आप भी इसे कुर्ता या सूट के साथ पहन सकती हैं।

अगर आपको सूट पहनने का बहुत शौक है और आप एक से एक सूट बनवाती हैं, तो अब आप सूट की पेंट को कुछ इस तरीके से कटवर्क फ्लावर पैटर्न स्टाइल करवा सकती हैं। ऐसी पेंट डिजाइन आपके पूरे लुक को अट्रैक्टिव और बेहतर बनाने में मदद करेगी। इसे आप टेलर से बनवा सकती हैं या आपको इस तरह की पेंट रेडीमेड भी मिल जाएगी आप चाहें तो इसे किसी भी सूट के साथ पहनकर अपने लुक को खास बना सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit : MYNTRA Shae by SASSAFRAS/KALINI/Fashionuma/Rangeelo
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।