herzindagi
anarkali suit from saree

Old Saree Reuse: पुरानी साड़ी से बनवाएं ऐसे अनारकली सूट, नही हटेंगी किसी की नजरें

How to Reuse old sarees: यदि आपके घर में भी मम्मी की पुरानी साड़ियां रखी हैं, तो आप उनसे अपने लिए खूबसूरत से सलवार-सूट बनवा सकती हैं। इन सूट को देखकर कोई इस बात का अंदाज नहीं लगा पाएगा कि वो पुरानी साड़ी से बने हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे ही टिप्स देने आए हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-30, 19:00 IST

हर दिन फैशन का ट्रेंड बदलता रहता है। कपड़ों के फैब्रिक से लेकर डिजाइन और कलर पैटर्न हर दिन अपडेट होते रहते हैं। ऐसे में हम पुराने कपड़ों को ऐसे ही पड़े रहने देते हैं। कुछ लोग पुरानी साड़ियों को किसी को या तो दे देते हैं या फिर उससे बर्तन खरीद लेते हैं। इसके अलावा हम घर की कुछ चीजें भी बना लेते हैं। दरअसल, यह ओल्ड फैशन साड़ियां पहनने के काम नहीं आती हैं और इनका फैब्रिक भी समय के साथ बेकार होने लगता है। ऐसे में हम यदि इनका कुछ रियूज कर लें तो पैसा वसूल हो जाता है। साथ ही, हमारे लुक में भी कुछ नयापन देखने को मिलता है।

यदि आपके पास भी कुछ ऐसी ही पुरानी साड़ियों का कलेक्शन रखा है। जिसको आपकी दादी, नानी या मम्मी यूज नहीं कर रही हैं, तो उनसे अपने लिए टेलर के पास जाकर बढ़िया से अनारकली सूट स्टीच करवा सकती हैं। यकीनन इन सूट को आप किसी भी छोटे फंक्शन में कैरी कर सकेंगी। बस आपको इन्हें कुछ स्टाइलिश तरीके से सिलवाना होगा। जब आप इन सलवार-सूट को पहनेंगी तो आपके लुक को देखकर कोई भी इस बात को नहीं कहेगा कि ये आपने पुरानी साड़ी में से बनवाएं हैं। आप नीचे दिखाए गए इन सूट से आइडिया ले सकती हैं।

सिल्क साड़ी सूट

  

 

View this post on Instagram

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre)

पहले के समय में ऐसी जरी बॉर्डर और पल्लू वाली प्लेन साड़ियां खूब फैशन में चला करती थीं। ऐसे में आपकी मम्मी या दाढ़ी के पास इस तरह की साड़ियां जरूर होंगी। आप इन सिल्क साड़ी में से सोनाली बेंद्रे के जैसा कलीदार अनारकली सूट बनवा सकती हैं। एक्ट्रेस की तरह आप इसे अंगरखा स्टाइल में स्टिच करा सकती हैं। फ्रंट में जरी वर्क के पैच लगवाएं। साथ ही पल्लू से आप दुपट्टा निकलवा सकती हैं। ऐसे में आपका शानदार अनारकली सूट साड़ी में से बनकर तैयार है। इसके साथ आप गोल्डन एक्सेसरीज, हाफ हेयर स्टाइल और मिनिमल मेकअप से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

ये भी पढ़ें: Anarkali Suit Designs : रॉयल लुक के लिए बेस्ट है ये चूड़ीदार स्लीव्स वाले लॉन्ग अनारकली सूट, देखें डिजाइंस

जरी वर्क बनारसी साड़ी

silk suit

पहले जे जमाने में जरी और रियल वर्क की बनारसी साड़ियां खूब पहनी जाती थीं। यदि आपकी मम्मी के पास भी ऐसी कोई हैवी बनारसी साड़ी हो तो आप उसमें से सोनम कपूर के जैसा रॉयल अनारकली सूट सिलवा सकती हैं। इसके साथ चूड़ीदार पजामी पेयर करें। साथ ही आप इस सूट के बॉर्डर पर कोई भी सिक्विन वर्क वाली कंट्रास्ट कलर की लेस लेकर लगवा सकती हैं। आप चाहे तो इस सूट के लिए एक्ट्रेस की तरह कंट्रास्ट कलर का बनारसी दुपट्टा खरीद सकती हैं।

मिरर वर्क प्लेन साड़ी

anarkali suit

आप मिरर वर्क साड़ी में से सोनाक्षी सिन्हा के जैसा खूबसूरत अनारकली सूट बनवा सकती हैं। इसके साथ आप प्लेन पेंट और शिफॉन या नेट का दुपट्टा कैरी कर अपना लुक गॉर्जियस बना सकती हैं। आप दुप्पट्टे के किनारों पर मिरर वर्क लेस लेकर उसको सूट की मैचिंग का बना सकती हैं। साथ में सूट की नेक पर गोल्डन लेस से लुक को और ज्यादा इन्हेंस कर सकती हैं। इसके साथ गोल्डन झुमकी हाथों में चूड़ियां कैरी करें। मैरिड गर्ल्स इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: पार्टी हो या पूजा हर ओकेजन पर जचेंगे ये डिजाइनर अनारकली सूट, लोग भी कहेंगे तेनु सूट सूट करदा!

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram/Sonakshi Sinha/sonam Kapoor/hina khan/sonali bendre

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।