herzindagi
bangle set designs for newly married pics

न्‍यूली मैरिड हैं तो लाल, हरी और पीली चूड़ियों के ये सेट डिजाइंस आपको खूब आएंगे पसंद

शादी के बाद आपको भी पहननी है लाल, पीली और हरी चूड़ियां तो एक बार बाजार में मिल रहे इनके डिजाइनर सेट पर एक नजर जरूर डालें। 
Editorial
Updated:- 2023-12-23, 19:19 IST

हिंदू धर्म में शादी के बाद नई दुल्‍हन को कई सारे रीति-रिवाजों से गुजरना पड़ता। इनमें से एक है चूड़ी की रस्‍म, जिसमें नई दुल्‍हन को लाल, पीली और हरी चूड़ी पहननी पड़ती है। वैसे तो यह बहुत ही पुराना रिवाज है और इसमें कांच की सिंपल चूड़ियां ही दुल्‍हन को पहनाई जाती है, मगर फैशन के रंग अब आपको इन ट्रेडिशनल चूड़ियों पर भी नजर आ जाएंगे। बाजार में आपको लाल, पीली और हरी चूड़ी में बहुत सारे डिजाइनर सेट मिल जाएंगे। हालांकि, आज भी कांच की चूडि़यों को ही महिलाएं ज्‍यादा पसंद करती हैं और रिवाज भी कांच की चूड़ियों को ही पहनने का है, इसलिए कांच में ही बहुत सारी लाल, पीली और हरी चूड़ियों के डिजाइन आपको देखने को मिल जाएंगे। 

आपको बता दें कि हिंदू धर्म में चूड़ियों को सुहागन होने का प्रतीक माना जाता है। शादी के बाद लाल, पीली और हरी रंग की चूडि़यां महिलाओं को इसलिए पहनाई जाती हैं क्‍योंकि लाल रंग सुहाग का होता है, पीला रंग अन्नपूर्णा होने का प्रतीक होता है और हरा रंग नई दुल्‍हन के व्यवहार पर प्रभाव डालता है। ऐसे में यह चूड़ियां जब दुल्हन पहनती है तो घर में सुख और समृद्धि आती है। 

बदलते समय के साथ परंपराएं बदली हैं और उन्‍हें निभाने के तरीके में भी फर्क देखा गया है, मगर इन रंग-बिरंगी चूडि़यों को पहनाने की रस्म आज भी वैसे ही निभाई जाती है, जैसे बरसों से निभाई जा रही है। बस इसमें फैशन का तड़का लगा चुका है और बाजार में अब आपको इस तरह की चूड़ियों में इतनी ज्‍यादा डिजाइंस मिल जाएंगी कि आप को किसी एक का चुनाव करने में दिक्कत आएगी। 

इसे जरूर पढ़ें- भारत में मिलती हैं कई तरह की चूड़ियां, जिन्हें आप अपनी वॉडरोब में कर सकती हैं शामिल

red yellow green bangle set designs for newly married women

स्‍टोन वर्क वाली चूड़ियां 

आपको लाल, पीली और हरी चूड़ियां में गोल्‍डन स्‍टोन वर्क में चूड़ी और कंगन दोनों मिल जाएंगे। आप इन चूड़ियों के बीच में गोल्ड स्टोन वर्क वाले कंगन या फिर चूड़ियां लगवा सकती हैं। यदि आप चाहें तो कांच की डिजाइन स्‍टोन वाले कम चौड़े कंगन से ही आप अपना सेट तैयार करा सकती हैं। इसमें सेट के दोनों ओर आ चौड़े कंगन भी लगवा सकती हैं। बाजार में आपको स्‍टोन वर्क वाली इन चूड़ियों  में एक से बढ़कर एक वैरायटी मिलेगी। आप इनके साथ मेटल, लाक या फिर हाथी दांत के मोटे कंगन लगवा सकती हैं, इससे इन चूड़ियों का सेट और भी ज्‍यादा खूबसूरत लगने लगता है। 

यह विडियो भी देखें

कीमत- आपको बाजार में कांच की चूडि़यां 50 रुपये दर्जन से लेकर 100 रुपये दर्जन तक मिल जाएंगी और कड़े 100 रुपये जोड़े से लेकर 200 रुपये जोड़े तक मिल जाएंगे। 

इसे जरूर पढ़ें- जानें क्या रहा है चूड़ियों का इतिहास

red yellow green bangle set

डिजाइनर लटकन वाली चूड़ियां 

लटकन वाली चूड़ियों का फैशन नया नहीं है। बहुत समय से लटकन वाली चूड़ियां ट्रेंड में हैं मगर इसमें अब इतनी अधिक वैरायटी आ चुकी हैं कि आपके लिए किसी एक विकल्प को चुनना मुश्किल हो सकता है। लाल, हरी और पीली चूडि़यों में भी आपको लटकन वाली चूडि़यां मिल जाएंगी। हां, यह चूडि़यां कांच की बेशक नहीं होंगी मगर आप इनके साथ कांच की चूडि़यों को मिलाकर इन्‍हें कैरी कर सकती हैं। इतना ही नहीं, आप इन चूड़ियों  को बाद में भी किसी साड़ी या फिर एथनिक आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। लटकन वाली चूड़ियों के साथ आप प्‍लेन, किरकिरी वर्क या फिर जरी वर्क वाली कांच की चूड़ियों को मिक्‍स मैच कर सकती हैं। 

कीमत- बाजार में लटकन वाली चूड़ियां आपको 150 रुपये में 4 या 200 रुपये में 4 जोड़ा मिल जाएंगी। 

bangle set  for newly married

मीना वर्क वाले कड़े और कांच की चूड़ियां 

आपको बाजार में मीना वर्क वाले कांच के कड़े और कांच की सुंदर-सुंदर चूड़ियां भी मिल जाएंगी। आजकल मीनी वर्क की पेंटिंग वाले कड़े काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। पहले प्लास्टिक में इस तरह की डिजाइन वाले कड़े बाजार में मिलते थे, फिर मेटल में भी आने लगे और अब आपको कांच के ब्रॉड कड़े  भी बाजार में मिल जाएंगे और उन पर आपको महीन एवं खूबसूरत मीना वर्क देखने को मिलेगा। इसमें आपको फूल की बेल, जाल वर्क या फिर पेंटिंग भी मिल जाएगी। चूड़ियों के साथ आप जब ऐसे कंगन को लगाती हैं, तो सेट बहुत ज्‍यादा खूबसूरत लगता है। 

कीमत- बाजार में आपको मीना वर्क वाले कड़े और चूड़ियां 100 रुपये जोड़ा मिल जाएंगी। 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।