हाथों में जब तक खूबसूरत चूड़ियां न हो तब तक आपका एथनिक लुक अधूरा रह जाता है। ऐसे में बाजार में आपको एक से बढ़कर एक सुंदर चूड़ियां और खूबसूरत कड़े मिल जाएंगे। मगर जरूरी है कि आप उन्हें ठीक प्रकार से सेट करें। खासतौर पर अगर आप लाल और हरे रंग की चूड़ी सेट को कैरी करने का सोच रही हैं, तो बाजार में आपको इतने सारे विकल्प मिल जाएंगे कि आपके लिए किसी एक को चुनना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपकी मदद करें और आपको बताएंगे कि किसी तरह की चूड़ियों के साथ आपको कैसे कड़े क्लब करने चाहिए।
रेशम के कड़े लाक की चूड़ियां
रेशम का काम केवल एथनिक आउटफिट पर ही नहीं होता है बल्कि डिजाइनर चूड़ियों में भी आपको यह काम नजर आ जाएगा। इसमें आपको एक नहीं कई तरह की वैरायटी मिल जाएंगी। मगर प्रीमियम क्वालिटी वाला रेशम का काम चूड़ी और कड़े पर यदि किया गया है, तो वह दिखने में बेहद खूबसूरत लगता है। आपको बता दें कि बाजार में आपको रेशम के वर्क वाली चूड़ी और कड़े दोनों मिल जाएंगे। अगर आप लाल और हरी चूड़ी का सेट बनवाना चाहती हैं, तो आपको लाल रंग के चौड़े कड़े लेने चाहिए जिन पर रेशम का काम किया गया हो और कुंदन या स्टोन से उनकी सजावट की गई हो। इसके साथ चूड़ियों के कई विकल्प आपके पास मौजूद होते हैं। आप रेशम वर्क वाली चूड़ी ही इसके साथ क्लब कर सकती हैं, मगर आप हरे रंग की लाक की चूड़ी या फिर मेटल की स्पार्कल वाली चूड़ी भी कैरी कर सकती हैं।
कीमत- यदि आप इस तरह का डिजाइनर सेट बाजार से कस्टमाइज कराती हैं, तो आपको लगभग 500 रुपये से लेकर 1100 रुपये तक कीमत चुकानी पड़ सकती है।
इसे जरूर पढ़ें- भारी हाथों पर खूब जचेंगी चूड़ी के ये खूबसूरत सेट, देखें नए डिजाइंस
स्टोन और जरकन के कड़े और मेटल की चूडि़यां
आप यदि कस्टमाइज सेट बनवा रही हैं, तो लाल और हरे के संग गुलाबी रंग के स्टोन वाली चूडि़यां भी अपने सेट में एड करा सकती हैं। इसमें आप जरकन वाले हैवी कड़ों के साथ मेटल की खूबसूरत चूड़ियां पहन सकती हैं। आपको बाजार में कुंदन वर्क वाली चूड़ियां भी बाजार में मिल जाएंगी। इस तरह से आप कुंदन, स्टोन और जरकन वर्क वाले कड़े और चूड़ियों को कल्ब करके भी एक सेट तैयार कर सकती हैं। हालांकि, यह आपको थोड़ा कॉस्टली पड़ेगा, मगर आप इसे किसी भी एथनिक आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। यह सेट दिखने में भी भारी लगेगा और कैरी करने भी थोड़ा भारी होगा। इसलिए आप इसे कम हैवी वर्क वाले आउटफिट के साथ ही कैरी करें। आपको इसमें खूबसूरत लटकन वाले बैंगल्स भी मिल जाएंगे।
कीमत- आपको कंदन वाली चूड़ियां 250 रुपये जोड़ा से लेकर 500 रुपये की छह जोड़ा भी मिल जाएंगी। वहीं आप जरकन के कड़े ले रही हैं तो यह आपको 500 रुपये से 700 रुपये जोड़ा मिल जाएंगे। वहीं आपको स्टोन वर्क वाली चूड़ी और कड़े भी 250 रुपये से लेकर 500 रुपये जोड़ा तक मिल जाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें- न्यूली मैरिड हैं तो लाल, हरी और पीली चूड़ियों के ये सेट डिजाइंस आपको खूब आएंगे पसंद
कांच की मोटी चूड़ियां और रजवाड़ा लुक वाले कड़े
बाजार में अब कांच की मोटी चूडि़यां भी खूब आ रही हैं। इनमें आपको खूबसूरत वर्क भी देखने को मिल जाएगा। इन चूड़ियों पर आपके पेंटिंग या खूबसूरत प्रिंट भी मिलेंगे। मगर आपको रजवाड़ा स्टाइल हैवी सेट तैयार करना है तो आप लाल रंग की सिंपल चूड़ियों के साथ, हरे रंग के लाक के कड़े पेयर अप करें। आपको बाजार में मिरर वर्क वाले बहुत ही खूबसूरत कड़े मिल जाएंगे। इतना ही नहीं, आप इस सेट के साथ हैवी लटकन और वर्क वाले ब्रॉड कड़े भी क्लब कर सकती हैं। इसमें आपको मोती वर्क वाले कड़े बाजार में खूब मिल जाएंगे।
कीमत- आपको इस तरह के सेट कस्टमाइज करने की कीमत लगभग 1100 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक चुकानी होगी। आपको मिरर वाले कड़ें 250 रुपये के 4 जोड़ी मिल जाएंगे और हैवी लटकन वाले कड़े 500 रुपये के 2 जोड़ी तक मिल सकते हैं। वहीं कांच की सिंपल मोटी चूड़ियां 150 रुपये दर्ज मिल सकते हैं।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - nikhar_jewellery_and_bangles/Nikharbangles/Instagram, bangles_by_leshya/Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों