रक्षाबंधन के खास मौके पर अगर आप भी साड़ी पहनने का सोच रही है और इसके लिए साड़ी के साथ ब्लाउज बनवाने वाली है, तो अब आप ब्लाउज बनवाने से पहले इस खबर को जरुर पढ़े। आज हम आपको कुछ ऐसी खूबसूरत बैक नेकलाइन डिजाइन के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप अपने ब्लाउज के साथ बनाकर अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं और अपने साड़ी लुक को डिफरेंट बना सकती हैं।
बैक वी-नेकलाइन के साथ कट आउट
अगर आप रक्षाबंधन पर साड़ी पहनने का प्लान कर रही हैं और इसके साथ डिजाइनर ब्लाउज शामिल करने वाली है, तो अब इस खूबसूरत वी-नेकलाइन के साथ कट आउट डिजाइन को बनवा सकती है। इस तरह की बैक बैक नेक लाइन आपके साड़ी लुक को डिफरेंट और एलिगेंट टच देने में मदद करेंगी और इस साल रक्षाबंधन के त्यौहार को यादगार भी बना देगी। आप ऐसे ब्लाउज को बाजार से कपडा लेकर बनवा सकती हैं।
टाई-बैक डोरी के साथ यू-आकार स्कैलप्ड किनारा डिजाइन
साड़ी के साथ कौन सा ब्लाउज सही रहेगा और किस तरह की नेकलाइन बेस्ट है। इस बात को लेकर अगर आप भी कंफ्यूज रहती है, तो अब आप इस खूबसूरत टाई-बैक डोरी के साथ यू-आकार स्कैलप्ड किनारा डिजाइन करवा सकती है। इस तरह की नेकलाइन आपके लुक को गॉर्जियस बनाने हैं मदद करेंगी। आप इस तरह के ब्लाउज को किसी भी टेलर से बनवा सकती हैं। ऐसा डिजाइनर ब्लाउज आपके रक्षाबंधन लुक को खास बना देगा।
यह भी पढ़ें:महिलाओं के लिए बेस्ट हैं ये 4 प्लस साइज सूट, रक्षाबंधन लुक बन जाएगा खास
गहरी वी-नेकलाइन बैक डिजाइन
अगर आप रक्षाबंधन पर साड़ी खरीद चुकी है और डिजाइनर ब्लाउज बनवाना चाहती है, तो ब्लाउज बनवाने से पहले आप इस खूबसूरत गहरी वी-नेकलाइन बैक डिजाइन को बनवा सकती हैं। इस तरह की नेकलाइन ब्लाउज को बेहतर बनाने में मदद करेगी और आपको भीड़ से हटकर लुक देगी। इसे आप बाजार से कपड़ा लाकर या साड़ी के बचे कपड़े की मदद से टेलर से इस तरह की नेकलाइन वाला ब्लाउज बनवा सकती हैं।
बैकलेस विद टाई-अप ब्लाउज डिजाइन
रक्षाबंधन के त्यौहार को खास बनाने के लिए और भीड़ से हटकर लुक क्रिएट करने के लिए अगर आप साड़ी पहनने वाली है, तो अपने साड़ी लुक को और शानदार बनाने के लिए इस तरह का खूबसूरत बैकलेस विद टाई-अप" ब्लाउज डिजाइन वाला ब्लाउज शामिल कर सकती हैं। इस तरह कि नेकलाइन वाले ब्लाउज इन दिनों काफी चर्चा में है। ऐसे ब्लाउज आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Wedding Outfit For Women: लहंगा, शरारा-गरारा नहीं अब शादी में पहने ये 4 तरह के खूबसूरत आउटफिट, देखते रह जाएंगे लोग
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit - pinterest/pinimg
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों