herzindagi
radhika apte faishon style

इस बार राधिका अप्टे के स्टाइल ने कंगना और शिल्पा को भी छोड़ा पीछे

इस हफ्ते का style report तैयार है, इस बार जहां बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस्स स्टाइल में पीछे रहीं वहीं दूसरी तरफ हाल ही में अक्षय कुमार के साथ ‘पैडमैन’ फिल्म में नजर आने वाली राधिका आप्टे ने स्टाइल के मामले में काफी अच्छे मार्क्स लिए हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-03-23, 16:01 IST

इस हफ्ते का style report तैयार है, इस बार जहां बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस्स स्टाइल में पीछे रहीं वहीं दूसरी तरफ हाल ही में अक्षय कुमार के साथ ‘पैडमैन’ फिल्म में नजर आने वाली राधिका आप्टे ने स्टाइल के मामले में काफी अच्छे मार्क्स लिए हैं। 

चलिए आपको बताते हैं कि शिल्पा शेट्टी ने इस हफ्ते अपने फैंस को कितना impress किया और बॉलीवुड की स्टाइलिश queen कंगना के स्टाइल को कितने नंबर मिले। 

शिल्पा का साड़ी में जलवा 

shilpa faishon style

Photo: HerZindagi 

वैसे तो शिल्पा शेट्टी किसी भी तरह के outfits में स्टाइलिश लगती हैं लेकिन जिस तरीके से वो साड़ी को कैरी करती हैं उसके क्या कहना! 

Manish Malhotra की डिजाइन साड़ी में शिल्पा बेहद ही स्टाइलिश नजर आ रही हैं और उन्होंने इस साड़ी के साथ जो खूबसूरत necklace पहना हुआ है वो ARAYA Fine Jewelry का है। इस Oxblood wonder कलर की साड़ी में शिल्पा स्टाइलिश लग रही है लेकिन साड़ी में हमें शिल्पा से इससे ज्यादा स्टाइलिश लगने की उम्मीद थी इसलिए इस बार हम इस लुक के लिए शिल्पा को देंगे 8/10 

Read more: ये है स्मृति कालरा का ‘स्टाइल’, वार्डरॉब में रखीं हैं ढेरों चूड़ियाँ

कंगना का साड़ी लुक 

kangana faishon style

Photo: HerZindagi 

बॉलीवुड में कंगना को स्टाइलिश queen माना जाता है। कंगना रनौत किसी भी ड्रेस को इस तरीके से कैरी करती हैं कि देखने वाला उनका कायल हो जाता है लेकिन इस बार इन्होंने हमें साड़ी में कुछ खास impress नहीं किया है। गर्मियों के लिए यह साड़ी परफेक्ट है लेकिन इसके बावजूद भी कंगना इसमें ज्यादा स्टाइलिश नहीं लग रही है। इस बार हम कंगना रनौत को देते हैं 7/10 

यह विडियो भी देखें

Read more: बॉलीवुड की 'रिवॉल्वर रानी' कंगना रनौत का फैशन भी है उनके जैसा fearless

राधिका का ग्लैमरस लुक 

radhika apte faishon style inside

Photo: HerZindagi 

अभी हाल ही में रीलिज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ में नजर आने वाली राधिका अप्टे ने इस बार बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस्स की लिस्ट में शामिल कंगना रनौत और शिल्पा शेट्टी को पीछे छोड़ दिया है। इस खूबसूरत ड्रेस में राधिका अप्टे बेहद ही स्टाइलिश नजर आ रही हैं। इस बार हम राधिका अप्टे को देते हैं 10/10 

करिश्मा का समर लुक 

karishma faishon style

Photo: HerZindagi 

करिश्मा तन्ना ने फैशन डिजाइनर Mukesh Chhabra का डिजाइन ड्रेस पहना हुआ है। करिश्मा की इस ड्रेस को देख यह फील आ रहा है summer स्टार्ट हो चुका है। इस ड्रेस में करिश्मा कूल लगने के साथ-साथ कुछ खास स्टाइलिश नहीं लग पा रही हैं इसलिए हम उन्हें इस बार देते हैं 6.5/10 

काजल का स्टाइलिश लुक

kajol faishon style

Photo: HerZindagi 

बॉलीवुड में सिंघम जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस काजल अग्रवाल Lola by Suman B की इस ड्रेस में स्टाइलिश तो नजर आ रही हैं लेकिन अपने फैंस को कुछ खास impress नहीं कर पा रही हैं। इस बार हम काजल अग्रवाल को उनकी इस ड्रेस और लुक के लिए देते हैं 7/10 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।