शो ‘दिल संभल जा ज़रा’ में आहना का किरदार निभाने वाली स्मृति कालरा रियल लाइफ में अपने आपको Happy Go Lucky Girl मानती हैं। उनका कहना है कि वो हमेशा खुश रहती हैं और अपने आसपास खुशियाँ ही फैलाने की कोशिश करती हैं। स्मृति ने हमसे ख़ास बातचीत के दौरान यह भी बताया कि आपका मूड आपके कपड़ों की वजह से भी बदलता है। उन्होंने कहा कि अच्छा फील करने के लिए आपको अपने मनपसंद कपड़े पहनने चाहिए।
स्मृति का मानना है कि जब आप अच्छे और मनपसन्द कपड़े पहनते हैं तो आप अपने अन्दर एक अलग ही कॉन्फिडेंस महसूस करते हैं। ऐसा अक्सर नए कपडे पहनने पर भी होता है, आपको खुद लगता है कि आप अच्छे दिख रहे हैं और आपके हाव-भाव में भी बदलाव आने लगता है। इस बातचीत के दौरान स्मृति ने अपने स्टाइल के बारे में भी बताया और कहा कि उन्हें एक ख़ास किस्म का स्टाइल पसंद है, आइये जानते हैं!
मिक्स-मैच स्टाइल है स्मृति का ‘स्टाइल’
स्मृति ने बताया कि उन्हें कोई भी चीज़ सीधी-सादी नहीं पसंद। उन्हें हर चीज़ को मिक्स-मैच करने की आदत है। स्मृति ने बताया कि वो बहुत ही जल्दी अपनी बहन की शादी में जाने वाली हैं और और इसके लिए उन्होंने कोई शॉपिंग नहीं की है। कुछ समय पहले लिए हुए एक लहंगे को वो एक साड़ी के ब्लाउज़ के साथ मैच करने वाली हैं। “नॉर्मली डेली लाइफ में भी मुझे मिक्स मैचिंग करना पसंद है, जीन्स के साथ टी-शर्ट और उस पर इंडियन प्रिंट के जैकेट पहनना, जीन्स के साथ मुझे जूतियां पहनने का भी बड़ा शौक है, लड़कों के शर्ट और बूट्स का कॉम्बिनेशन भी मुझे बहुत पसंद है,“ स्मृति ने कहा।
इंडियन ड्रेस में कॉन्फिडेंट फील नहीं करतीं स्मृति
स्मृति ने बताया कि उन्हें ड्रेसेज़ ज्यादा पसंद है। शॉर्ट और लॉन्ग गाउन्स उनके वार्डरॉब का हिस्सा हैं। स्मृति ने बताया कि वो इंडियन ड्रेस में कॉन्फिडेंट फील नहीं करतीं। स्मृति ने कहा, “जब मैं इंडियन ड्रेस पहनती हूँ तो यह मेरे लिए काफी अलग होता है और हर कोई मुझे कहता है कि वाह बड़ी अच्छी लग रही हैं, साथ में इयरिंग्स क्यूँ नहीं पहनी, बालों को इंडियन ऑउटफिट के हिसाब से क्यूँ नहीं बनाया... मुझे यह सब चीजें नहीं पसंद और मैं बहुत कॉन्शियस हो जाती हूँ और सारा कॉन्फिडेंस लूज़ कर देती हूँ। वहीँ, वेस्टर्न आउटफिट में मुझे कम्फर्टेबल भी फील होता है और कॉन्फिडेंस भी महसूस होता है।“
इसलिए नहीं पढ़तीं स्मृति कोई भी फैशन मैगज़ीन
स्मृति ने बताया कि वो बहुत ही सिंपल लड़की हैं, जिन्हें लोकल स्ट्रीट शॉप वाले कपड़े भी पसंद है। और अपने मिक्स-मैच के टैलेंट को वो ऑनलाइन शॉपिंग से और क्रिएटिव बनाती हैं। स्मृति ने कहा, “मैं ऑनलाइन बहुत सारी चीजें देखती हूँ और इस तरह मुझे कपड़ों को मिक्स-मैच करने के और आईडियाज़ मिल जाते हैं। मैं फैशन को फॉलो करने के लिए मैगज़ीन तो बिलकुल नहीं पढ़ती क्यूंकि जब मैं कोई मैगज़ीन पढ़ती हूँ तो मेरा सर चकरा जाता है कि दुनिया में कपड़ों की कितनी वैराइटी है। मुझे लगता है आप अपना स्टाइल खुद बनाओ आईडिया ले लो पर फॉलो मत करो।“
वार्डरॉब में रखीं हैं ढ़ेरों चूड़ियाँ
स्मृति ने बताया कि उन्हें बचपन से चूड़ियों का बहुत शौक है। वो अपने बर्थडे पर भी अपने पेरेंट्स से चूड़ियाँ ही मांगती थीं। स्मृति ने कहा कि आज भी उनके वार्डरॉब में ढेरों चूड़ियाँ हैं और वो भी हर रंग की। वो कई बार जीन्स-टॉप के साथ भी चूड़ियाँ पहन लेती हैं।
स्मृति ने यह भी बताया कि उन्हें व्हाइट कलर बहुत पसंद है और लेस वाले ड्रेसेज़ उन्हें बहुत आकर्षित करते हैं। इसके अलावा उन्हें हील्स पहनना पसंद नहीं है, उन्हें शूज़ पहनना अच्छा लगता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों