herzindagi
Traditional Hairstyles

Hairstyle For Lohri 2025: लोहड़ी पर सूट संग क्रिएट करें ये ट्रेंडी हेयर स्टाइल, हर कोई निहारता रह जाएगा लुक

lohri 2025 special trendy hairstyle: यदि आप भी इस साल लोहड़ी के मौके पर खुद को पटोला लुक देने का सोच रहीं हैं, तो आप आर्टिकल में दिखाई जा रही इन हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-01-03, 18:13 IST

हर साल 13 जनवरी को लोहड़ी का फेस्टिवल मनाया जाता है। यह पंजाबी समाज का प्रमुख पर्व होता है। देशभर में लोहड़ी को पूरे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस खास दिन पर बीच में आग जलाकर उसके चारों ओर परिक्रमा लगाते हुए पॉपकॉर्न, मूंगफली और रेबड़ी को डाला जाता है। साथ ही, उसी का प्रसाद भी वितरित होता है। हर फेस्टिवल की तरह लोहड़ी पर भी पंजाबी महिलाएं खूब सजती-संवरती हैं।

किसी भी ऑउटफिट के साथ जबतक हेयर स्टाइल और मेकअप परफेक्ट नहीं होता तब तक लुक निखर कर नहीं आता है। ऐसे में यदि आप लोहड़ी पर खुद को गॉर्जियस लुक देने का सोच रही हैं, तो आपके लिए आज हम कुछ यूनिक और आसान सी हेयर स्टाइल लेकर आए हैं। जिनको आप खुद से भी बना सकती हैं।

ब्रेड विद परांदा हेयर स्टाइल

paranda

पंजाबी लोग सलवार-सूट के साथ ब्रेड हेयर स्टाइल और उसमें परांदा लुक को काफी पसंद करते हैं। ऐसे में आप भी यदि इस बार लोहड़ी के मौके पर खुद को पटियाला सूट के साथ पटोला लुक देना चाहती हैं, तो इस तरह से ब्रेड लुक के साथ गोल्डन परांदा ट्राई कर सकती हैं। इस तरह का परांदा आपको बेहद रॉयल लुक देगा। यदि आपके सूट में गोल्डन वर्क है फिर तो यह बेस्ट मैच रहेगा। वरना आप कंट्रास्ट में भी इसे लगा सकती हैं। नई-नवेली दुल्हन इसे क्रिएट कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Hairstyle For Short Hair: शॉर्ट हेयर में भी पा सकती हैं स्टाइलिश लुक, ट्राई करें ये 4 यूनिक हेयर स्टाइल

कर्ल विद हाफ हेयर

half hairstyle

यदि आपके बाल अभिनेत्री की तरह छोटे हैं, तो आप सबसे पहले अपने बालों को कर्ल कर लें। उसके बाद आपको बॉब पिन की मदद से हाफ हेयर लेकर उसको टक करें। अब बालों के पूरे लेयर में या फिर बीच में कोई भी फ्लावर या ब्रॉड हेयर एक्सेसरीज लगा सकती हैं। आपकी आसान सी झटपट बना जाने वाली स्टाइलिश हाफ हेयर स्टाइल बनकर एकदम तैयार है।

यह विडियो भी देखें

स्ट्रेट हेयर विद माथा पट्टी

front hair

यदि आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है, तो स्ट्रेट हेयर या तो खुद कर लें या फिर पार्लर से करवाकर माथा पट्टी लगा लें। यह हेयर स्टाइल काफी सिंपल और स्मार्ट लुक देती है। आपको आजकल बाजारों में कई तरह की माथा पट्टी डिजाइन्स मिल जाएंगे। गोल्डन, पर्ल वर्क, सिल्वर और स्टोन वर्क आप इसे अपने ऑउटफिट के संग का मैच कर सकती हैं।

फिश टेल विद एक्सेसरीज

bread hairstyel

आप लोहड़ी के मौके पर यदि खुद को एकदम ट्रेडिशनल लुक देने का सोच रही हैं, तो इस तरह से फिश तेल बनाकर उसके ऊपर की साइड इस तरह की लेयर वाली हेयर एक्सेसरीज टक कर सकती हैं। इंडियन ऑउटफिट के साथ यह हेयर स्टाइल काफी खूबसूरत लुक देती है। इसको आप आसानी से बना भी सकती हैं। इसको आप सूट-साड़ी या लहंगे किसी के साथ ही क्रिएट कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Hairstyle Look: इस बार स्लीक नहीं, बाउंसी हेयर स्टाइल से बनाएं अपना लुक खास

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram/sara ali khan/aamna sharif/Jacqueliene Fernandez/

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।