बॉलीवुड एक्ट्रेस जो पहनती है वो फैशन में आ जाता है। अगर आप बॉलीवुड एक्ट्रेस के फैशन को फोलो करें तो आप लेटेस्ट ट्रेंड से जरुर जुड़ी रहेंगी। कैटरीना कैफ हो या भी सोनम कपूर जैसी फैशनिस्टा जो भी फैशन शुरु होता है वो सबसे पहले इन हीरोइन्स के पास होता है।
पफ्फड स्लीव्स का फैशन इन दिनों लेटेस्ट ट्रेंड में बना हुआ है। अगर आपने अब तक पफ्फड स्लीव्स नहीं पहना तो आप उसे कैसे स्टाइल कर सकती है ये फैशन टिप्स आप इन बॉलीवुड हीरोइन्स से ले सकती हैं।
साड़ी के साथ पहनें पफ्फड ब्लाउज़
पफ्फड स्लीव्स के ब्लाउज़ ज्यादातर बंगाली लुक कहा जाता है। ऐश्वर्या राय ने फिल्म देवदास में भी कई डिज़ाइन के पफ्फड स्लीव्स ब्लाउज़ पहने थे लेकिन वहीं आप अगर सोनम कपूर को देखें तो उन्होंने प्लेन बॉर्डर वाली साड़ी के साथ पफ्फड ब्लाउज़ पहना है जो उन्हें ट्रेडिशनल बंगाली लुक दे रहा है।
आप भी कैटरीना कैफ की तरह साड़ी या स्कर्ट किसी के साथ भी ऑफ शोल्डर पफ्फड स्लीव्स ब्लाउज़ पहन सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज़ आपके ग्लैमर्स लुक देते हैं। लेकिन जिन लड़कियों के ब्यूटी बोन्स नज़र आते हों यानि नेल लाइन और शोल्डर लाइन बोन्स दिखते हों उन लड़कियों पर इस तरह के ब्लाउज़ कैटरीना कैफ की तरह जरुर जचेंगे।
Read more:साड़ी के साथ ब्लाउज़ पहनने का फैशन हो चुका है पुराना
इन दिनों क्रॉप टॉप के साथ स्कर्ट या पैंट का फैशन काफी पॉपुलर हो रहा है। ऐसे में अगर आप ये चाहती हैं कि आपको डिफ्रेंट लुक मिले तो आप ऑफ शोल्डर पफ्फड स्लीव्स ब्लाउज़ के बारे में भी सोच सकती हैं।
पफ्फड स्लीव्स जैकेट
कैटरीना कैफ की तरह अगर आपके पास एक ऐसी पफ्फड स्लीव्स लैदर जैकेट होगी तो आप भी ऐसी ही स्टाइलिश दिखेंगी। हालांकि आप हल्की सर्दियों में ऐसी जैकेट पहन सकती हैं। लेकिन जब आप इस तरह की जैकेट पहनेंगी तो लोगों का ध्यान आपकी जैकेट पर ज्यादा रहेगा। हो सकता है लोग ये इग्नौर कर दें कि आपने इसके साथ क्या पहना है। इस तरह की जैकेट के साथ आप किसी भी तरह के शर्ट या टीशर्ट या ड्रेस पहन सकती हैं। ये जैकेट आपको मॉर्डन लुक देती है।
Read more:बॉलीवुड एक्ट्रेस जो ट्यूब ब्लाउज़ पहनती हैं वो गिरते क्यों नहीं ?
पफ्फड स्लीव्स फुल और हाफ हर तरह का होता है लेकिन आप अगर और भी स्टाइलिश पफ्फड स्लीव्स शर्ट या ब्लाउज़ पहनना चाहीत हैं तो उसे कैटरीना कैफ की तरह हाफ पफ्पड और नीचे से चूड़ीदार वाली स्लीव्स के साथ पहन सकती हैं।
इस तरह की पफ्फड स्लीव्स हर तरह की लड़की पर अच्छी तो लगती ही है लेकिन ये स्लीव्ट आपको टॉल लुक भी देती है। जिन लड़कियों का वजन कम होता है उन पर पफ्फड स्लीव्स ज्यादा अच्छी लगती हैं। पफ्फड स्लीव्स का इम्पेक्ट आपके चेहरे पर भी आता है। तो आप अगर बार अपने लिए अगर ब्लाउज़ लेने या फिर ब्लाउज़ सिलवाने जा रही हैं तो पफ्फड स्लीव्स भी डिज़ाइन करवा सकती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों