हमलोग जब भी जैकेट्स की बात करते हैं तो विंटर्स की ही याद आती है। लेकिन इस बार थोड़ा ट्विस्ट है। इस बार कुछ नये स्टाइल के कूल समर जैकेट्स भी ट्रेंड कर रहे हैं जिन पर पूरा बॉलीवुड फिदा है। क्योंकि बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस इस तरह के जैकेट्स में दिख रही हैं। हुमा कुरैशी से लेकर कल्कि कोचलिन तक रेड कार्पेट में ग्लैमरस फ्लॉर-लेंथ जैकेट का जलवा बिखेर चुकी हैं।
फ्लॉर-लेंथ जैकेट वैसे तो बॉलीवुड का बहुत पहले का ट्रेंड है जिसे इंडियन फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना से लेकर रोहित बाल तक ने फिर से रिइंटरपरेट किया है। लेकिन फिर भी अगर आपका ध्यान इन समर जैकेट ट्रेंड में नहीं गया है तो एक नजर इन नये तरह के जैकेट्स पर डाल लीजिए।
1स्टनिंग हुमा कुरैशी

अनोली शाह के जैकेट में हुमा कुरैशी काफी स्टनिंग दिख रही हैं। जिस तरह से इस रेड कलर के पूरे आउटफिट को हुमा ने रेड कार्पेट में कैरी किया था वह काबिलेतारीफ था। इस तरह के ड्रेस में कोई भी उनके कर्व्स पर ना तो कमेंट कर सकता है और ना ही उन्हें छुपाने के लिए कह सकता है। वैसे भी हुमा कुरैशी अपनी कर्वी बॉडी के लिए फैन्स द्वारा काफी पसंद की जाती है। ऐसे में रेड रंग की हॉट ड्रेस के साथ हॉट जैकेट उन्हें काफी स्टनिंग लुक दे रही है। जब भी बॉडी फिटिंग गाउन पहनने की बात होती है तो हुमा इस तरह के आउटफिट्स पहनना पसंद करती हैं। अनोली शाह की यह सुंदर हैवी एम्बरॉयडरी की गई ड्रेस इस सीज़न की परफेक्ट ड्रेस है।
2सिंपल और सोबर तमन्ना भाटिया

हाल ही में बाहुबली फेम तमन्ना भाटिया ने रेड कार्पेट के लिए अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किया गया गोल्डेन कलर का फ्लॉर-लेंथ जैकेट कैरी किया है जिसमें वह काफी सोबर लग रही थीं। इस तरह का लुक आप ऑफिस के ईवनिंग इवेंट के लिए कैरी कर सकती हैं। तमन्ना ने अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन की गई जैकेट पहनी है। वैसे भी अगर यह कहें कि अनामिका खन्ना ने बॉलीवुड के कैप और जैकेट का मर्चेंट लिया है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
3ग्रेसफुल सानिया मिर्जा

सानिया मिर्जा अगर कभी स्पोर्ट्स नहीं खेलतीं तो वह देश की फैशन आइकन होती हैं। शादी के बाद तो इनका चार्म और अधिक बढ़ गया है। वैसे तो यह टेनिस परी हैं लेकिन कभी-कभार रेड कार्पेट पर भी यह नजर आ जाती हैं और अपने फैशन सेंस से लोगों के होश उड़ा देती हैं। इनकी खासियत है कि यह हर तरह के कपड़े पहनती हैं। ट्रेडिशनल शरारा से लेकर यह वन पीस तक कैरी कर चुकी हैं। हाल ही में इन्होंने रेड कार्पेट में प्रत्युषा गारीमेला द्वारा डिजाइन की हुई मस्टर्ड रंग की जैकेट पहनकर अपनी अपीयरेंस दी। जिसमें यह काफी ग्रेसफुल लग रही थीं।
4हॉट एंड सेक्सी इलियाना डिक्रूज

अगर आप कुछ अलग तरह के सेक्सी प्रिटेंड फ्लॉर-लेंथ जैकेट की खोज में है तो लेबल अनुश्री द्वारा डिजाइन किया गया जैकेट आपके लिए परफेक्ट रहेगा। इसे कैरी करने का तरीका आप इलियाना डिक्रूज से सीख सकती हैं। वैसे तो जैकेट की लेयरिंग विंटर्स के लिए होती है लेकिन गर्मियों में यह काफी ट्रेंड कर रहे हैं। जिस तरह से इलियाना ने अपने प्रिंटेड जैकेट को सिल्वर ज्वैलरी के साथी कैरी किया है वह काफी काबिलेतारीफ है।
5स्मार्ट कल्कि कोचलिन

कल्कि के स्टाइल केन्वास में जब म्यूट टोन्स, फ्लॉइ सिलूएट और अन्य तरह की सारी चीजें काफी स्टनिंग लगती हैं। अगर आपकी भी यही पसंद है तो आपको यह Tahweave पीस जरूर पसंद आएगा। जिस तरह से ब्लश पिंक के जैकेट को एंकल लेंथ प्लेटेड ड्रेस के साथ कैरी किया है वह इन्हें काफी स्मार्ट लुक दे रहा है। इस तरह का लुक आप ऑफिस जाने के लिए कैरी कर सकती हैं।
तो देर किस बात की है... गर्मी आ गई है और इस जैकेट में से आप कोई भी जैकेट ट्राय कर सकती हैं।