इनमें से किस एक्ट्रेस का ब्लैक गाउन लुक आया आपको ज्यादा पसंद

ब्लैक गाउन को इन सभी एक्ट्रेस ने अलग अंदाज से कैरी किया है। आपको इनमें से किस एक्ट्रेस का स्टाइल सबसे ज्यादा पसंद आया।

 

priyanka urvashi surveen chawla who wore best black gown fashion

हर एक्ट्रेस का अपना एक अलग अंदाज होता है और इसलिए एक ही आउटफिट व स्टाइल को हर एक्ट्रेस अपने अंदाज में कैरी करती है। फिर चाहे बात इंडियन लुक साड़ी की हो या फिर वेस्टर्न वियर गाउन की। एक ही तरह का आउटफिट को पहनने का अंदाज हर एक्ट्रेस का काफी अलग होता है। आज हम आपको ब्लैक गाउन के अलग-अलग एक्ट्रेस के लुक्स के बारे में बता रहे हैं। यहां हर अदाकारा का अंदाज दूसरे से जुदा है।

ब्लैक कलर एक बेहद वर्सेटाइल कलर माना जाता है। इसकी खासियत यह है कि यह कलर किसी भी बॉडी टाइप की महिला पर अच्छा लगता है। इतना ही नहीं, इस कलर को आप कई तरह से कैरी कर सकती हैं। अगर आप भी पार्टी में ब्लैक कलर पहनने का मन बना रही हैं तो ब्लैक गाउन पहनना अच्छा आईडिया हो सकता है। लेकिन अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप किस तरह का गाउन कैरी करें तो आप बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इतना ही नहीं, आप साथ ही कमेंट करके यह भी बताएं कि आपको इनमें से किस एक्ट्रेस का लुक सबसे अच्छा लगा-

इसे भी पढ़ें:तापसी पन्नू के ये 6 ब्लाउज डिजाइन हैं बेहद दिलकश

सुरवीन चावला

priyanka urvashi surveen chawla who wore best black gown INSIDE

सुरवीन चावला ने ब्लैक गाउन को बेहद ही एलीगेंस व ग्रेसफुली तरीके से कैरी किया है। इस लुक में सुरवीन ने tanieyakhanuja ब्रांड का ब्लैक गाउन पहना है। इस फिश कट गाउन के स्लीव्स को ऑफ शोल्डर लुक दिया है। इतना ही नहीं, सुरवीन चावला के इस गाउन का स्लीव्स पफ लुक होने के कारण काफी अच्छा लग रहा है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सुरवीन ने khannajewellerskj का चोकर और ईयररिंग व anmoljewellers ब्रांड के रिंग्स पहने है।

फातिमा शेख

priyanka urvashi surveen chawla who wore best black gown INSIDE

दबंग गर्ल फातिमा शेख ने ब्लैक गाउन को सिंपल लेकिन ब्यूटीफुली तरीके से टीमअप किया है। इस लुक में फातिमा ने ब्लैक गाउन कैरी किया है, जिसे ऑफ शोल्डर लुक दिया गया है। वहीं गाउन को स्टाइलिश दिखाने के लिए थाई स्लिट लुक दिया है और साइड में बो लुक है। इस लुक में फातिमा ने मेकअप को नेचुरल रखा है और हेयर्स को ओपन लाइट वेव्स लुक दिया है।

उर्वशी रौतेला

priyanka urvashi surveen chawla who wore best black gown INSIDE

उर्वशी रौतेला ने ब्लैक गाउन को बेहद ही बोल्ड अंदाज में पहना है। इस लुक में albinadylaofficial ब्रांड का ब्लैक गाउन पहना है। जिसे ट्यूब स्टाइल लुक दिया है। उर्वशी के ब्लैक गाउन को वन साइड ओपन रखा गया है और दूसरी तरफ से इसे लॉन्ग रखा गया है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उर्वशी ने anmoljewellers x @darshanaasanjanaajewellers x @danarebecca x @vblitzcommunications x @lmsthebrand ब्रांड की एसेसरीज और louboutinworld ब्रांड की हील्स टीमअप की है। मेकअप को उर्वशी ने लाइट रखा है और हेयर्स में बन लुक बनाया है।

इसे भी पढ़ें:इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट को बेहद ब्यूटीफुली कैरी करती हैं सोहा अली खान

प्रियंका चोपड़ा

priyanka urvashi surveen chawla who wore best black gown INSIDE

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा एक बार नहीं बल्कि कई बार ब्लैक गाउन लुक में नजर आ चुकी हैं। यहां तक कि आस्कर्स में भी उन्होंने ब्लैक गाउन पहना था। वैसे अगर आप प्रियंका चोपडा के लुक को कैरी करना चाहती हैं तो उनका यह ब्लैक गाउन लुक आप ट्राई कर सकती हैं। इस लुक में प्रियंका ने jonathansimkhai ब्रांड का प्रिंटेड ब्लैक गाउन पहना है। इन गाउन की नेकलाइन को डीप रखा है और नेक पर बो लुक है। वहीं थाई स्लिट लुक गाउन को ट्रेंडी बना रहा है। साथ ही गाउन में बिग बेल्ट को भी शामिल किया गया है। मेकअप को प्रियंका ने काफी सटल रखा है और हेयर्स में बन लुक बनाया है। आप भी इन सभी अदाकाराओं के लुक को देखकर जरूर बताएं कि आपको कौन सा लुक अच्छा लगा।

Image Credit: Instagram,surveenchawla,fatimasanashaikh,priyankachopra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP