साड़ी के बाद सूट कई सारे खास मौकों पर स्टाइल करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। लेकिन, सूट में न्यू और स्टाइलिश टच देने का काम सलवार करता है। वहीं इन दिनों प्लाजो काफी ट्रेंड में है और सूट के साथ महिलाएं इन्हें स्टाइल करना पसंद करती हैं। वहीं, अगर आप सूट में परफेक्ट एथनिक लुक चाहती हैं तो आप इस तरह के प्लाजो सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के प्लाजो में आपका लुक खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आएगा।
थ्रेड वर्क प्लाजो
न्यू लुक पाने के लिए आप सूट के साथ इस तरह का प्लाजो स्टाइल कर सकती हैं। इस प्लाजो में थ्रेड वर्क किया हुआ है साथ ही, इसमें नीचे की साइड से डोरी लगाकर डिजाइन बनाया गया है। इस तरह का प्लाजो आपके लुक स्टाइलिश बनाए रखने का काम करेगा और इसे आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ ही, दर्जी की मदद से भी आप इसे सिल्वा सकती हैं। इस तरह का प्लाजो आपको 500 से 600 रुपये की कीमत में मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें-Summer Fashion Tips: प्लाजो संग स्टाइल करें ऐसे लांग कुर्ती स्टाइल श्रग, लुक दिखेगा सबसे जुदा
गोल्डन वर्क प्लाजो
अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह का गोल्डन वर्क प्लाजो स्टाइल कर सकती हैं। इस प्लाजो में नीचे की तरफ से गोल्डन प्रिंट करके डिजाइन बनाया गया है साथ ही, ये प्लेन और सिंपल है। इस तरह प्लाजो को आप डार्क कलर के सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस प्लाजो को आप कई सारे कलर आप्शन के साथ 600 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।
कट वर्क प्लाजो
स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह का कट वर्क प्लाजो स्टाइल कर सकती हैं। इस प्लाजो में कट वर्क किया हुआ है साथ ही, नीच की तरह से राउंड डिजाइन बनाया गया है। इस तरह का कट वर्क प्लाजो न्यू लुक पाने लिए सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं और ये कट वर्क प्लाजो आपको अपने सूट के कलर के अनुसार, आसानी से मिल जाएगा। इस तरह का प्लाजो आप 500 से 700 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।
प्रिंटेड प्लाजो
अगर आप कुछ न्यू डिजाइन में पहनने का सोच रही हैं तो आप इस तरह के प्रिंटेड प्लाजो भी स्टाइल कर सकती हैं। इस प्लाजो में डॉट और प्लाजो के एंडिंग पोशन पर भी खूबसूरत डिजाइन बनाया गया है। इस तरह का प्लाजो आप 600 से 700 रुपए में कई साए डिजाइन ऑप्शन के साथ खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-ऑफिस में है होली का फंक्शन, तो ट्राई करें यह लाइट कलर के कुर्ता प्लाजो सेट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-kreeva, myntra, nykaa fashion, meesho, instagram/nd fashion point
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों