herzindagi
image

Summer Fashion Tips: प्लाजो संग स्टाइल करें ऐसे लांग कुर्ती स्टाइल श्रग, लुक दिखेगा सबसे जुदा

Long Kurti style shrugs: यदि आप नार्मल श्रग पहनकर बोर हो चुकी हैं तो आप उनमें थोड़ा-सा ट्विस्ट देकर उनको स्टाइलिश बना सकती हैं। आज हम आपको कुर्ती स्टाइल श्रग दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप प्लाजो के संग पेयर अप कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-03-25, 19:23 IST

Summer Fashion Tips: हर वर्किंग वीमेन के साथ सुबह उठकर अपना ऑउटफिट चयन को लेकर सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है। आखिर हर दिन ऐसा क्या पहना जाए जिससे लुक स्मार्ट दिखने के साथ कंफर्टेबल भी रहे। गर्मियों में इस बात का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। हर दिन एक ही तरह से एथनिक और वेस्टर्न अटायर पहनकर हम बोर हो जाते हैं। ऐसे में हम उन्हीं में कुछ एक्सपेरिमेंट करके अपना लुक अट्रैक्टिव बनाने का सोचते हैं।

यदि आप भी वर्किंग वीमेन हैं और गर्मियों के मौसम में अपने एथनिक लुक में फ्यूजन टच देना चाहती हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में ड्रेसिंग सेंस का आइडिया देने जा रहे हैं। जिसको पहनकर आपका लुक ऑफिस सबसे जुदा नजर आएगा। हम बात कर रहे हैं कुर्ती स्टाइल लांग श्रग की जिसको हम अक्सर क्रॉप टॉप या लॉन्ग कुर्ती और टॉप के संग स्टाइल करते हैं। श्रग सिंपल लुक में भी जान डाल देता है। यदि आप भी कुछ डिफरेंट ट्राई करने का सोच रही हैं तो नीचे आर्टिकल में दिखाए जा रहे इन डिफरेंट कुर्ती स्टाइल श्रग लुक्स से आइडिया लेकर अपने लुक में मॉडर्न टच दे सकती हैं। आइए देखें कुछ ट्रेंडी श्रग डिजाइन्स।

फ्रंट कट श्रग

front cut shrug

आप इस तरह के फ्रंट कट कुर्ती स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। ऐसे श्रग पहनने के बाद काफी स्मार्ट लुक देते हैं। इनको आप किसी भी मौके पहनकर खुद को गॉर्जियस बना सकती हैं। यह ईजी टू कैरी रहती हैं। इनको आप प्लाजो के साथ पहनकर खुद को सबसे डिफरेंट लुक दे सकती हैं। गर्मियों में यह कंफर्ट के साथ ग्लैमरस लुक देती हैं। इनके संग आप हूप्स इयररिंग और बालों को ओपन करके अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: वेडिंग फंक्शन में पाना चाहती हैं परफेक्ट ग्लैमरस लुक तो स्टाइल करें ये श्रग वाले लहंगे

यह विडियो भी देखें

डोरी स्टाइल श्रग

front open shrug

अगर आप ऑफिस में खुद को एलिगेंट लुक देने का सोच रही हैं तो आप प्लाजो के संग क्रॉप टॉप के संग ऐसा चुनरी प्रिंट डोरी वाला श्रग पहन सकती हैं। ऐसी कुर्तियां आप किसी भी कंट्रास्ट कलर के प्लाजो के संग पेयर अप कर सकती हैं। ऑफिस में समर सीजन के लिए यह बेस्ट लुक है। यह आपको आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन तरह-तरह के डिजाइन में खरीद सकती हैं। इनके संग आप ऑक्सीडाइज झुमकी, फ्रेंच ब्रेड हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

हैवी घेर श्रग

long shrug

आजकल इस तरह के फ्लोरल प्रिंट हैवी घेर श्रग काफी ट्रेंड में हैं। इनको आप प्लाजो और क्रॉप टॉप के संग पेयर आप करके ऑफिस में या किसी छोटे फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं। इनके साथ आप स्टड इयररिंग्स कैरी करें। पौनी हेयर स्टाइल और न्यूड मेकअप आपको ग्लैम लुक देगा। इनके संग आप हील्स कैरी करें। यह आपको ऑनलाइन 400 से 600 की कीमत में मिल जाएंगी।

ये भी पढ़ें: दुपट्टे से डिजाइनर श्रग कैसे तैयार करें? जानें स्टेप बाय स्टेप

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: myntra/ajio/Ishin/HELLO DESIGN/FTDIVA/BAESD/Sangria/FASHION DREAM

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।