herzindagi
 banarasi saree designs

Ahoi Ashtami Saree Designs : अहोई अष्टमी पर दिखना चाहती हैं बला की खूबसूरत तो वियर करें ये बनारसी साड़ी

Ahohi Asatami Saree Designs :बनारसी साड़ी परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है उअर इस तरह की साड़ी में आपका लुक रॉयल भी नजर आता है।
Editorial
Updated:- 2024-10-22, 11:20 IST

Ahohi Asatami Saree Designs : अहोई अष्टमी का त्योहार आने वाला है और इस खास मौके कई महिलाएं अपनी संतान की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। वहीं इस मौके पर महिलाएं साड़ी भी वियर करती हैं और अगर आप भी इस खास मौके पर साड़ी वियर करने का सोच रही हैं तो आप बनारसी साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ न्यू डिजाइंस वाली बनारसी साड़ी दिखा रहे हैं जो अहोई अष्टमी पर ब्यूटीफुल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

बनारसी सिल्क साड़ी

banarasi silk saree (2)

यह बनारसी सिल्क साड़ी आप अहोई अष्टमी पर स्टाइल कर सकती हैं। यह साड़ी सिल्क फैब्रिक में है और लाइट कलर में है। इस तरह की साड़ी में जहां आप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा। इस साड़ी को आप 1,500 से 3,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं और इस साड़ी को आप स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

इस साड़ी के साथ आप ज्वेलरी में चोकर या पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी का चुनाव कर सकती हैं।

banarasi saree (3)

इस तरह की साड़ी भी आप न्यू लुक पाने के लिए अहोई अष्टमी पर स्टाइल कर सकती हैं।

फ्लोरल बनारसी साड़ी

floral banarasi saree

फ्लोरल पैटर्न के आउटफिट इन दिनों काफी फैशन में है और न्यू लुक पाने के लिए इस तरह के आउटफिट बेस्ट ऑप्शन हैं। वहीं अगर आप भी फ्लोरल पैटर्न में साड़ी वियर करना चाहती हैं तो आप इस फ्लोरल बनारसी साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। यह बनारसी साड़ी फ्लोरल पैटर्न में है और इसमें बेहद ही खूबसूरत जरी और वोवन डिजाइन बनाया गया है। इस तरह की साड़ी को आप 2,000 से 4,000 रुपये की कीमत में ले सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इस साड़ी को आप हॉल्टर नेक डिजाइन वाले ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं साथ ही ज्वेलरी में आप झुमके स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Ahoi Ashtami 2024 leheriya Saree: अहोई अष्‍टमी पर पहनेंगी लेहरिया साड़ी की ये डिजाइंस , तो कोई नहीं लगा पाएगा आपकी उम्र का अंदाजा

वोवन डिजाइन बनारसी साड़ी

woven designs banarasi saree

इस तरह की वोवन डिजाइन बनारसी साड़ी भी आप अहोई अष्टमी पर स्टाइल कर सकती हैं। इस साड़ी में बेहद ही खूबसूरत वोवन डिजाइन बनाया हुआ है और इस साड़ी को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 3,000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकती हैं।

इस साड़ी को बेकलेस या फिर हॉल्टर नेक डिजाइन वाले ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

banarasi saree (2)

वोवन डिजाइन में आप इस तरह की साड़ी का भी चुनाव कर सकती हैं और ब्यूटीफुल लुक पाने के लिए ये साड़ी बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: Ahoi Ashtami 2024 Saree Designs: अहोई अष्टमी के दिन पहनें ये लाइट वेट फ्लोरल साड़ियां, कम वजन में मिलेगा हैवी लुक

अगर आपको ये साड़ी के डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image credit- 

indianlinensaree, myntra/Saree mall,Sangria,taneira,Mitera

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।