साड़ी पहनना हम सभी पसंद करते हैं और इसके लिए हम लेटेस्ट डिजाइंस को ही चुनते हैं। एवरग्रीन फैशन और डिजाइन की बात करें तो फ्लोरल पैटर्न को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। फ्लोरल में आपको कई तरह के वर्क और कारीगरी देखने को मिल जाएगी।
अहोई अष्टमी आने वाली है और इस मौके पर मां अपनी संतान के लिए उपवास रखती हैं और तैयार होकर पूजा-पाठ भी करती हैं। तो आइये देखते हैं फ्लोरल डिजाइन की खूबसूरत साड़ी डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन साड़ी लुक्स में जान डालने के आसान टिप्स-
सिल्क फ्लोरल साड़ी डिजाइन (Silk Saree Design)
रॉयल और फ्लोरल लुक स्टाइल करना चाहती हैं तो इसके लिए आप बनरसी सिल्क डिजाइन की मल्टी शेड साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ में आप टेम्पल ज्वेलरी को पहन सकती हैं। इसके अलावा आप चाहें तो गोल्ड की खूबसूरत इयररिंग्स को कानों में पहन सकती हैं। देखने में इस तरह का लुक काफी रॉयल और एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहता है।
ऑर्गेंजा फ्लोरल साड़ी डिजाइन (Organza Saree Design)
सिंपल और एलिगेंट लुक की बात करें तो इसके लिए आप सिल्क और कॉटन मिक्स ऑर्गेंजा डिजाइन की साड़ी देखने को मिल सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ में आप स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन को पहन सकती हैं। कलर फुल डिजाइन की फ्लोरल ज्वेलरी के साथ लुक को कम्प्लीट करें। वहीं बालों को मेसी ओपन लुक दें।
साटन फ्लोरल साड़ी डिजाइन (Satin Saree Design)
साटन फैब्रिक देखने में काफी फैंसी और शाइनी लुक देने का काम करता है। इसमें आपको प्रिंट में कई तरह की फूल-पत्ती वर्क की साड़ियां देखने को मिल जाएंगी। अहोई अष्टमी के मौके पस इस तरह की साड़ियां आपके लुक को एलिगेंट बनाने का काम करेंगी। लुक को पूरा करने के लिए पर्ल डिजाइन की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Lace Work Saree Designs: साड़ी में पाना है एलिगेंट लुक तो पहनें लेस वर्क साड़ी, देखें डिजाइंस
अगर आपको ये स्टाइलिश साड़ी डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: myntra/KALKI Fashion, Anouk, zaribanaras, ethnicelement
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों