Ahoi Ashtami 2024 leheriya Saree: अहोई अष्‍टमी पर पहनेंगी लेहरिया साड़ी की ये डिजाइंस , तो कोई नहीं लगा पाएगा आपकी उम्र का अंदाजा

Ahoi Ashtami 2024 पर लेहरिया साड़ी पहनें और अपने आकर्षण से सबको मंत्रमुग्ध कर दें! यह खास अवसर आपकी खूबसूरती को और निखारेगा, कोई भी आपकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा पाएगा।
ahoi ashtami saree

अहोई अष्‍टमी, महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है। वैसे तो इस दिन माताएं अपने बच्‍चों की लंबी आयु और सफल जीवन के लिए व्रत रखती हैं, मगर इस दिन भी साजो-श्रृंगार महिलाएं वैसा ही करती हैं, जैसे वे करवाचौथ और तीज पर करती हैं। ऐसे में बाजार में अहोई अष्‍टमी के लिए आपको बहुत सारा स्‍टफ मिल जाएगा, जो आपको फेस्टिव अंदाज देने में मददगार हो सकता है। बात अगर सिंपल सोबर साड़ी की है, जो लाइट वेट होने के साथ ही आपको बहुत अच्‍छा लुक दे सके। आज हम लाइटवेट और खूबसूरत लेहरिया साड़ी के कुछ विकल्‍प दिखाएंगे, जो आप अहोई अष्‍टमी पर रीक्रिएट कर सकती हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि आपकी उम्र कितनी भी हो जाए आप लेहरिया साड़ी पहनकर हमेशा ही जवां-जवां नजर आएंगी।

1. रफल लेहरिया साड़ी डिजाइन

Pleated blouse with a ruffle sar

साड़ी में रफल अंदाज काफी समय से लोकप्रिय हो रहा है। आपने साडि़यों के विभिन्‍न पैटर्न में रफल स्‍टाइल देखी होगी। लेहरिया साड़ी में भी आपको रफल अंदाज वाली साड़ी बाजार में मिल जाएंगी। इस तरह की साड़ी को आप डिजाइनर ब्‍लाउ या फिर क्रॉप टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं। इससे आपको ट्रेंडी और स्‍टाइलिश लुक मिल जाएगा। अगर आप अपने साड़ी लुक को और भी बेहतर बनाना चाहती हैं, तो आप इसके साथ स्‍टड्स, ब्रॉड लुक वाले ईयररिंग्‍स और झुमकियां भी पहन सकती हैं।

2. गोटा वर्क लेहरिया साड़ी डिजाइन

Mothara-leheriya-hand-work-saree

गोटा वर्क एक पारंपरिक कढ़ाई है, जो किसी भी कपड़े पर कर दी जाए, तो उसमें एथनिक लुक आ जाता है। खासतौर पर यह कढ़ाई लेहरिया वर्क वाली साड़ी पर बहुत अच्‍छी लगती है। इससे आपकी साड़ी लाइटवेट होते हुए भी हेवी और डिजाइनर नजर आती है। अगर आप भी इस तरह की साड़ी खरीद रही हैं, तो इसे आप सिंपल ब्‍लाउज के साथ कैरी करें। ऐसा इसलिए क्‍योंकि साड़ी पर हैवी वर्क तब ही उभर कर नजर आएगा, जब आप उसके साथ सिंपल-सोबर ब्‍लाउज पहनेंगी।

3. सिंपल लेहरिया साड़ी विद डिजाइन ब्लाउज

designer-leheriya-saree-

यदि आप सिंपल, मगर स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो डिजाइनर या प्रिंटेड ब्‍लाउज के साथ सिंपल लेहरिया साड़ी एक बेहतरीन विकल्प है। इस तरह के साड़ी लुक के साथ एक हैवी चोकर कैरी करके आप आपने लुक को पुरा कर सकती हैं। यह संयोजन आपको एक क्लासी और एलीगेंट लुक देगा। ऐसे में आप कम्फर्टेबल भी रहेंगी और स्टाइलिश भी दिखेंगी। पूजा करने में भी आपको आसानी होगी।

इसे जरूर पढ़ें-मिनट में रेडी होने के लिए Readymade Saree With Blouse रहेंगी सबसे बेस्ट, मिलेगा एलीगेंट लुक

4. मल्टीकलर लेहरिया साड़ी डिजाइन

ladies on ahoi ashtami

मल्टीकलर लेहरिया साड़ी एक ट्रेंडिंग विकल्प है। यह साड़ी विभिन्न रंगों के लेहरियों से बनी होती है, जो इसे देखने में बहुत आकर्षक बनाती है। इसे पहनकर आप अपने व्यक्तित्व को और भी उजागर कर सकती हैं। यह डिज़ाइन विशेषकर युवा पीढ़ी के बीच लोकप्रिय है।

5. डिजाइनर बॉर्डर वाली लेहरिया साड़ी डिजाइन

bandhani-and-laheriya-saree-

डिजाइनर बॉर्डर वाली लेहरिया साड़ी भी आपको बाजार में अच्‍छी वेराइटी में नजर आ जाएंगी। अहोई अष्‍टमी पर इन्‍हें कैरी करना एक और शानदार विकल्प हो सकता है। इसके बॉर्डर पर आपको खास डिजाइन या कढ़ाई देखने को मिल जाएगी, जो साड़ी को विशेष बनाती है। इस साड़ी को पहनकर आप किसी भी समारोह में आकर्षण का मुख्य केंद्र बन सकती हैं।

अहोई अष्‍टमी एक खास अवसर है और इस दिन लेहरिया साड़ी पहनकर आप न केवल एक खूबसूरत लुक प्राप्त करेंगी, बल्कि अपनी पारंपरिकता को भी बनाए रखेंगी। ऊपर दिखाएं गए विभिन्न डिजाइंस और विकल्पों को देखें और अपने लिए एक अच्‍छा सा साड़ी लुक चुनें। इस दिन अपनी खूबसूरती को दिखाने के लिए अपने अंदाज में कुछ नया और खास करें, ताकि सब आपकी खूबसूरती के दीवाने हो जाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image source-mirraw

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP