herzindagi
Kundan Pearl Choker

Pearl Necklace Designs: रेड ऑउटफिट संग कैरी करें ऐसे पर्ल वर्क नेकलेस, लुक दिखेगा रॉयल

हर ऑउटफिट के संग परफेक्ट ज्वेलरी पहनने पर ही लुक अट्रैक्टिव नजर आता है। ऐसे में आज हम आपको रेड ऑउटफिट संग कैसे नेकलेस पेयर करें इसके टिप्स देने जा रहे हैं। जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Updated:- 2025-05-14, 20:22 IST

किसी भी ऑउटफिट को अट्रैक्टिव बनाने के लिए उसके साथ ज्वेलरी पहनना बेहद जरूरी होता है। यदि अपने परफेक्ट ज्वेलरी कैरी नहीं की है तो आपका लुक अधूरा सा दिखने लगता है। ऐसे में ऑउटफिट के साथ ज्वेलरी स्टाइलिंग टिप्स के बारे में भी पता होना चाहिए। आजकल लोग जिस तरह कंट्रास्ट कलर के ऑउटफिट पहन रहे हैं। ठीक उसी तरह ज्वेलरी में भी यही स्टाइल कॉपी हो रहा है। आज लोग ऑउटफिट के मैचिंग की नहीं बल्कि कंट्रास्ट एक्सेसरीज को पेयर अप करते नजर आते हैं। इसके अलावा कुछ एक्ससेरीज ऐसी भी होती हैं तो हर फैब्रिक और कलर के अटायर संग कैरी की जा सकती हैं।

आज हम आपको ऐसी ही एक ज्वेलरी के डिजाइन्स दिखाने जा रहे हैं। जिसको आप हर तरह की ड्रेसेस के संग स्टाइल कर सकती हैं। हम बात कर रहे हैं प्यार का रंग यानि लाल। जी हां आज हम आपको इस आर्टिकल में रेड कलर के ऑउटफिट संग पर्ल नेकपीस के यूनिक नेकलेस डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप आइडिया लेकर अपना लुक फैबुलस बना सकती हैं। यह नेकलेस आपको हर मौके पर परफेक्ट लुक देंगे। इन पर्ल नेकलेस को आप सूट से लेकर साड़ी और लहंगे सबके संग पहन सकती हैं। आइए देखें लेटेस्ट डिजाइन।

कुंदन पर्ल वर्क नेकलेस

multi layer necklace

इस तरह के कुंदन पर्ल चोकर नेकलेस काफी रॉयल लुक देते हैं। एक्ट्रेस ने रेड कलर के सूट संग इसे पेयर किया है। साथ में मैचिंग झुमकी उनके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रही हैं। आप भी उनके इस नेकलेस से आइडिया लेकर इसे डे और नाइट दोनों तरह के फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं। ऑनलाइन यह आपको 500 से 1000 रुपये की कीमत में आसानी से मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें: रॉयल वेडिंग लुक के लिए लहंगे के साथ पेयर करें ये खूबसूरत चोकर नेकलेस

यह विडियो भी देखें

मल्टी लेयर नेकलेस

multi layer necklace

यदि आपको रेड ऑउटफिट के संग कुछ भी ज्वेलरी समझ नहीं आए तो ऐसा मल्टी लेयर नेकपीस आपके लुक को क्लासी टच देगा। ऐसे नेकलेस कैजुएल और एथनिक हर ऑउटफिट के संग बेस्ट लुक देते हैं। वहीं रेड अटायर के संग तो यह बेहतरीन नजर आएगा। इसके साथ आप मैचिंग इयररिंग्स भी पहन सकती हैं। यह ड्रेसेस के अलावा साड़ी के संग बेहद स्मार्ट लगते हैं। यह आपको 300 से 800 की कीमत में आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाएंगे।

पर्ल वर्क स्टोन चोकर

stone necklace

यदि आपको अपनी रेड साड़ी और लहंगे लुक को अट्रैक्टिव बनाना है तो आप ऐसे स्टोन वाले नेकलेस का चुनाव करें। यह आपके लुक को ग्रेसफुल बना देंगे। इनके संग मैचिंग इयररिंग्स भी आते हैं। इन्हें आप किसी भी लोकल मार्केट या ऑनलाइन 250 से 500 रुपये के बीच खरीद सकती हैं। इनका लुक पहनने के बाद काफी ब्यूटीफुल लगता है।

ये भी पढ़ें: Long Necklace Designs: महारानी जैसी लगना है खूबसूरत, तो स्टाइल करें लॉन्ग नेकलेस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Myntra/instagram/gopivaiddesigns/Rubans/Shining Diva

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।