herzindagi
image

रॉयल वेडिंग लुक के लिए लहंगे के साथ पेयर करें ये खूबसूरत चोकर नेकलेस

अगर आप लहंगे में रॉयल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह के चोकर अपने आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं और इस नेकलेस को स्टाइल करने के बाद आप खूबसूरत भी नजर आएंगी।
Editorial
Updated:- 2025-03-03, 19:32 IST

हर महिला चाहती हैं कि शादी में जब वो लहंगा पहने तो वो खूबसूरत नजर आए और इसके लिए वो बेस्ट लहंगे का चुनाव करती हैं। इसी के साथ लहंगे के साथ ज्वेलरी भी बेस्ट होनी चाहिए ताकि आपका लुक रॉयल नजर आए। वहीं अगर आप रॉयल वेडिंग लुक चाहती हैं तो आप ये खूबसूरत चोकर नेकलेस का चुनाव कर सकती हैं। हम आपको कुछ खूबसूरत डिजाइंस वाले चोकर नेकलेस दिखा रहे हैं जो लहंगे रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

लोटस लेस चोकर नेकलेस

choker designs (7)

लहंगे के साथ रॉयल लुक पाने के लिए आप इस तरह का लोटस लेस चोकर नेकलेस का चुनाव कर सकती हैं। इस चोकर में बेहद ही खूबसूरत लोटस साथ ही, मोती का वर्क किया हुआ है। इस तरह का चोकर आपके लुक रॉयल टच देने का काम करेगा और इसे आप 300 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस तरह का चोकर नेकलेस आप व्हाइट या ब्लैक कलर के लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- कॉलर टॉप के साथ स्टाइल करें चोकर नेकलेस सेट, देखें डिजाइंस

पर्ल वर्क चोकर नेकलेस

choker designs (8)

अगर आप सिंपल चोकर नेकलेस में पहनना चाहती हैं तो आप इस तरह के पर्ल वर्क चोकर नेकलेस का चुनाव कर सकती हैं। इस पर्ल वर्क चोकर नेकलेस में पर्ल वर्क साथ ही चीते मोती लगे हैं और इसमें आपका लुक बेहद ही सिंपल और रॉयल नजर आएगा। यह चोकर आप कई सारे डिजाइन ऑप्शन के साथ 200 से 300 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस चोकर को आप डार्क कलर के लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

स्टोन वर्क नेकलेस

choker designs (9)

अगर आप स्टोन वर्क कुछ पहनना चाहती हैं तो आप इस तरह के स्टोन वर्क नेकलेस का चुनाव कर सकती हैं। इस चोकर में बेहद ही खूबसूरत स्टोन साथ ही, मोती का वर्क किया हुआ है और इसे आप सिंपल और डार्क कलर के लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इस चोकर को आप 300 से 500 रुपये की कीमत में कई सारे डिजाइन ऑप्शन के साथ खरीद सकती हैं।

choker designs (10)

मिरर वर्क में आप इस तरह के चोकर भी स्टाइल कर सकती है और इस चोकर में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें- Layer Necklace Set Designs: सूट के साथ स्टाइल करें ये लेयर नेकलेस सेट, देखें डिजाइंस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: nykaa, ajio, mirraw, zariin, unniyarcha, amama, ajnaajewels

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।