herzindagi
party wear suit fashion

Fancy Suit Designs: परफेक्ट पार्टी लुक देने में मदद करेंगे सलवार-सूट के ये फैंसी डिजाइंस

सलवार-सूट को स्टाइल करते समय आपको बॉडी टाइप के अनुसार ही स्टाइलिंग करनी चाहिए। इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को ध्यान में रखें।
Editorial
Updated:- 2024-04-14, 10:16 IST

सिंपल सलवार-सूट तो हम सभी पहनते हैं। ज्यादातर सिंपल सलवार-सूट हम रोजाना के लिए पहनते हैं, लेकिन किसी ओकेजन के लिए तैयार होना हो तो सिंपल सलवार-सूट की जगह फैंसी डिजाइन का डिजाइन चुनना पसंद करते हैं।

फैशन का दौर तेजी से बदल रहा है और कुछ नया मार्केट में लेकर आ रहा है। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं फैंसी लुक देने वाले सलवार-सूट के कुछ खास डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स-

प्लेन सूट लुक डिजाइन 

floor length salwar suit

प्लेन कपड़े पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह के फ्लोर लेंथ प्रिंटेड डिजाइन के सूट कस्टमाइज करवाकर पहन सकती हैं। इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर हर्षिता सिंघवी ने डिजाइन किया है। इस तरह के सूट आपको फैब्रिक खरीदकर खुद से सिलवाने पड़ेंगे ताकि आपको मनचाही फिटिंग मिल पाए।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ में आप सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल करें।

  इसे भी पढ़ें: Suit Fashion: इंद्रधनुष के रंगों वाले इन सलवार-सूट में आप दिखेंगी स्टाइलिश, देखें डिजाइंस और करें स्टाइल

फ्रॉक स्टाइल सूट डिजाइन 

frock style suit

एक समय पहले 3डी स्टाइल सूट को काफी पसंद किया जाने लगा था। अब एकबार फिर से यह डिजाइन फैशन ट्रेंड में वापिस आते नजर आ रहे हैं। इस खूबसूरत ब्राइट कलर सूट को डिजाइनर हीना कोचर ने डिजाइन किया है। इसमें आपको रेडीमेड में लगभग 3,000 रुपये तक में मिल जाएंगे।

HZ Tip: इस तरह के लुक में आप दुपट्टे के लिए हैवी से हैवी 

 इसे भी पढ़ें: Long Suit: टिक जाएंगी आप पर सबकी निगाहें जब पहनेंगी फ्लोर लेंथ वाले कलीदार सलवार-सूट, देखें डिजाइंस

यह विडियो भी देखें

प्लाजो सूट डिजाइन 

palazo style suit

आजकल लॉन्ग कुर्ती स्टाइल सूट के साथ में स्ट्रैट प्लाजो को काफी पसंद किया जाने लगा है। फबियाना डिजाइनर ने इस खूबसूरत सूट को डिजाइन किया है। इस तरह के सूट आपको मार्केट में रेडीमेड भी 2,500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। 

HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ में आप कानों में हैवी इयररिंग्स को स्टाइल करें।

 

 

अगर आपको सलवार-सूट के ये फैंसी डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।