herzindagi
floor length kalidar salwar suit

Long Suit: टिक जाएंगी आप पर सबकी निगाहें जब पहनेंगी फ्लोर लेंथ वाले कलीदार सलवार-सूट, देखें डिजाइंस

Suit Styling Tips: सलवार-सूट को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप स्टाइलिंग को बॉडी टाइप के अनुसार ही करें। 
Editorial
Updated:- 2024-04-10, 14:23 IST

स्टाइलिश दिखने के लिए हम आए दिन वार्डरोब में कई तरह के बदलाव करते हैं। सलवार-सूट तो हम सभी पहनते हैं, लेकिन इस बोरिंग डिजाइन को लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से कस्टमाइज करना हम सभी को पसंद होता है।

आजकल की बात करें तो फ्लोर लेंथ में कलीदार सलवार-सूट को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। तो आइये देखते हैं फ्लोर लेंथ कलीदार सलवार-सूट के कुछ स्टाइलिश डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के कुछ खास टिप्स-

स्लीवलेस डिजाइन सूट 

sleeveless suit design

स्लीवलेस में आप नेकलाइन पर मिरर वर्क या गोटा-पट्टी वर्क वाले सूट को पहन सकती हैं। इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर प्रियल प्रकाश हाउस ऑफ़ डिजाइन ने डिजाइन किया है। इस तरह का कलीदार सूट आपको रेडीमेड भी लगभग 1,800 रुपये में मिल जाएगा।

HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ में आप नेट के दुपट्टे को स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें: Kalidaar Salwar Suit Designs: कलीदार सलवार-सूट के ये डिजाइंस हैं नए, देखें तस्वीरें

नूडल स्ट्रैप डिजाइन सूट 

noodle strap design

बोरिंग प्लेन सूट को मॉडर्न वाइब देना चाहती हैं तो इस तरह से डबल नूडल डोरी स्ट्रैप डिजाइन सूट को पहन सकती हैं। इस स्टाइलिश नेट दुपट्टे वाले सूट को डिजाइनर बसी गाबा ने डिजाइन किया है। इस तरह का सूट आप फैब्रिक खरीदकर खुद भी सिलवा सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ में आप बोहो ज्वेलरी को स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें: Suit Designs: देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं फुल घेरे वाले ये सूट डिजाइंस

यह विडियो भी देखें

कढ़ाई वर्क डिजाइन सूट 

embroidery work suit

वैसे तो कई तरह की कढ़ाई वर्क डिजाइन आपको देखने को मिलेंगे। सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए नेकलाइन पर इस तरह की कढ़ाई काफी पसंद की जाती है। इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर भूमिका ग्रोवर ने डिजाइन किया है। इस तरह के सूट आपको मार्केट में लगभग 1,500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

HZ Tip: इस सूट के साथ आप हैवी इयररिंग्स को स्टाइल करें।

 

अगर आपको फ्लोर लेंथ वाले कलीदार सलवार-सूट के ये नए डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।