herzindagi
image

Pakistani Silver Payal Designs: शादी में पहनने के लिए दुल्हन खरीद सकती हैं ये पाकिस्तानी सिल्वर पायल, पैर नजर आएंगे सुंदर

पैर तभी सुंदर लगते हैं, जब हम पायल पहनते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे लुक में एक ग्रेस ऐड हो जाता है। साथ ही, नए डिजाइन की पायल पहनने को मिल जाती है। इसके लिए जरूरी है कि आप सही डिजाइन का ध्यान रखें।
Editorial
Updated:- 2024-12-06, 18:02 IST

दुल्हन अपनी खूबसूरती को दोगुना करने के लिए अक्सर अलग-अलग डिजाइन वाली ज्वेलरी और कपड़ों को खरीदती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे लुक अच्छा लगता है। लेकिन जब पैरों की बात आती है, तो अक्सर हम सिंपल डिजाइन वाली पायल को पहन लेते हैं। दुल्हन के पैरों में सिंपल डिजाइन वाली पायल अच्छी नहीं लगती है। ऐसे में आप पाकिस्तानी डिजाइन वाली पायल को खरीद सकती हैं। ये पैरों में पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इसके लिए आप आर्टिकल में इन डिजाइंस को ट्राई कर सकती हैं। इससे आपके पैर अच्छे नजर आएंगे।

स्टोन डिजाइन वाली पायल

Stone design payal

आप दुल्हन के लिए स्टोन डिजाइन वाली पायल को खरीदकर गिफ्ट कर सकती हैं। पाकिस्तानी पायल में ऐसे स्टोन वाले डिजाइन कई सारे मिल जाते हैं, जिससे पैर अच्छे लगते हैं। इसमें आप सिंगल डिजाइन वाले स्टोन की पायल ले सकती हैं या मल्टीकलर स्टोन वाली पायल को भी लेकर वियर कर सकती हैं। इससे आपके पैरों की सुंदरता दोगुनी हो जाएगी। साथ ही, आपके पैर पहले से ज्यादा अच्छे लगेंगे। इसमें आपको नीचे की तरफ घूंघरू भी मिल जाएंगे। इससे जब आप पायल को वियर करेंगी, तो ये अच्छी लगेगी। मार्केट में आपको ये आर्टिफिशियल डिजाइन में भी मिल जाएंगी। साथ ही, इसे आप चांदी में भी खरीद पाएंगी।

झालर वाली पायल

jhalar payal

आप नई दुल्हन के लिए झालर वाली पायल खरीदकर वियर कर सकती हैं। इस तरह की पायल भी पहनने के बाद अच्छी लगती है। साथ ही, जब ये मेहंदी लगे पैरों में पहनी जाती है, तो इससे पैर और ज्यादा अच्छे लगने लगते हैं। इस तरह की झालर वाली पायल में आपको छोटे-छोटे फूल के साथ स्टोन का डिजाइन मिलता है। साथ ही, लटकी हुई झालर में घूंघरू नजर आते हैं। पायल हैवी होती है इसलिए ये पेच डिजाइन वाली होती है। इससे आपके पैर अच्छे नजर आते हैं। आप इस तरह की पायल को पहनकर अच्छी लग सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: Payal Design: नई दुल्हन के पैरों में सुंदर लगेंगी ये पायल, पसंद करें सबसे अलग डिजाइन

सिंपल डिजाइन वाली पायल

simple design payal

आप अगर शादी सिंपल तरह से कर रही हैं और वैसे ही एक्सेसरीज खरीद रही हैं, तो पायल में भी आप इस ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की पूरी पायल में आपको सिंपल डिजाइन मिलेगा। इसका जो लॉक होगा वो आपको थोड़ा अलग डिजाइन का मिलेगा। इससे आपके पैरों में पहनने वाली पायल और भी अच्छी लगेगी। इस तरह की पायल के बाद आपके पैर सुंदर दिखने लगेंगे।

इसे भी पढ़ें:Toe Ring Attached Payal Designs: पैरों की खूबसूरती में चार-चांद लगा देंगी बिछिया वाली पायाल

इस बार ट्राई करें ये पाकिस्तानी पायल। इससे आपके पैर अच्छे लगेंगे। साथ ही, आपको मार्केट में जाने के बाद नए डिजाइन मिल जाएंगे। इससे शादी में आपके पैर जो भी देखेगा पायल की तारीफ जरूर करेगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Etsy

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।