नेकलेस के ये लेटेस्ट डिजाइंस आपको देंगे स्टेटमेंट लुक

किसी भी तरह की ज्वेलरी को स्टाइल करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी आउटफिट के डिजाइन और पैटर्न को जरूर समझना चाहिए और उसी के हिसाब से ही कोई भी ज्वेलरी को फाइनल करना चाहिए।

latest designs of necklace in hindi

किसी भी लुक में चार चांद लगाने के लिए उसकी स्टाइलिंग का खास ध्यान देना जरूरी होता है। स्टाइलिंग की बात करें तो इसमें ज्वेलरी का रोल अहम होता है। मार्केट में आपको कई तरह की ज्वेलरी के डिजाइंस आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन किसी फंक्शन या शादी में जाने की हो तो तैयारियां कुछ ज्यादा ही करनी पड़ती हैं।

वहीं आजकल लुक को आकर्षक बनाने के लिए स्टेटमेंट नेकपीस को काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आप भी अपने लुक को आकर्षक बनाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं नेकलेस के कुछ ऐसे ट्रेंडी और स्टाइलिश डिजाइंस, जिसे आप शादी के हर फंक्शन के लिए पहन सकती हैं और अपने लुक को अपग्रेड कर सकती हैं।

फ्यूज़न नेकपीस

आजकलफ्यूज़न वियरको काफी पसंद किया जाता है। वहीं यह खूबसूरत नेकपीस राजपूत और मुग़ल कल्चर से इंस्पायर्ड है। इस तरह का मिलता-जुलता एंटीक फ्यूज़न वियर नेकलेस आपको मार्केट में लगभग 100 रुपये से लेकर 300 रुपये ता में आसानी से मिल जाएगा।

चोकर स्टाइल नेकपीस

इस तरह का मिलता-जुलता एमरल्ड चोकर आपको मार्केट में लगभग 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। वहीं इस तरह के चोकर को आप किसी भी तरह के ट्रेडिशनल वियर के साथ पहन सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो मैचिंग गोल स्टड इयररिंग्स को भी पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :कानों में पहनेंगी इयर कफ इयररिंग्स तो दिखेंगी आकर्षक

ब्रेडेड चैन नेकपीस

कॉलर शर्ट स्टाइल ट्रेडिशनल वियर के साथ आप इस तरह की ब्रेडेड चैन वाले नेकपीस को स्टाइल कर सकती हैं। वहीं इस तरह के मिलते-जुलते नेकपीस आपको मार्केट में लगभग 150 रुपये से लेकर 350 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। देखने में इस तरह का नेकपीस काफी कूल लुक देने में मदद करेगा।इसे भी पढ़ें :इयररिंग्स के ये डिजाइंस Oval Face Shape के लिए हैं परफेक्ट

पेंडेंट स्टाइल नेकपीस

pendant necklace

पेंडेंट स्टाइल नेकपीस आप साड़ी के साथ पहन सकती हैं। वहीं इस तरह का मिलता-जुलता नेकपीस आपको मार्केट में लगभग 250 रुपये से लेकर 500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। वहीं इसमें आपको हल्के और भारी सभी तरह के डिजाइन मिल जाएंगे। आप चाहे तो इस लुक में इयररिंग्स को अवॉयड कर सकती हैं।

अगर आपको सेलेब्रिटी स्टाइल ब्लाउज डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP