herzindagi
Winter season outfits

Style DIY: ठंड में दिखना है स्टाइलिश तो कैरी करें ये कंफर्टेबल आउटफिट्स

सर्दियों में स्टाइलिश दिखना पसंद है तो इसके लिए आपको कुछ टिप्स और ट्रिक्स को ट्राई करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-11-30, 04:00 IST

Stylish Outfits: सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में कुछ लोग बाहर घूमना पसंद करते हैं तो कई लोगों को बाहर जाकर पार्टी करना काफी पसंद होता है। इसकी वजह से हमें कई बार सोचना पड़ता है कि ऐसा क्या वियर करें जिसमें स्टाइलिश भी लगे साथ ही कम्फर्टेबल भी फील करें। इसके लिए जरूरी है कि आप कुछ विंटर हैक्स को ट्राई करें। इन्हें ट्राई करना भी काफी आसान है साथ ही इन कपड़ों में आप स्टाइलिश भी लगेंगी। चलिए जानते हैं विंटर वियर के बारे में जिसमें आप कंफर्टेबल फील करेंगी।

साड़ी के साथ पहनें हाई नेक

Saree Style With highneck

अगर आपको एलिगेंट लुक क्रिएट करना है तो इसके लिए आप साड़ी के साथ हाईनेक को वियर करें। ये स्टाइल काफी ट्रेंड में है और सबसे ज्यादा सर्दियों में होने वाली शादी या फिर पार्टी के लिए पसंद किया जा रहा है। इसके लिए बस आपको ब्लाउज की जगह हाईनेक वियर करनी है आप इसके लिए वर्क वाली हाईनेक भी ले सकती हैं वरना आप चाहे तो सिंपल वन कलर वाली हाईनेक लें। इससे भी आपका साड़ी लुक काफी अच्छा आएगा। फिर साड़ी को वैसे ही बांधनी है जैसे आप हमेशा बांधती हैं। इस तरीके से आपका लुक कंप्लीट लगेगा। इससे आप ठंड से भी बची रहेगी।

सूट के साथ वियर करें ब्लेजर

Suit with blazer

कई सारी लड़कियां होती हैं जिन्हें सूट पहनना पसंद होता है। ऐसे में आप वेलवेट सूट भी खरीदकर स्टाइल कर (दुपट्टे को स्टाइल करने का तरीका) सकती हैं। वरना आप चाहे तो सूट कोई भी हो उसके ऊपर लॉन्ग ब्लेजर या फिर शॉट ब्लेजर को वियर कर सकती हैं। इसमें आपको काफी अच्छे डिजाइन और कलेक्शन मिल जाएंगे। इनकी खास बात ये होती है कि इसे आप ज्यादातर हर आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं और स्टाइलिश के साथ-साथ कम्फर्टेबल लुक भी क्रिएट कर सकती हैं।

HZ Tips: मार्केट में आपको ब्लेजर 500 से 1000 रुपये में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Style DIY : प्लेन आउटफिट को स्टाइलिश लुक देने के लिए इस तरीके से करें पर्ल्स का इस्तेमाल, लुक दिखेगा आकर्षक

मारियानेला ड्रेस करें वियर

Sonam kapoor dress

आपको मार्केट में कई सारी ऐसी लॉन्ग ड्रेस मिल जाएगी जो आपके बजट में आएगी। सोनम कपूर की तरह इन्हें भी वियर कर सकती हैं। इसमें उन्होंने (सिंपल सूट को हैवी लुक देने के टिप्स) मारियानेला ड्रेस को वियर किया हुआ है जिसे HUISHAN ZHANG द्वारा डिजाइन किया गया है। आप भी इस तरीके की ड्रेस को वियर कर सकती हैं। बस आपको फेब्रिक मोटा खरीदना पड़ेगा। इसके लिए सबसे बेस्ट है आप वेलवेट खरीदें। इसमें आपको ठंड भी कम लगेगी।

इसे भी पढ़ें: आलिया भट्ट के स्टाइल किए गए ये ब्लाउज डिजाइंस आप भी कर सकती हैं साड़ी के साथ स्टाइल

इस बार सर्दी में कुछ नया ट्राई करें और अपने लुक को कंप्लीट करें। इससे आपको स्टाइलिश के साथ-साथ कम्फर्टेबल फील करेंगी।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Instagram/ Amazon

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।