Oscar 2023: इंडियन सेलिब्रिटीज ने ऑस्कर्स में कुछ यूं बिखेरा अपना जलवा

 ऑस्कर्स अवॉर्ड्स में अपनी स्टाइलिश लुक्स को लेकर चर्चा में रहे इंडियन सेलिब्रिटीज के फैशनेबल अंदाज की झलक यहां देखें और स्टाइल टिप्‍स लें। 

oscar  indian celebrities pics

भारत के लिए आज गर्व का अवसर है क्योंकि 95वें ऑस्कर अवॉर्ड में एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' के गीत 'नाटू नाटू' अपने नाम पर 'बेस्‍ट ओरिजिनल सॉन्‍ग' कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है। वहीं भारतीय डॉक्यूमेंट्री 'द एलीफेंट विस्पर' को भी शॉर्ट फिल्‍म कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया है।

भारत के लिए केवल यही गर्व का मौका नहीं था बल्कि ऑस्‍कर ऑवर्ड्स के रेड कार्पेट और प्री ऑवर्ड्स पार्टी में भी भारतीय सेलिब्रिटीज ने अपने स्टाइल का जो जलवा बिखेरा है, वह काबिल-ए-तारीफ है।

इस बार ऑस्‍कर में प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडिस और प्रीति जिंटा भी नजर आईं। वहीं 'द एलीफेंट विस्‍पर्स' की डायरेक्टर कार्तिकी गोन्साल्वेज और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा कपूर भी स्‍टाइलिश अंदाज में नजर आईं।

ईवनिंग पार्टी के लिए इन सभी सेलिब्रिटीज का लुक देखने ही लायक था। अगर आप भी किसी अवॉर्ड फंक्‍शन या फिर ईवनिंग पार्टी के लिए सेलिब्रिटी लुक की तलाश में हैं, तो एक बार इन सेलिब्रिटीज के स्‍टाइलिश लुक की झलक देखें और स्टाइल टिप्‍स भी लें।

इसे जरूर पढ़ें-ऑस्कर अवॉर्ड के बारे में जानें ये खास रोचक तथ्य

celebrities stylish looks

कार्तिकी गोन्साल्वेज

कार्तिकी गोन्साल्वेज ने फैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा का डिजाइन किया हुआ बेहद खूबसूरत फ्लोर लेंथ गाउन पहना था। इस गाउन में हाथ से की गई 3डी कशीदाकारी और मेटालिक लेडीबग एम्‍बेलिशमेंट सीक्वेंस का काम किया गया था।

आपको बता दें कि आजकल 3डी एम्ब्रॉयडरी काफी ट्रेंड में है। आपको बाजार में इस तरह के नाइट गाउन मिल जाएंगे या फिर आप आप किसी अच्‍छे लोकल फैशन डिजाइनर्स से इसे रीक्रिएट भी करा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-एक्सपेंसिव और क्लासी दिखने के लिए इन कलर कॉम्बिनेशन को करें स्टाइल, दिखेंगी लाजवाब

View this post on Instagram

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा को प्रियंका चोपड़ा की प्री-ऑस्‍कर पार्टी में देखा गया। उन्‍होंने इस पार्टी में अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया हुआ फ्लोर लेंथ रेड स्लिट गाउन पहना था। नाइट पार्टी कलर्स की बात की जाए तो ब्‍लैक के बाद रेड को सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है। इस कलर की खासियत यह भी है कि आप इसे किसी भी अवसर पर कैरी कर सकती हैं और वेस्‍टर्न एवं एथनिक दोनों में ही रंग कमाल का नजर आता है।

दीपिका पादुकोण

ऑस्कर के रेड कारपेट लुक के लिए दीपिका ने ब्‍लैक ऑफ शोल्‍डर फिश कट गाउन कैरी किया था। जिसमें वह काफी क्‍लासी नजर आ रही थीं। इस गाउन को दीपिका ने ओपेरा ग्‍लव्‍स के साथ कैरी किया था, जो उन्हें परफेक्ट नाइट पार्टी लुक दे रहा था। Louis Vuitton द्वारा डिजाइन किए गए इस गाउन को दीपिका ने Cartier के नेक पीस के साथ कैरी किया था, जो उनके लुक को और भी ज्‍यादा एलिगेंट बना रहा था।

बाजार में आपको भी इस तरह का गाउन मिल जाएगा। आप अगर क्‍लासी लुक के लिए कोई ईवनिंग गाउन तलाश रही हैं तो यह गाउन आपके लिए बेस्‍ट रहेगा।

जैकलीन फर्नांडिस

जैकलीन फर्नांडिस भी ऑस्कर में पहुंची और उनके स्‍टाइलिश पैंट सूट को युवा महिलाओं के बीच काफी पसंद किया गया । आजकल मेटल अंडरवायर ब्रालेट ब्लाउज काफी ट्रेंड कर रहे हैं और इस ट्रेंड को फ्लॉन्‍ट करने में जैकलीन जरा भी पीछे नहीं रहीं। इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा की प्री-ऑस्‍कर पार्टी में जैकलीन ने पर्पल कलर की सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी पहनी, जिसके पल्लू पर फेदर डीटेलिंग की गई थी।

इस तरह की साड़ी में आपको परफेक्‍ट पार्टी लुक मिल सकता है। वहीं आप अगर ग्‍लैमरस अंदाज वाले पैंट सूट की तलाश में हैं तो एक बार आपको जैकलीन के इस लुक को जरूरी ध्‍यान से देखना चाहिए और

प्रियंका चोपड़ा

ऑस्‍कर की बात हो और हम प्रियंका चोपड़ा को भूल जाएं ऐसा नहीं हो सकता है। हमेशा की तरह इस बार भी प्रियंका का अलग अंदाज ऑस्‍कर की प्री-पार्टी में देखने को मिला। उन्‍होंने फाल्गुनी शेन पीकॉक द्वारा डिजाइन की हुई फिश कट व्‍हाइट स्‍कर्ट पहनी थी और इसके साथ में कॉर्सेट स्‍टाइल ब्‍लाउज कैरी किया था। अपने लुक को और भी ज्‍यादा स्टाइलिश बनाने के लिए प्रियंका ने ऊपर से फर डीटेलिंग वाला श्रग पहना था।

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

प्रियंका का अंदाज आप भी कॉपी कर सकती हैं। अगर आप खुद को थोड़ा भी अलग अंदाज देना चाहती हैं, तो आप प्रियंका की तरह किसी भी सिंपल इवनिंग गाउन के साथ फर डीटेलिंग वाला शॉल, श्रग या फिर केप कैरी कर सकती हैं।

oscar  indian fashion

गुनीत मोंगा कपूर

विदेशी धरती पर अपने देश की संस्कृति को फ्लॉन्ट करते हुए गुनीत मोंगा ने सुर्ख गुलाबी बनारसी सिल्‍क साड़ी कैरी की थी। इसके साथ उन्‍होंने फुल स्‍लीव्‍स वाला ब्लाउज भी कैरी किया था। यह बात कहने वाली नहीं है कि किसी भी पार्टी में फिर चाहे वो ईवनिंग पार्टी हो या फिर डे पार्टी हो। सिल्‍क की साड़ी हर अवसर पर आपको बेस्‍ट पार्टी लुक दे सकती हैं। आप भी किसी भी विशेष मौके पर सिल्क की साड़ी को सिंपल या स्‍टाइलिश ब्‍लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।

राम चरण और जूनियर एनटी रामा राव

फिल्‍म 'आरआरआर' में गीत 'नाटू- नाटू' में अपने डांस से सभी का दिल जीत लेने वाले एक्‍टर राम चरण और जूनियर एनटी रामा राव भी ऑस्‍कर के रेड कार्पेट पर भारतीय अंदाज में नजर आए और दोनों ने ही काले रंग की बंदगला शेरवानी पहनी थी। जहां राम चरण फैशन डिजाइनर शांतनु और निखिल के डिजाइनर शेरवानी कलेक्‍शन में नजर आए, वहीं जूनियर एनटी रामा राव ने फैशन डिजाइनर गौरव गुप्‍ता द्वारा डिजाइन की हुई शेरवानी कैरी की थीं।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। आप और किन विषयों पर जानकारी पाना चाहते हैं, हमें कमेंट करके बताएं और इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP