Old Saree Hacks: पुरानी सिल्क की साड़ी के बॉर्डर को इस तरह करें इस्तेमाल

वॉर्डरोब में रखी पुरानी सिल्‍क साड़ी को आप भी पहन-पहन के बोर हो गई हैं, तो उसके खूबसूरत बॉर्डर को आप दोबारा से इस्‍तेमाल कर सकती हैं। 

tips to style old silk saree to give modern look  pictures

साड़ी लवर महिलाओं के पास सिल्‍क की साड़ी न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। खासतौर पर बनारसी सिल्‍क साड़ी की तो बात ही कुछ और होती है। बनारसी सिल्‍क में अगर आपके पास भी मम्‍मी या दादी-नानी के जमाने की कोई भारी और खूबसूरत साड़ी रखी है, तो जाहिर है आपका मन उसे डिसपोज ऑफ करने का तो नहीं होता होगा, मगर इतनी पुरानी साड़ी में अब वो चमक भी नहीं बची होगी कि आप उसे किसी अवसर पर कैरी कर लें। लेकिन इस तरह की साड़ी की सबसे खास बात होती हैं इनके बॉर्डर्स। आप इनके बॉर्डर्स को रीयूज कर सकती हैं। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताएंगे कि कैसे आप सिल्‍क साड़ी के बॉर्डर को आप किसी तरह से अपने अन्‍य आउटफिट में कैसे इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

tips to reuse old saree border

साड़ी के ब्‍लाउज में लगाएं बॉर्डर

आपके पास यदि कोई अच्‍छा सिल्‍क साड़ी है तो आप उसके ब्‍लाउज में इस बॉर्डर का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। अगर बॉर्डर चौड़ा है, तो आप उसे स्‍लीव्‍ज में लगवा सकती हैं। या फिर आप नेकलाइन में भी इसका इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

लहंगे के घेर और कलियों में लगाएं बॉर्डर

आप लहंगे की कलियों या फिर घेर में भी इन बॉर्डर्स का इस्‍तमाल कर सकती हैं। दिखने में यह बहुत ही खूबसूरत लगते हैं और आपके लहंगे को ज्‍यादा एथनिक लुक भी देते हैं। साथ ही आप इस तरह से अपने लहंगे को पर्सनलाइज्‍ड भी कर सकती हैं।

लॉन्‍ग स्‍कर्ट में लगवाएं साड़ी का बॉर्डर

आप सिल्‍क की साड़ी के बॉर्डर से सिंपल लॉन्‍ग स्‍कर्ट को सजा-संवार सकती हैं। आप स्‍कर्ट के घेर पर बॉर्डर लगा सकती हैं, साथ ही आप इससे स्‍कर्ट कलियां भी बना सकती हैं। स्‍कर्ट पर एप्लिक वर्क करवाना है, तो इसके लिए भी आप सिल्‍क की साड़ी के पुराने बॉर्डर का इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-फेस्टिव सीजन सेल में 300 रुपये से भी कम में मिल जाएंगी ये साड़ियां

belt with silk saree

दुपट्टे में लगवाएं साड़ी का बॉर्डर

अगर आप अपने सिंपल से दुपट्टे को डिजाइन लुक देना चाहती हैं, तो आपको उसके किनारों पर साड़ी का बॉर्डर लगा लेना चाहिए। बॉर्डर लगान से आपका दुपट्टा भारी भी लगने लगेगा और डिजाइनर लुक भी देगा। आप नेट या फिर सिल्‍क के दुपट्टे पर इस तरह का बॉर्डर लगवा सकती हैं।

साड़ी के बॉर्डर से बनाएं बेल्‍ट

आजकल लहंगा, साड़ी या कुर्ती सभी के साथ बेल्‍ट पहनने का फैशन देखा जा रहा है। अगर आपके पास पुरानी सिल्‍क साड़ी का बॉर्डर है, तो आप उसकी बेल्‍ट बनवा सकती हैं और सिल्‍क के कुर्ते या साड़ी के साथ कमरबंद की तरह कैरी कर सकती हैं। इससे आपको डिफ्रेंट और खूबसूरत लुक मिलेगा।

इसे जरूर पढ़ें-Saree Styling Tips: साड़ी में बोल्ड दिखने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

अन्‍य साड़ी में लगवाएं

अगर बॉर्डर अच्‍छी हालत में है और ग्रेसफुल नजर आ रहा है, तो आप इसे अपनी किसी सिंपल सी सिल्‍क साड़ी में दोबारा से लगवा सकती हैं। इससे आपकी साड़ी का लुक भी बदल जाएगा और साड़ी पहले से ज्‍यादा ग्रेसफुल भी लगेगी।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP