Fashion Hacks: पुरानी हैवी कुर्ती को इस तरह दें नया लुक

अगर आपकी वॉर्डरोब में पुरानी कुर्ती पड़ी है तो आप उससे दूसरे आउटफिट्स तैयार करा सकती हैं। इस आर्टिकल को पढ़ें और तरीका जानें। 

Ways To Make Peplum Top From Old Kurti tips new

वॉर्डरोब में रखी पुरानी हैवी कुर्ती, जिसे आप पहनते-पहनते बोर हो चुकी हैं मगर उसे किसी को दे नहीं सकती हैं क्‍यों कि वह अभी भी नई सी लगती है और आपकी फेवरेट भी है। ऐसे में वॉर्डरोब में उसे रखने से क्‍या फायदा है। आप अपनी पुरानी हैवी कुर्ती को रीयूज कर सकती हैं और उससे अलग तरह के आउटफिट्स भी बना सकती हैं।

आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन आइडियाज देंगे, जिससे आपकी महंगी पुरानी कुर्ती को नया लुक भी मिल जाएगा और आपका एक नया आउटफिट भी तैयार हो जाएगा।

Peplum Top Making tips

लहंगे की चोली

अगर आपके पास हैवी कुर्ती है तो आप उसके टॉप को कुर्ते से अलग करके, लहंगे के साथ डिजाइनर चोली बना सकती हैं। इस चोली को आप साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं। कुर्ती से तैयार चोली की बैक को आप अपने हिसाब से डिजाइन करवा सकती हैं। इतना ही नहीं, आप मिक्‍स एंड मैच करने के लिए कुर्ती के साथ यदि मैचिंग दुपट्टा है तो आप उसे भी कैरी कर सकती हैं।

फ्लोर लेंथ ड्रेस

अगर आपके पास लॉन्‍ग अनारकली कुर्ती है, तो आप उससे फ्लोर लेंथ ड्रेस तैयार करवा सकती हैं। इसके लिए आप अपनी कुर्ती में केन या फिर हैवी लाइनिंग जुड़वा सकती हैं। ऐसा करने से अपकी कुर्ती में वजन और घेर आ जाएगा।

स्‍कर्ट

अगर आपके पास लॉन्‍ग अनारकली कुर्ती है, तो आप उससे डिजाइनर स्‍कर्ट तैयार करवा सकती हैं। इसके लिए आपको स्‍कर्ट में अस्‍तर लगवाना पड़ेगा। साथ ही आपको उस स्‍कर्ट के साथ कुर्ती और दुपट्टा भी कैरी करना चाहिए। इसके लिए आप कुर्ती किसी सॉलिड कलर से तैयार करवा लीजिए और दुपट्टा आप कुर्ती के साथ वाला ही यूज कर सकती हैं।

old heavy kurti reuse ideas

शॉर्ट पेपलम टॉप

आजकल पेपलम टॉप का काफी ट्रेंड देखा जा रहा है। आप इसे स्‍कर्ट, लहंगे या साड़ी किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं। अगर आपके पास शॅर्ट अनारकली कुर्ती है, तो आप उससे इस तरह की कुर्ती को तैयार करा सकती हैं।

श्रग

लॉन्‍ग स्‍ट्रेट कुर्ती है तो आप उसे बीच से डिवाड करके डिजाइन श्रग तैयार करवा सकती हैं। या फिर आप किसी स्‍लीवलेस कुर्ती के साथ पहनने के लिए उसकी जैकेट भी तैयार करा सकती हैं। इसके लिए आपको अंडर की स्‍लीवलेस कुर्ती के कलर का ध्‍यान रखना पड़ेगा।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। आप और किन विषयों पर जानकारी पाना चाहते हैं, हमें कमेंट करके बताएं और इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP