जब भी हमें किसी पार्टी में जाना होता है, तो हम हमेशा अलग-अलग डिजाइन के कपड़ों की खरीदारी करते हैं। साथ ही, उन्हें स्टाइल करके अपने लुक को परफेक्ट बनाते हैं। ऐसे ही हेयर स्टाइल भी बेहद जरूरी होता है। इसके बिना लुक कंप्लीट नजर नहीं आता है। अगर आप लुक के साथ ब्रेड हेयर स्टाइल क्रिएट कर रही हैं, तो इसके साथ आप हेयर एक्सेसरीज को जरूर लगाएं। इससे आपका लुक परफेक्ट लगेगा। चलिए आपको बताते हैं किस तरह की एक्सेसरीज लगने के बाद अच्छी लगेगी।
हैवी डिजाइन वाली हेयर एक्सेसरीज
अगर आप सिल्क साड़ी को शादी में स्टाइल कर रही हैं और इसके साथ हेयर स्टाइल क्रिएट कर रही हैं, तो इसके साथ आप इस तरह की लेयर डिजाइन वाली हैवी हेयर एक्सेसरीज को लगा सकती हैं। इससे आपका हेयर स्टाइल बनने के बाद अच्छा लगेगा। साथ ही, आपका लुक परफेक्ट लगेगा। इसमें आपको ब्रोच डिजाइन के साथ लेयर में लाइन मिलेगा। इससे आपका हेयर स्टाइल अच्छा लगेगा। इस तरह की एक्सेसरीज आपको मार्केट और ऑनलाइन दोनों जगह मिल जाएगी।
पर्ल डिजाइन ब्रेड हेयर एक्सेसरीज
View this post on Instagram
आजकल पर्ल काफी ट्रेंड में है। इससे बनी ज्वेलरी और एक्सेसरीज लोगों को पहनने के बाद अच्छी लग रही है। इस तरह की एक्सेसरीज को आप अपने हेयर स्टाइल के लिए ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको लॉन्ग ट्विस्टेड डिजाइन वाली ब्रेड हेयर एक्सेसरीज मिलेगी। इससे आपका हेयर स्टाइल और भी सुंदर लगेगा। साथ ही, कुछ अलग तरह की एक्सेसरीज ट्राई करने को मिलेगी। इस तरह की एक्सेसरीज आपको मार्केट में मिल जाएगी। जिसे आप 200 से 250 रुपये में खरीदकर शादी या किसी फंक्शन के लिए बालों में लगा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Hair Accessories For Bun: सिंपल जुड़े को स्टाइलिश बनाने के काम आएंगी ये फैंसी हेयर एक्सेसरीज, देखें तस्वीरें
चेन डिजाइन वाली ब्रेड हेयर स्टाइल एक्सेसरीज
View this post on Instagram
अगर आपको हेयर स्टाइल लुक को परफेक्ट बनाना है, तो इसके लिए आप इस तरह के चेन डिजाइन वाली ब्रेड हेयर स्टाइल एक्सेसरीज को अपने बालों में लगा सकती हैं। इसमें आपका लुक परफेक्ट लगेगा। साथ ही, आपको कुछ नया ट्रेंड ट्राई करने को मिलेगा। इसमें एक पतली चेन डिजाइन में यह एक्सेसरीज मार्केट में मिल जाएगी। जिसे आप अपनी ब्रेड पर ट्विस्ट करके लगा सकती हैं। इसके बाद इसमें लटकन डिजाइन वाली एक्सेसरीज को ऐड कर सकती हैं। इससे आपका हेयर स्टाइल लुक अच्छा लगेगा।
इस बार ब्रेड को सिंपल रखने की बजाए। इसमें एक्सेसरीज को ऐड करें। इससे आपका लुक परफेक्ट लगेगा। साथ ही, आपको कुछ अलग ट्राई करने को मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: खुले बालों पर खूब जचेंगे ये खूबसूरत हेयर एक्सेसरीज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Instagram/ Sejal Savaliya
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों