Hair Accessories For Bun: सिंपल जुड़े को स्टाइलिश बनाने के काम आएंगी ये फैंसी हेयर एक्सेसरीज, देखें तस्वीरें

परफेक्ट हेयर स्टाइल बनाने के लिए फेस शेप के साथ-साथ आपको बालों के टाइप और टेक्सचर को भी समझना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका लुक खूबसूरत नजर आए।

tips to make simple bun look fancy and stylish

ट्किरेडिशनल लुक में जान डालने के लिए सही डिजाइन के कपड़ों के साथ-साथ इनकी स्टाइलिंग भी सही तरीके से की जानी बेहद जरूरी होती है। स्टाइलिंग की बात करें तो इसमें केवल ज्वेलरी लुक ही नहीं आता है, बल्कि इसके लिए सही हेयर स्टाइल चुनना और इन्हें स्टाइल करने के लिए हेयर एक्सेसरीज का रोल अहम होता है।

हेयर स्टाइल्स में बन यानी जुड़ा हेयर स्टाइल को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं जुड़े को खास लुक देने के लिए कुछ ट्रेंडी हेयर एक्सेसरीज। साथ ही, बताएंगे इन हेयर एक्सेसरीज को स्टाइल करने के आसान टिप्स-

गजरे के साथ करें बालों को स्टाइल

gajra styling

बालों में गजरे लगाना लगभग हम सभी पसंद करते हैं। वहीं सिंपल और बोरिंग जुड़े को आप इस तरह से गजरे से कवर करके फैंसी और स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। बता दें कि गजरे के जाल से लेकर बाहरी तरफ से गोलाई में लगाकर भी गजरे से जुड़े को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। स्लीक स्टाइल हेयर स्टाइल में यह एक्सेसरी सबसे ज्यादा पसंद की जाती है।

इसे भी पढ़ें:Braid Hair Style: 5 मिनट में बनने वाले ये ब्रेड हेयर स्टाइल आपके फेस्टिव लुक में डालेंगे जान

एमराल्ड डायमंड को करें जुड़े पर पिन-अप

emerald stone on hair

हम सभी जानते हैं आजकल हरे रंग के एमराल्ड स्टोन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। हेयर लुक को अपनी स्टाइल की हुई ज्वेलरी के साथ मैच करना चाहती हैं तो इस तरह के नॉट स्टाइल में बन हेयर स्टाइल बनाकर आप ऊपर ब्रोच की तरह बड़े से साइज वाला एमराल्ड बालों में लगा सकती हैं। देखने में यह लुक बेहद क्लासी नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें:पतले बालों के लिए परफेक्ट हैं ये 4 हेयर स्टाइल, दिखेंगी खूबसूरत

फूलों से दें बालों को आकर्षक लुक

colourful flowers for hair

सिंपल गजरे के अलावा आप बालों में ताजे फूलों को अलग-अलग तरह से स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए आप छोटी कलियों वाले रंग-बिरंगे फूलों को जुड़े पर लगा सकती हैं। वहीं इसके लिए आप बड़े-बड़े कमल के फूलों को भी बालों में लगा सकती हैं। कमल के फूलों को आप लो नेक बन स्टाइल के लिए बालों में लगायें। वहीं रंग-बिरंगे छोटे साइज के फूलों को आप किसी भी तरह के जुड़े पर स्टाइल कर सकती हैं।

lotus on hair

अगर आपको ये हेयर एक्सेसरीज पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP