इस मानसून सीजन में नायरा कट के ये लेटेस्ट सूट डिजाइन करें ट्राई

अगर आप सूट पहनने की शौकीन है तो इस बार आपको नायरा कट सूट के लेटेस्ट डिजाइन को ट्राई  करना चाहिए। ये डिजाइन काफी यूनिक है।

Nayra cut suit designs ideas

कई सारी महिलाएं होती हैं जिन्हें वेस्टर्न के साथ-साथ इंडियन लुक भी पसंद होता है। वो अक्सर किसी खास मौके पर सूट के अलग-अलग डिजाइन ट्राई करती हैं। लेकिन कई बार होता है कि एक जैसे डिजाइन ट्राई करते-करते हम बोर हो जाते हैं। ऐसे में कुछ नया सर्च करते हैं ताकि उसे स्टाइल करके खूबसूरत नजर आए। इसके लिए इस बार मानसून सीजन में आप नायरा कट सूट डिजाइन को ट्राई करें।

नायरा सूट डिजाइन दिखने में सिंपल होते हैं लेकिन पहनने में काफी कंफर्टेबल होते हैं। इसमें आप कोई भी डिजाइन ओकेजन के हिसाब से खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं कुछ लेटेस्ट डिजाइन के बारे में।

हैवी वर्क नायरा सूट

Heavy work nayara suit

अगर आपको किसी पार्टी या शादी फंक्शन में जाना है तो इसके लिए आप हैवी वर्क वाले नायरा सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट को स्टाइल करके आप काफी खूबसूरत दिखाई देंगी। इस सूट की खास बात ये है कि खुला-खुला होता है जिसकी वजह से आप इसमें कम्फर्टेबल भी फील करेंगी। इस सूट के साथ आपको ज्यादा एक्सेसरीज पहनने की जरूरत नहीं है। सिंपल हेयर स्टाइल बनाएं और हील्स के साथ इस सूट को स्टाइल करें। इसके गले के डिजाइन और स्लीव्स आप अपने हिसाब से रख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: इन टिप्स को करेंगी फॉलो तो सूट में भी दिखेंगी मॉडर्न

नायरा कट शरारा सूट

Sharara style nayra cut

अगर आपको कुछ यूनिक पहनने का मन है तो इसके लिए आप नायरा कट शरारा सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीके के सूट डिजाइन काफी खूबसूरत होते हैं और पहनने के बाद स्टाइलिश लुक क्रिएट करते हैं। इन्हें आप कहीं भी पहनकर जा सकती हैं। इस लुक को और बेहतर बनाने के लिए आप इसके साथ चेन नेकपीस या फिर कानों में हैवी इयररिंग्स और हील्स के साथ पेयर करें।

सिंपल नायरा कट सूट

Simple nayra cut

कई बार ऐसा होता है कि हैवी वर्क वाले सूट डिजाइन को पहनने का शौक नहीं होता है। ऐसे में आप सिंपल नायरा कट सूट को स्टाइल कर सकती हैं। ये दिखने में सिंपल होता है लेकिन पहनकर इसमें भी आप खूबसूरत लग सकती हैं। बस आपको इसके लिए अपने सूट (ट्रेंडी सूट डिजाइन) के साथ अच्छी एक्सेसरीज को एड करना है साथ में मेकअप और अच्छा हेयर स्टाइल। इसके बाद आपका लुक काफी खूबसूरत नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें: सूट के ये लेटेस्ट डिजाइंस शादी के बाद के लिए हैं परफेक्ट

नायरा कट सूट को आप अलग-अलग पैटर्न में स्टाइल कर सकती हैं ताकि आपके पास ऑप्शन ज्यादा हो। इससे आप भी खूबसूरत नजर आएगी और लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को ट्राई कर पाएगी। अगर आपको ये डिजाइन पसंद आए तो अपनी राय हमारे साथ जरूर शेयर करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Amazon/ Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • किस तरीके के सूट पार्टी में स्टाइल कर सकते हैं?

    शरारा सूट, पटियाला सूट, चिकनकारी वर्क सूट आप पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं।