इन टिप्स को करेंगी फॉलो तो सूट में भी दिखेंगी मॉडर्न

सिंपल से सलवार-सूट को स्टाइल करने के लिए भी आपको सबसे पहले लेटेस्ट फैशन में चल रही चीजों का ही इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं स्टाइलिंग करने से पहले आप अपनी बॉडी टाइप का खास ख्याल रखें।

how to look modern in suit in hindi

सलवार-सूट तो हम सभी पहनना पसंद करते हैं। वहीं आपको इसके प्लेन से लेकर फैंसी से फैंसी डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। आजकल स्टाइलिश दिखने के चक्कर में हम सलवार-सूट को कई तरह से स्टाइल करते हैं।

खासकर मॉडर्न लुक पाने के लिए इस तरह से सूट को कस्टमाइज किया जा रहा है। अगर आप भी सिंपल सलवार सूट में स्टाइलिश और मॉडर्न लुक पाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे टिप्स जिसे फॉलो कर आप नार्मल लुक में भी अप-टू-डेट नजर आएंगी।

इस तरह करें कस्टमाइज

इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर श्रद्धा राम्भिया द्वारा डिजाइन किया गया है। वहीं इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। आप चाहे तो प्लेन फैब्रिक लेकर आप इस तरह का सूट पैच वर्क की मदद लेकर कस्टमाइज भी करा सकती हैं।इसे भी पढ़ें :सेलिब्रिटीज के पहनें ये स्टाइलिश अनारकली सूट आप भी कर सकती हैं रीक्रिएट

ऐसे दें मॉडर्न लुक

suit styling

  • मॉडर्न लुक पाने के लिए आप सूट के काज को कम रखें ताकि वे कुर्ती स्टाइल नजर आए।
  • इसके अलावा आप सलवार की जगह पर एंकल लेंथ पैन्ट बनवा सकती हैं।
  • वहीं आप कुर्ती स्टाइल सूट की लेंथ फुल रखें।
  • ऐसा करने से आपका लुक काफी क्लासी नजर आएगा।
  • आप चाहे तो पैन्ट में पॉकेट भी बनवा सकती हैं।
  • इस तरह के सूट को बनवाने के लिए आप साटन फैब्रिक का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
suit designs

इस तरह करें स्टाइलिंग

  • बालों को आकर्षक लुक देने के लिए आप हैवी ज्वेलरी स्टाइल हेयर एक्सेसरीज को स्टाइल कर सकती हैं।
  • साथ ही इस तरह के लुक के साथ आप मिनिमल ज्वेलरी को ही स्टाइल करें।
  • ज्वेलरी के लिए आप कानों में मैचिंग स्टड्स इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं।
  • साथ ही हाथों की उंगलियों के लिए स्टेटमेंट रिंग भी पहन सकती हैं।
  • वहीं मैचिंग फुटवियर के लिए आप पहले आउटफिट के कलर कॉम्बिनेशन को जरूर समझें।
  • आप चाहे तो ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप वाली सैंडल को भी पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के ये सलवार सूट लुक हैं बेमिसाल, आप भी करें ट्राई

लुक को करें कम्प्लीट

suit fashion

  • आप चाहे तो हैवी दुपट्टे को कैरी कर सकती हैं। दुपट्टा चुनने के लिए आप मल्टी-शेड पैटर्न के दुपट्टे को भी चुन सकती हैं।
  • इसके अलावा आप माथे पर छोटे साइज की बिंदी जरूर लगाएं।

अगर आपको सिंपल सूट को मॉडर्न लुक देने के खास टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP