Nail Art Designs: साड़ी और लहंगे के साथ परफेक्ट मैचिंग करेंगे नेल आर्ट की ये खूबसूरत डिजाइंस, देखें

अगर आप साड़ी या लहंगे वियर कर रही हैं तो आप ये नेल आर्ट डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।
image

साड़ी और लहंगे में आपका लुक रॉयल नजर आता है। लेकिन, इन आउटफिट के साथ नाखून भी आपके खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। वहीं अगर आप साड़ी और लहंगा वियर कर रही हैं तो आप ये नेल आर्ट डिजाइंस ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के नेल आर्ट आपके आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच करेंगे और आप खूबसूरत भी नजर आएंगी।

फ्लोरल पैटर्न नेल आर्ट

Floral pattern nail art 2

अगर आप लाइट कलर का आउटफिट पहन रही हैं तो आप इस तरह का नेल आर्ट डिजाइन करवा सकती हैं। यह नेल आर्ट आप व्हाइट और पिंक कलर के नेल पोलिश की मदद से बनवा सकती हैं।

Floral pattern nail art

इस तरह का नेल आर्ट डिजाइन भी आप लाइट कलतर के आउटफिट के साथ बनवा सकती हैं। इस नेल आर्ट को बनाने के लिए आप पहले ब्लू कलर की नेल पोलिश लगाएं इसके बाद आप ब्लैक कलर की नेल पोलिश की मदद से आप पतियों का डिजाइन बनवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Nail Art For Short Nails: छोटे नाखूनों के लिए परफेक्ट हैं नेल आर्ट के ये डिजाइंस, जानें इन्हें करने का आसान तरीका

Floral pattern nail new designss

यह नेल आर्ट आप लाइट कलर के आउटफिट के साथ बनवा सकती हैं। वहीं इस तरह का नेल आर्ट आपके आउटफिट के साथ न्यू लुक देगा। यह नेल आर्ट में बटरफ्लाई बनाई गई हैं जो आप पार्लर के मदद से आप बनवा सकती हैं।

डबल शेड नेल आर्ट

double nail designs

अगर आप डार्क कलर का आउटफिट पहन रही हैं तो अप इस तरह का नीला आर्ट डिजाईन बनवा सकती हैं। वहीं अगर आप कन्फ्यूज्ड हैं कि अपने आउटफिट के साथ किस तरह के नेल आर्ट का चुनाव करें तो आप ये नेल आर्ट बनवा सकती हैं।

इस नेल आर्ट को आप डार्क और लाइट कलर के नेल पोलिश की मदद से बनवा सकती हैं और ये नेल आर्ट आपके आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच करेंगी।

इसे भी पढ़ें:हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ईद पर करवाएं ये नेल आर्ट

अगर आपको नेल आर्ट के ये लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें करने का आसान तरीका पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

image credit-shopsy, flipkart, lullu

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP