Styling Tips: अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए हम क्या-कुछ नहीं करते हैं। वहीं इसके लिए लेटेस्ट फैशन की लगभग सभी चीजों को स्टाइल भी करते हैं। इन सबके अलावा अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए सही तरीके इनरवियर को भी पहनना बहुत जरूरी होता है।
फेस्टिव सीजन आने वाला है और इसके चलते हम ज़्यादातर ट्रेडिशनल आउटफिट्स को ही पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में आपको अपनी बॉडी को ट्रेडिशनल आउटफिट में खूबसूरत लुक देने के लिए सही इनरवियर क चुनना बेहद जरूरी होता है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे इनरवियर्स जिन्हें आपको अपनी वार्डरोब में शामिल जरूर करना चाहिए ताकि इस फेस्टिव सीजन आपको मिले परफेक्ट लुक।
नॉन वायर्ड ब्रा
इस तरह की ब्रा खासकर ब्रेस्ट के साइड के फैट को छुपाने का काम करती है। बता दें कि इसे आप नार्मल कुर्ती, सूट जैसी किसी आउटफिट के अंदर पहन सकती हैं। बता दें कि इसमें कोशिश करें कि आप स्ट्रेचेबल फैब्रिक को ही चुनें। वहीं इसमें आपको कई अन्य लेस वाले डिजाइन व कलर ऑप्शन भी आसानी से मिल जाएंगे।
मल्टी-वे ब्रा
हैवी से हैवी आउटफिट से लेकर छोटे-बड़े फंक्शन के लिए लगभग हर ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ आप इस तरीके की ब्रा को पहन सकती हैं। बता दें कि इस तरह की ब्रा वैसे तो ज्यादातर दुल्हनें खरीदना पसंद करती हैं। वहीं अगर आप भी अपनी बॉडी को परफेक्ट शेप देना चाहती हैं तो इसे फेस्टिव सीजन के लिए ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। इसमें आपको लेस से लेकर प्लेन में भी काफी वैरायटी आसानी से मिल जाएगी।
अंडरवायर स्ट्रैपलेस ब्रा
यह एक balconette ब्रा है। बता दें कि इसके साथ आपको स्ट्रैप्स भी मिल जाएंगे। वहीं यह ब्रा आप हॉल्टर नेक, ऑफ शोल्डर और बैकलेस जैसी कई आउटफिट्स के साथ आसानी से पहन सकती हैं। कोशिश करें कि इस तरह की ब्रा में आप कॉटन के फैब्रिक से बनी ही इनरवियर को चुनें ताकि आपकी स्किन को फैब्रिक के मटेरियल के कारण किसी भी तरह का नुकसान न होने पाए।
इसे भी पढ़ें :Lingerie Tips: पेट की चर्बी छिपाने और बॉडी को परफेक्ट शेप देने के लिए इन शेपवियर को करें अपनी वार्डरोब में शामिल
पुश-अप ब्रा
खासकर जिनकी ब्रेस्ट की स्किन लूज होती है या ब्रेस्ट की स्किन लटक गई है तो उनके लिए इस तरह की ब्रा बेस्ट रहेगी। वहीं इस तरह की ब्रा लो नेकलाइन वाले ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ आप पहन सकती हैं। बता दें कि इस तरह कि ब्रा लगभग हर बॉडी टाइप के लिए बेस्ट रहती है, लेकिन लम्बे समय के लिए इसे पहनना अवॉयड ही करें।
इसे भी पढ़ें :पैडेड ब्रा को धोने का सही तरीका जानें
बैकलेस ब्रा
आजकल बोल्ड लुक पाने के लिए बैकलेस ब्लाउज को पहनना काफी पसंद किया जाता है, लेकिन इन आउटफिट्स को पहनने के बाद अक्सर ब्रा न्जे आने लगती है। इसके लिए आप इस तरह के ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप वाली ब्रा को पहन सकते हैं। इसके लिए आप ब्रांडेड प्रोडक्ट को ही चुनें ताकि मटेरियल अछि क्वालिटी का आपको मिल पाए।
अगर आपको अगर आपको ट्रेडिशनल आउटफिट्स में बॉडी को परफेक्ट शेप देने के लिए इनरवियर्स के ये डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image credit: Clovia
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों