मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का ब्राइडल अवतार, डेस्टिनेशन वेडिंग लुक के लिए हुईं तैयार

शादी के दिन हर दुल्हन खास दिखना चाहती हैं। फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी के डिज़ाइनर लहंगे में मानुषी छिल्लर का ब्राइडल लुक बेहद ग्लैमरस और रॉयल लग रहा है। 

miss world manushi chhillar destination wedding bridal lehenga look main
miss world manushi chhillar destination wedding bridal lehenga look main

शादी के दिन हर दुल्हन खास दिखना चाहती हैं। फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी के डिज़ाइनर लहंगे में मानुषी छिल्लर का ब्राइडल लुक बेहद ग्लैमरस और रॉयल लग रहा है। साल 2017 में मिल वर्ल्ड रह चुकी मानुषी छिल्लर ने हालांकि बॉलीवुड फिल्मों में भी हाथ अजमाया है लेकिन उससे ज्यादा सक्सेस उन्हे उनके मॉडलिंग करियर में मिल रही है। इंडियन सुपरमॉडल मानुषी छिल्लर ने फेमस फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी के डेस्टिनेशन वेडिंग के ब्राइडल कलेक्शन के लिए फोटोशूट करवाया। इन दिनों डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड काफी पॉपुलर हो रहा है। अगर आप अब तक ब्राइडल लहंगा खरीदते समय सिर्फ रेड, ऑरेंज या ब्राइडल कलर के बारे में ही सोचती थी तो अब से आप इस कलेक्शन को देखने के बाद नए ब्राइडल लहंगे के रंग पहनने के बारे में जरूर सोचेंगी।

ब्राइडल एयरपोर्ट लुक

miss world manushi chhillar destination wedding look

डेस्टिनेशन वेडिंग में सबसे पहले दुल्हन की एंट्री को नोटिस किया जाता है। इन दिनों को बॉलीवुड एक्ट्रेस के एयरपोर्ट लुक जिस तरह से ट्रेंड कर रहा है उसी तरह से ब्राइडल एयरपोर्ट लुक भी काफी जरूर हो चुका है। फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी की ये हाइस्लिट फ्लोरल प्रिंट लॉन्ग ड्रेस होने वाली दुल्हन को बेहद कम्फर्ट लुक देगी। इस तस्वीर में डेस्टिनेशन कलेक्शन शोकेज़ कर रही मानुषी छिल्लर ने बाथरुम स्लिपर पहने हैं और सब्यासाची की सिग्नेचर बेल्ट पहनी है।

डेस्टिनेशन वेडिंग ब्राइडल फोटोशूट

miss world manushi chhillar destination wedding photoshoot

अगर आपकी डेस्टिनेशन वेडिंग समुद्र किनारे है और दिन में हो रही है तो आपको फिरोज़ी और सिल्वर कलर पहनना चाहिए। सब्यसाची की ब्राइड ने फूलों से सजी साइकल पर डिज़ाइनर लहंगा पहनकर जिस तरह से फोटोशूट करवाया है आप भी वैसे ही करवा सकती हैं। इस तरह के लुक में आप हॉट तो लगेंगी ही साथ ही डिफ्रेंट और युनीक ब्राइड भी दिखेंगी। इस तरह के लहंगे को आप अपनी शादी के बाद भी आसानी से कैरी कर पाएंगी।

डेस्टिनेशन वेडिंग ब्राइडल लहंगा लुक

miss world manushi chhillar destination wedding bridal lehenga

शादी के ट्रेडिशनल रिवाज़ों को भी काफी मॉर्डन किया जा चुका है। इस ब्राइडल फोटोशूट में दुल्हन को उसके भाई नहीं बल्कि उनकी दोस्त लेकर आ रही हैं। जिस तरह से क्रिश्चिन वेडिंग में ब्राइडल के साथ उनकी ब्राइडमेट्स होती हैं उसी तरह से इस फोटोशूट में भी ये प्यारी सी बच्ची नज़र आ रही है। दुल्हन ने इंग्लिश ब्राइडल की तरह हाथों में फूल भी पकड़े रखे हैं। इतना ही नहीं अगर आप दुल्हन के लुक दो देखें तो उन्होंने धूप से बचने के लिए सनग्लास भी लगा रखे हैं।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP