अगर करीना कपूर, माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय जैसी बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस की तरह आपकी शादी भी हो चुकी है और आप अपनी मांग में सिंदूर जरुर भरती हैं। लेकिन जब मांग में सिंदूर भरकर आप किसी पार्टी में जा रही होती हैं तो ये जरुर सोचती हैं कि कैसा हेयरस्टाइल बनाएं कि सब आपके पति का नाम लेकर यही कहें कि उसकी बीवी का हेयरस्टाइल बहुत बढ़िया था।
अगर आप वही पुराने स्टाइल का जूड़ा वाला हेयरस्टाइल, चोटी या खुले बाल वाले हेयरस्टाइल से बोर हो चुकी हैं तो आप बॉलीवुड हीरोइन्स की तरह स्टाइलिश हेयरस्टाइल के बारे में जानें।
मल्टी टेलेंटेड दिव्या खोसला को बॉलीवुड में उनकी खूबसूरती के लिए हमेशा ही कॉम्पलीमेंट मिलते हैं। फिल्ममेकर भूषण कुमार की पत्नी जब अपने पति के साथ किसी ट्रेडिशनल फंक्शन पर जाती हैं तो मांग में सिंदूर जरुर भरती हैं। दिव्या खोसला का ये कर्ल हेयरस्टाइल लुक बहुत ही बढ़िया है। उन्होंने बालों में आगे से बीच की मांग निकालकर उसमें सिंदूर भरा है और चहरे पर बालों को रोल करके उसकी लट बाहर निकाल रखी है।
एश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा की तरह अगर आप भी बीच की मांग निकाल कर सिंपल जूड़ा बना रही हैं तो आप दो स्टाइल से मांग में सिंदूर भर सकती हैं। ऐश्वर्या की तरह सिर्फ सिंदूर का निशान बनाएं या फिर मांग को अनुष्का शर्मा की तरह पूरा भर लें। ये आपकी पसंद पर निर्भर करता है।
Read more:बॉलीवुड हिरोइन जब पहली बार सिंदूर लगाकर अपने फैंस को नज़र आईं
टीवी की सबसे फेवरेट बहूरानियां दिव्यांका त्रिपाठी और शुभांगी आत्रे भी मांग में सिंदूर भरना पसंग करती हैं। भाभी जी घर पर हैं सीरियल की अंगूरी भाभी यानी शुभांगी आत्रे सिर्फ सीरयल में ही नहीं बल्कि रियल में भी सिंदूर लगाना पसंद करती हैं औरशुभांगी का सिंदूर स्पेशली कोलकत्ता से आता है। दिव्यांका त्रिपाठी भी जब अपने पति विवेक दहिया के साथ वेकेशन्स पर होती हैं तो कई बार उनके लिए स्पेशली सिंदूर भरती हैं।
माधुरी दीक्षित ने रैम्प पर वॉक करते समय इस तरह से मांग में सिंदूर भरा था। उनके इस लुक में देखकर उनके फैंस क्रेज़ी हो गए थे। माधुरी ने बालों को खुला रखा था लेकिन बीच की मांग निकालकर बालों को पफ्फ करके सेट किया था। इस तरह से अगर आप बालों को खुला छोड़कर मांग भर रही हैं तो इसमें आपकी हाईट भी लंबी लगेगी।
करीना कपूर खान भी शादी के बाद सुहागन लुक में दिखना पसंद करती हैं। बेबो को जब भी मौका मिलता है वो अपनी मांग में सिंदूर जरुर भरती हैं। करीना जब पहली बार शादी के बाद लाल साड़ी में दिखी तो उन्होंने बीच की मांग निकालकर उसमें सिंदूर भरा था लेकिन सिंदूर का निशान छोटा सा ही नज़र आ रहा था। लेकिन फोटोशूट के समय जब करीना ने अपनी मांग में सिंदूर भरा तो ये स्टाइल काफी बढ़िया लगा।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों