Madhuri Dixit Ethnic Looks: कोई नहीं जान पाएगा उम्र से 10 वर्ष कम दिखने का राज, माधुरी दीक्षित के स्‍टाइल सीक्रेट्स से लें टिप्‍स

Madhuri Dixit Ethnic Outfits: 90s की हिट अदाकारा माधुरी दीक्षित अपनी खूबसूरती के अलावा फैशन सेंस से भी इंप्रेस करने का मौका नहीं छोड़ती हैं। उनके हर ऑउटफिट को स्टाइल करने का तरीका काफी स्टाइलिश होता है। आज हम आपको एक्ट्रेस की कुछ गॉर्जियस एथनिक ड्रेसेस दिखाएंगे। जिनसे आप स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं।  
madhuri dixit top songs

Madhuri Dixit Ethnic Looks: 90 के दशक की हिट अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की खूबसूरती और ग्लैमरस लुक्स के आज भी लाखों दीवाने हैं। अभिनेत्री इंडस्ट्री में 'धक-धक गर्ल' के नाम से भी फेमस हैं। अपने जमाने में डीवा ने एक से बढ़कर एक फिल्मो और सांग्स से फैंस को अपना दीवाना बनाया था। 57 साल की हो चुकी माधुरी आज भी अपने फैशन सेंस से यंग एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं। इंडियन हो या वेस्टर्न अभिनेत्री का हर लुक तारीफे काबिल होता है। उम्र के इस पड़ाव में भी डीवा अपनी फिटनेस और स्मार्ट लुक्स को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं।

अभिनेत्री अपने हर ऑउटफिट को काफी डिफरेंट और स्टाइलिश तरीके से कैरी करती हैं। ऐसे में उसका लुक और भी ज्यादा निखर जाता है। यदि आपकी भी उम्र ज्यादा है और आप खुद को माधुरी की तरह ग्लैमरस लुक देना चाहती हैं, तो आज हम आपको उनके कुछ अट्रैक्टिव इंडियन लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप स्टाइलिंग टिप्स लेकरअपनी उम्र से कम दिखेंगी।

गरारा सूट

madhuri suit

माधुरी का ब्लैक गोल्डन प्रिंट गरारा सूट बेहद खूबसूरत लग रहा है। जिसपर सितारों और मोतियों से वर्क किया गया है। सूट के साथ एक्ट्रेस के मैचिंग झुमके लुक को और ज्यादा इन्हेंस कर रहे हैं। स्टाइलिश लुक के लिए डीवा ने दुपट्टे को बैक साइड से डालकर हाथों पर फोल्ड किया हुआ है। इस लुक को आप भी किसी फंक्शन में कॉपी कर सकती हैं।

कॉटन सिल्क लहंगा

माधुरी ने लाइट ग्रीन कलर के प्लेन कॉटन सिल्क लहंगे के साथ लांग हैवी वर्क चोली स्टाइल की है। जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं। मेहंदी फंक्शन के लिए एक्ट्रेस का ये लुक परफेक्ट रहेगा। इसके साथ गोल्डन कुंदन नेकपीस और हाथों में ब्रॉड कड़े खूब जचेंगे। डिफरेंट लुक के लिए आप भी माधुरी की तरह कंट्रास्ट कलर का प्लेन स्लीम एम्ब्रॉडयरी वाला दुपट्टा पेयर कर सकती हैं। वहीं इस ऑउटफिट के संग मिनिमल मेकअप और हाफ कर्ल ओपन हेयर टच देकर अपना लुक कंप्लीट करें।

इंडो-वेस्टर्न लुक

आप यदि साड़ी, लहंगे, सूट और गाउन को पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो माधुरी के जैसी इंडो-वेस्टर्न ड्रेस से आइडिया ले सकती हैं। आजकल वेडिंग सीजन में ये काफी डिमांड में भी चल रहीं हैं। इसको आप चाहे तो फैब्रिक लेकर स्टिच भी करा सकती हैं। अभिनेत्री ने ब्लैक कलर की प्लेन साटन स्कर्ट के संग हैवी वर्क चोली और व्हाइट कलर के श्रग को कैरी करके खुद को स्मार्ट लुक दिया है। इस तरह की ड्रेसेस में आप उम्र से हमेशा कम नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें: प्री-वेडिंग से लेकर रिसेप्शन पार्टी में नजर आना चाहती हैं सबसे अलग, तो एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के आउटफिट्स से लें आइडिया

शिफॉन साड़ी

माधुरी अपने हर ऑउटफिट को एक अलग ही ढंग से स्टाइल करती हैं। उन्होंने येलो कलर की मिरर बॉर्डर प्लेन शिफॉन साड़ी को फुल मिरर वर्क लांग ब्लेजर स्टाइल जैकिट के संग पहना है। ये लुक उनके सिंपल लुक में भी चार चांद लगा रहा है। ऐसी साड़ी आप हल्दी, रिसेप्शन दोनों फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। इसके साथ स्लीक सा सिल्वर नेकपीस आपको अप्सरा बना देगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP