Trendy Shirt Designs: लड़कियां हर मौके पर अपने लुक को किसी न किसी तरह स्टाइलिश बना ही लेती हैं। उनके ऑउटफिट से लेकर ज्वेलरी, मेकअप फुटवियर और एक्सेसरीज सब यूनिक होता है। गर्ल्स अपने हर लुक में परफेक्ट फैशन स्टेटमेंट देती नजर आती हैं। ऐसे में उनका लुक अट्रैक्टिव नजर आता है। वहीं अगर लड़कियों को कहीं बाहर घूमने जाना होता है फिर तो वो और भी ज्यादा एक्साइटेड हो जाती हैं और साथ ही अपने लुक को लेकर भी परेशान होने लगती हैं। आखिर ऐसा क्या कैरी किया जाए की गर्ल्स गैंग में लुक सबसे यूनिक नजर आए।
ऐसे में यदि आप बहुत जल्द अपनी फ्रेंड्स के साथ समर वेकेशन का प्लान बना रही हैं और अपने लुक को मॉडर्न टच देना चाहती हैं, तो आज हम इस आर्टिकल में आपको कुछ स्टाइलिंग टिप देने जा रहे हैं। जिसको फॉलो करके आप अपना लुक स्मार्ट बना सकती हैं। हम आपको इस लेख में कुछ डिफरेंट स्टाइल शर्ट के डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप अपनी किसी भी स्कर्ट के संग स्टाइल करके अपना लुक खूबसूरत बना सकती हैं। आइए फिर देर किस बात की जान लेते हैं स्कर्ट के संग शर्ट स्टाइल करने के कुछ टिप्स। जिसको स्टाइल करने के बाद गर्ल्स ग्रुप में आपका लुक सबसे यूनिक दिखेगा।
स्कर्ट संग पहने ऐसी डिफरेंट स्टाइल शर्ट
1 साटन शर्ट
साटन शर्ट का फैशन काफी लंबे समय से चला आ रहा है। इस फैब्रिक की शर्ट कैरी करने के बाद काफी ब्यूटीफुल लगती हैं। इनको आप अपनी किसी भी प्रिंटेड स्कर्ट के संग कैरी कर सकती हैं। इस में आप समर वेकेशन के मौके पर इस तरह की साटन प्लेन शर्ट और प्रिंटेड स्कर्ट से अपना लुक क्लासी बना सकती हैं। इसके संग आप कोई भी सिल्वर कलर की चेन वाला पेंडेंट पहनें। मेकअप और ग्लॉसी टच देकर पोनी हेयर स्टाइल बनाएं।
2 कॉटन शर्ट
गर्मियों में कॉटन शर्ट समर वेकेशन पर कैरी करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। कॉटन की शर्ट समर में काफी कंफर्टेबल रहने एक साथ रॉयल लुक देती हैं। इनको आप अपनी प्रिंटेड या प्लेन दोनों तरह की स्कर्ट के संग स्टाइल कर सकती हैं। कॉटन शर्ट और स्कर्ट के संग ऑक्सीडाइज ज्वेलरी न्यूड मेकअप और ओपन स्ट्रेट हेयर बेस्ट रहेंगे।
ये भी पढ़ें: समर सीजन में कूल लुक के लिए जींस के साथ स्टाइल करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले टी-शर्ट
3 प्रिंटेड सिल्क शर्ट
अगर आपको समर वेकेशन पर गर्ल्स गैंग में अपना लुक स्टाइलिश बनाना है, तो प्रिंटेड सिल्क शर्ट परफेक्ट लुक देंगी। ऐसी शर्ट काफी मॉडर्न टच देती हैं। इनके संग आप शिफॉन की प्रिंटेड स्कर्ट पहनें और साथ में मेकअप को मिनिमल रखें। वहीं इस शर्ट के संग पर्ल ज्वेलरी बेस्ट रहेगी। इसको आप चाहे तो अपना नाइट पार्टी लुक भी बना सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Loose T-Shirt Designs: स्टाइल करें 4 तरह की ये लूज टी-शर्ट, रहेंगी कम्फर्टेबल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Myntra/flipkart
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों