herzindagi

Off Shoulder Blouse Designs: हर तरह की प्रिंटेड साड़ी के साथ जचेंगे ऑफ शोल्डर ब्लाउज के ये डिजाइन

प्रिंटेड साड़ी के साथ अगर अच्छा डिजाइनर ब्लाउज न हो तो आपका लुक कुछ हद तक प्रभावित हो सकता है। ऐसे में आपको इसके साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज ट्राई करने चाहिए। टॉप से लेकर ब्लाउज तक में ऑफ शोल्डर स्टाइल बेहद अच्छा लगता है। इसलिए आप अपनी सिंपल से लेकर हैवी वर्क वाली साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। चलिए एक नजर डालते हैं ऑफ शोल्डर के इन खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन्स पर। 

Hema Pant

Editorial

Updated:- 16 Aug 2022, 16:08 IST

स्ट्रेट ऑफ शोल्डर ब्लाउज

Create Image :

अक्सर आप ने डीप ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन देखें होंगे। लेकिन अगर आप अपने शोल्डर कम फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो आप स्ट्रेट ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहन सकती हैं। प्रिंटेड साड़ी के साथ यह हाफ 3/4 ब्लाउज काफी अच्छा लगेगा। ब्लाउज को सुंदर बनाने के लिए आप ऊपर की तरफ लेस लगवा सकती हैं। 

लूज स्ट्रैप ऑफ शोल्डर ब्लाउज

Create Image :

हालांकि, आप ने गाउन में इस तरह का डिजाइन देखा होगा। लेकिन अब महिलाएं ब्लाउज में भी इस डिजाइन को काफी पसंद कर रही हैं। लूज स्ट्रैप विद ऑफ शोल्डर ब्लाउज का यह डिजाइन देखने में बेहद अच्छा लगता है। इस तरह का ब्लाउज डिजाइन आपके लुक में चार चांद लगा देगा।  

नेट ऑफ शोल्डर ब्लाउज

Create Image :

अगर आप सिंपल प्रिंटेड साड़ी में ग्लैमरस लुक पाना चाहती हैं तो मोती वर्क वाला ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इसके लिए आप चाहें तो फोटो में दिखाए गए डिजाइन को भी कॉपी कर सकती हैं। ब्लाउज को सुंदर बनाने के लिए इस पर अलग से फ्रंट पर नेट का कपड़ा लगवाएं।

सिंपल ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

Create Image :

प्रिंटेड साड़ी में अगर आप एलिगेंट लुक पाना चाहती तो सिंपल ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन अच्छा लगेगा। लेकिन फ्लोरल डिजाइन वाला ब्लाउज चुनें। शोल्डर पर आप लंबी-लंबी मोतियां लगवा सकती हैं। इससे ब्लाउज और भी ज्यादा खूबसूरत लगेगा। आप चाहें तो ब्लाउज में कलर कॉन्ट्रास्ट ट्राई कर सकती हैं। 

रैप ऑफ शोल्डर ब्लाउज

Create Image :

इस तरह का ब्लाउज आपके पूरे साड़ी लुक को बदल देगा। इसे रैप ऑफ शोल्डर कहते हैं। इस तरह के ब्लाउज को पहन यकीन मानिए आप किसी डीवा से कम नहीं लगेंगी। इसमें आप साड़ी में मॉर्डन लुक मिलेगा। 

इसे भी पढ़ें: कोल्ड शोल्डर ट्रेन्ड में रॉक करने के लिए अपनाएं यह स्टाइलिंग टिप्स

डीप ऑफ शोल्डर ब्लाउज

Create Image :

सिल्वर कलर का यह डीप ऑफ शोल्डर ब्लाउज देखने में बेहद सुंदर लग रहा है। आप किसी भी तरह की प्रिंटेड साड़ी के साथ यह ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इसमें ब्रॉड स्लीव्स हैं, जिससे यह ब्लाउज और भी खूबसूरत लग रहा है। 

इसे भी पढ़ें: इन 7 डीप बैक ब्‍लाउज डिजाइन्‍स में आप दिखेंगी बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस जैसी स्‍टाइलिश

पफ स्लीव्स ऑफ शोल्डर ब्लाउज

Create Image :

पफ स्लीव्स का फैशन ट्रेंड में है। ऐसे में ब्लाउज में भी यह डिजाइन काफी पसंद किया जा रहा है। इसके लिए आप खुशी कपूर से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। उन्होनें पिंक कलर का पफ स्लीव्स ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना है। आप भी प्रिंटेड साड़ी के साथ इसी तरह का ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। 

केप स्टाइल ऑफ शोल्डर ब्लाउज

Create Image :

केप स्टाइल ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन काफी ट्रेंड में है। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन प्रिंटेड साड़ी के साथ खूब जंचते हैं। अपने आस पास किसी अच्छे टेलर से कहकर आप सेम ऐसा ही डिजाइन बनवा सकती हैं। 

 

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।