पटियाला सलवार-सूट लुक में लग जाएंगे चार चांद, स्टाइल करें ये मिरर वर्क वाले झुमके

Mirror work jhumka designs: यदि आपको भी अपने पटियाला सूट के संग पहनने के लिए झुमकों की तलाश है, तो आज हम आपको कुछ मिरर वर्क झुमके के लेटेस्ट डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप आइडिया लेकर अपना लुक परफेक्ट बना सकती हैं।
ethnic outfit jewelry

एथनिक आउटफिट पहनना हर महिला को पसंद होता है। वहीं इंडियन लुक के साथ जबतक आपने यूनिक ज्वेलरी कैरी नहीं की होती है तो आपका लुक अधूरा नजर आता है। इसके अलावा किसी भी ऑउटफिट संग ज्वेलरी का चुनाव करना भी एक जरूरी काम होता है। तभी हमारा लुक क्लासी नजर आता है। अन्यथा हमारा लुक देखने में अजीब लगता है। वहीं सूट, साड़ी और लहंगे हर इंडियन ऑउटफिट के साथ अलग तरह ज्वेलरी स्टाइल की जाती है। तभी लुक परफेक्ट नजर आता है। पटियाला सूट कैरी करने के बाद आपका लुक बेहद सोहणा लगता है।

वैसे तो यह पंजाबियों का खास पहनावा है, लेकिन आजकल हर कोई इसे पहन रहा है। त्योहारों के सीजन में पटियाला सूट कैरी करने के बाद आपके लुक में अलग ही ग्रेस देखने को मिलता है। यदि आपने इस तरह के सूट के साथ परफेक्ट ज्वेलरी नहीं तो आपका पूरा लुक ही बिगड़ जाता है। ऐसे में यदि आपको भी पटियाला सूट पहनना पसंद है और आप अपना लुक गॉर्जियस बनाना चाहती हैं, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में मिरर वर्क झुमके दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप पटियाला सूट संग पहनकर अपना लुक ब्यूटीफुल बना सकती हैं। आइए देखें कुछ न्यू मिरर वर्क डिजाइंस।

मिरर वर्क झुमके डिजाइंस

हम आपको कुछ डिफरेंट डिजाइंस वाले मिरर वर्क झुमके दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप भी आइडिया लेकर अपना लुक खूबसूरत बना सकती हैं।

चांद बाली मिरर वर्क झुमके

यदि आपको मिरर वर्क झुमके कैरी करना पसंद है तो इस तरह के चांद बाली झुमके आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। इनके मिडिल में स्मॉल झुमकी लगी हुई है। जबकि नीचे की ओर मेटल बीड्स लगे हुए हैं। यह मेटल बीड्स वाले चांद बाली झुमके ब्लैक कलर के पटियाला सूट संग गजब के खूबसूरत नजर आएंगे। इस इयररिंग्स के साइड में मिरर वर्क और सेंटर में एक बड़ा मिरर लगा हुआ है। ऐसे में इस झुमके का ओवरऑल लुक गॉर्जियस है। यह आपको ऑनलाइन 200 से 300 रुपये की कीमत में मिल जाएंगे।

chand bali jhumke

मिरर वर्क डेंगल झुमके

अगर आपको इस तरह के लांग इयररिंग्स पहनना पसंद है तो आपके लिए इस तरह के डेंगल मिरर वर्क इयररिंग्स भी परफेक्ट ऑप्शन है। इसके नीचे की साइड बिग झुमकी और ऊपर की तरफ हाफ फ्लावर डिजाइन में मिरर लगे हुए हैं। ऐसे झुमके हर तरह के पटियाला सूट के साथ पहने जा सकते हैं। इनको आप किसी वेडिंग फंक्शन में पहन सकती हैं। यह इयररिंग्स पतले चेहरे वाली लड़कियों के लिए बेस्ट हैं। आप इनको ऑनलाइन 300 से 500 रुपये के बीच खरीद सकती हैं।

ये भी पढ़ें:Jhumka Chain Styling Tips: खूबसूरत एथनिक लुक के लिए झुमका चेन को इस तरह करें स्टाइल

long jumka

मिरर वर्क बिग झुमकी

अगर आपको बड़ी झुमकी पहनना पसंद है तो यह आपके लिए परफेक्ट चॉइस है। इस तरह की झुमकी पटियाला सूट के संग कैरी करने पर आपके लुक में चार-चांद लगा देती हैं। इनको आप छोटे-बड़े हर तरह के फंक्शन में कैरी करके जा सकती हैं। यह देखने में भी काफी अट्रैक्टिव लुक देती हैं। गोल फेस वाली लड़कियां इनको कैरी कर सकती हैं। इन बिग झुमकों में मिरर वर्क के साथ ब्लैक वर्क भी किया गया है। साथ में नीचे की तरफ बीड्स लगे हुए हैं। झुमकियां आपको आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाएंगी।

ये भी पढ़ें:Jhumka Designs : 50 रुपये में खरीदें ये Latest झुमका डिजाइंस, देखें तस्‍वीरें

big mirror work jhumk

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP