herzindagi
meenakari earrings for women

Meenakari Earrings: अपने साड़ी लुक को गॉर्जियस बनाना है मीनाकारी ईयरिंग्‍स के ये डिजाइंस करें ट्राई

साड़ी के साथ रॉयल और एलिगेंट लुक पाना है? मीनाकारी पेंटिंग, बटरफ्लाई झुमकी, चांदबाली, मल्टी बीड्स और स्पार्कल मीनाकारी ईयररिंग्स के लेटेस्ट डिज़ाइंस ट्राई करें और अपने ट्रेडिशनल साड़ी लुक को बनाएं गॉर्जियस।
Editorial
Updated:- 2025-12-15, 21:14 IST

साड़ी हमेशा से ही भारतीय महिलाओं का पसंदीदा परिधान रहा है और साड़ी की खूबसूरती को और भी ज्‍यादा बढ़ाती हैं, परंपरिक ज्‍वेलरी। वैसे तो आपको ज्‍वेलरी में बहुत सारे ऑप्‍शन मिल जाएंगे, मगर साड़ी के साथ सबसे अच्‍छी लगती हैं मीनाकारी ईयररिंग्‍स। अगर आप अपने साड़ी लुक को एलिगेंट, रॉयल और ग्रेसफुल बनाना चाहती हैं, तो मीनाकारी ईयररिंग्स आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं। रंग-बिरंगे डिजाइनों, बारीक कारीगरी और ट्रेडिशनल टच के कारण मीनाकारी ईयररिंग्‍स आजकल फिर से ट्रेंड में आ गई है।

खासतौर पर शादी, त्योहार, पूजा, रिसेप्शन या पारिवारिक फंक्शन में मीनाकारी ईयररिंग्स साड़ी के साथ बेहद शानदार लगती हैं। तो चलिए इनके कुछ नए और ट्रेंडी डिजाइंस देखते हैं-

मीनाकारी पेंटिंग ईयररिंग डिजाइन

अगर आप क्लासिक और आर्टिस्टिक लुक पसंद करती हैं, तो मीनाकारी पेंटिंग ईयररिंग्स आपके लिए बेस्ट चॉइस हैं। इन ईयररिंग्स पर हाथ से बनाई गई फूलों, मोर, पत्तियों या पारंपरिक मोटिफ्स की पेंटिंग होती है। इस तरह की ईयरररिंग्‍स सिल्क, बनारसी और कांजीवरम साड़ी के साथ शानदार लगती हैं।

meenakari earrings

मीनाकारी बटरफ्लाई झुमकी डिजाइन

अगर आप ट्रेडिशनल के साथ थोड़ा मॉडर्न टच चाहती हैं, तो मीनाकारी बटरफ्लाई झुमकी एक बेहतरीन ऑप्शन है। बटरफ्लाई शेप में बना मीनाकारी वर्क इन झुमकियों को बेहद यूनिक और स्टाइलिश बनाता है। लाइट वेट साड़ी या जॉर्जेट साड़ी के साथ इन्‍हें पहनें और साड़ी में डिफरेंट लुक पाएं। ये डिजाइन यंग गर्ल्स और कॉलेज फेयरवेल या हल्के फंक्शन के लिए खासतौर पर पसंद किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Meenakari Earrings: वेडिंग में सिल्क सूट संग पहनें ऐसे मीनाकारी इयररिंग्स, लुक दिखेगा गॉर्जियस

meenakari earrings designs

मीनाकारी चांदबाली ईयररिंग डिजाइन

चांदबाली ईयररिंग्स हमेशा से ही भारतीय महिलाओं की पहली पसंद रही हैं। जब इसमें मीनाकारी वर्क जुड़ जाता है, तो इनकी खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। यह ईयररिंग्‍स फेस को ब्राइट और शार्प लुक देती हैं। आप इन्‍हें वेडिंग, रिसेप्शन और त्योहारों कभी भी और कहीं भी पहन सकती हैं।

meenakari earrings for women

मल्टी मीनाकारी बीड्स ईयररिंग डिजाइन

आजकल मल्टी मीनाकारी बीड्स ईयररिंग्स काफी ट्रेंड में हैं। इन ईयररिंग्स में छोटे-छोटे रंगीन बीड्स, कुंदन या पर्ल्स के साथ मीनाकारी वर्क किया जाता है। यह लाइटवेट होती हैं। कैजुअल और फेस्टिव दोनों लुक के लिए बेस्‍ट होती हैं। अगर आप दिन के समय किसी फंक्शन में जा रही हैं और हैवी ज्वेलरी नहीं पहनना चाहतीं, तो यह डिजाइन बेस्ट है।

new meenakari earrings designs

स्पार्कल मीनाकारी ईयररिंग डिजाइन

अगर आपको थोड़ा ग्लैम और शाइन पसंद है, तो स्पार्कल मीनाकारी ईयररिंग्स आपके लुक में चार चांद लगा सकती हैं। इनमें मीनाकारी के साथ स्टोन्स, कुंदन या क्रिस्टल का काम किया जाता है। ब्लैक, नेवी ब्लू या रेड साड़ी के साथ ये ईयररिंग्स बेहद एलिगेंट और रॉयल लुक देती हैं।

यह भी पढ़ें- Golden Jhumki Designs: हरतालिका तीज पर 40 प्लस वुमेन पहनें ऐसी गोल्डन झुमकियां, लुक में लगेंगे चार-चांद

meenakari earrings with saree

मीनाकारी ईयररिंग्स सिर्फ एक फैशन एक्सेसरी नहीं हैं, बल्कि ये भारतीय संस्कृति और कला का खूबसूरत प्रतीक हैं। ये हर उम्र की महिला पर सूट करते हैं और हर तरह की साड़ी के साथ आसानी से स्टाइल किए जा सकते हैं।

अगर आप भी अपने साड़ी लुक को गॉर्जियस, एलिगेंट और यादगार बनाना चाहती हैं, तो इन लेटेस्ट मीनाकारी ईयररिंग्स डिजाइंस को जरूर ट्राई करें। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी स्‍टाइल से जुड़े आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।