कुंदन के झुमकों का क्रेज महिलाओं को कुछ ऐसा है कि कितने भी नए इयररिंग ट्रेंड बाजार में आ जाएं , मगर इन कुंदन झुमकों का फैशन कभी आउट नहीं होता है। आपको हर हफ्ते बाजार में इनके नए और ट्रेंडी डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। कुंदन डिजाइंस वाले झुमके इतने सुंदर और रॉयल लगते हैं कि आप इसे किसी भी एथनिक आउटफिट के साथ कैरी कर लें, आप के लुक को कोई बीट नहीं कर पाएगा। इन्हें आप सिंपल से सिंपल सलवार कमीज, साड़ी और स्कर्ट-टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही कुंदन झुमका के बेहतरीन डिजाइंस दिखाएंगे। जब आप कानों में कुंदन झुमका के लेटेस्ट डिजाइंस डालकर घर से बाहर निकलेंगी, तो आपकी सारी सहेलियां जल कर रख हो जाएंगी और सोच में पड़ जाएंगी कि उनके कलेक्शन में यह डिजाइंस क्यों नहीं हैं। तो चलिए तैयार हो जाइए कुंदन झुमकों के नए डिजाइंस देखने के लिए। साथ ही यह भी जानें कि किस तरह के झुमके को किस तरह के एथनिक आउटफिट के साथ पहन कर आप कयामत ढह सकती हैं।
कुंदन झुमकों के 5 लेटेस्ट डिजाइंस
आपके इयररिंग में अगर कुंदन झुमके के यह डिजाइंस नहीं हैं, तो आप समझ लें कि आप फैशन के हिसाब से अपडेट नहीं हैं। इसलिए जल्दी से यह डिजाइंस देखें और अपने ज्वेलरी कलेक्शन में इसे शामिल करें-
1. रूबी और कुंदन झुमके डिजाइन
कुंदन के साथ रूबी का कॉम्बिनेशन बहुत ही खूबसूरत और रॉयल लगता है। आपको बाजार में गोल्डन मेटल में जड़े रूबी और कुंदन वाले कई झुमका डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। बेस्ट बात यह है कि आप इस तरह के झुमकों को किसी भी कलर के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। सबसे ज्यादा यह झुमके व्हाइट और ऑफ-व्हाइट ड्रेस के साथ अच्छे लगते हैं। इस तरह के झ़मके पहनने से आपके चेहरे पर भी अलग ही चमक आ जाती है।
2. मोती और कुंदन झुमका डिजाइन
मोती और कुंदन के कॉम्बिनेशन वाले झुमकों को पहन कर आप महारानी से कम नहीं लगेंगी। इस तरह के झ़मकों का आप किसी भी पार्टीवियर आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। आपको इसमें मोतियों के गुच्छे वाले झुमके भी मिल जाएंगे, जो हैवी भी लगते हैं और बहुत ही रॉयल लुक देते हैं। आप इस तरह के झुमकों को हल्के पेस्टल रंगों की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं या फिर प्लेन सलवार सूट के साथ भी यह अच्छा लगता है।
इसे जरूर पढ़ें-Jhumka Designs : 50 रुपये में खरीदें ये Latest झुमका डिजाइंस, देखें तस्वीरें
3. लंबे लटकने वाले झुमके
ये झुमके सबसे आई कैचिंग होते हैं, क्योंकि यह लंबे लटकते हुए पैटर्न में तैयार किए जाते हैं। अक्सर इनका आखिरी हिस्सा फूल जैसा होता है, जिसमें कुंदन और स्लीव स्टोन सेटिंग होती है। गहरे रंग जैसे नेवी ब्लू, मेटैलिक गोल्ड, मैरून गाउन एवं अनारकली सूट के साथ आप इन्हें कैरी कर सकती हैं। लंबे झुमके चेहरे को लम्बा और सुडौल दिखाते हैं; अगर आप बाल पीछे बांध लें तो आपके लुक में और भी ज्यादा ग्रेस आ जाएगा।
4. चेन वाले कुंदन झुमके
इसमें पारंपरिक कुंदन झुमकों को सिल्वर या गोल्डन चेन से जोड़ा जाता है, जो कान से लेकर माथे तक जाती है, इससे आपको ट्रेंडी, दिलचस्प और यूनिक लुक मिल सकता है। बंधोनी साड़ी, लहंगा या किसी भी एथनिक डिजाइनर आउटफिट्स के साथ आप इन्हें पहन सकती हैं। इस तरह की इयररिंग्स चेहरे और माथे दोनों को फ्रेम कर देती है, बिना मंगटीका के भी आप लाजवाब नजर आती हैं।
5. मल्टी झुमका स्टाइल इयररिंग डिजाइंस
यह एक ऐसा अनूठा डिजाइन है जिसमें 2–3 छोटे झुमके लटकते रहते हैं। एक सिंगल इयररिंग में ही मल्टी झुमकों के होने से यह काफी हैवी लुक देती हैं। इन्हें किसी बड़े फंक्शन गाला नाइट या फिर कॉकटेल पार्टी में पहना जा सकता है। अच्छी लाउड लुक के लिए यह एक बहुत ही अच्छा विकल्प है।
इसे जरूर पढ़ें-Jhumka Chain Styling Tips: खूबसूरत एथनिक लुक के लिए झुमका चेन को इस तरह करें स्टाइल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य फैशन पर आधारित लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों