
अपनी शादी के मौके पर दुल्हन हर उस चीज का ध्यान रखती है जो वो शादी के दिन पहनती हैं। शादी के दिन दुल्हन जहां अपने आउटफिट के साथ मैचिंग एक्सेसरीज लेती है ताकि वो शादी के दिन परफेक्ट नजर आए तो वहीं इस एक्सेसरीज में नथ भी है जो दुल्हन के आउटफिट को अट्रैक्टिव बनती हैं क्योंकि कई बार शादी में लोग दुल्हन के आउटफिट के साथ उसकी नथ भी नोटिस करते हैं। नथ के बिना दुल्हन का आउटफिट कंप्लीट नहीं होता है और इसी वजह से हर दुल्हन शादी में पहनने वाली नथ सोच समझ कर लेती हैं जो ट्रेंड में हो और साथ ही अट्रैक्टिव भी हो साथ ही इस नाथ में वो परफेक्ट नजर आए। इस आर्टिकल हम आपको कुछ ऐसी नथ के डिजाइनों के बारे में बताने जा रहे हैं जो दुल्हन के लुक में चार चांद लगा देंगे।

ब्राइडल लुक में अट्रैक्टिव दिखने के लिए लड़कियां पर्ल नथ पहन सकती है। इस नथ में छोटे-छोटे स्टोन का काम किया गया है और सिंपल दिखने की वजह से ये नथ बेहद ही खूबसूरत है। इस नथ को दुल्हन किसी भी तरह के ऑउटफिट के साथ मैच करके पहन सकती है । इस नथ के कई सारे डिजाइन आपको मार्किट में मिल जाएंगे साथ ही ये नथ आपको कई सारे कलर आप्शन में भी मिल जाएगी।
और पढ़ें : Bangles Designs: लाल चूड़ी के साथ मैच कर पहनें ये कलर, हाथ दिखेंगे खूबसूरत

ब्राइडल लुक के लिए क्लास्किल नथ भी बेस्ट आप्शन है। अगर आप सिंपल लगना चाहती हैं तो क्लास्किल ब्राइडल नथ को चुन सकती है। अगर आप हैवी लहंगा पहन रही हैं तो इस लहंगे के साथ क्लासिक ब्राइडल वाली नथ परफेक्ट रहेगी। ये नथ बेहद ही सिंपल हैं और इसमें थोड़े से मोती वर्क किया है जो इसे सिंपल और परफेक्ट बनता है।

अगर आप का आउटफिट सिंपल है तो आप कुमाऊंनी नथ भी पहन सकती हैं। कुमाऊंनी नथ को नाथुली भी कहते हैं और इन दिनों ये नथ काफी ट्रेंड में हैं और कई दुल्हन इस नथ को अपने आउटफिट के साथ वियर कर रही हैं। इस नाथ का आकार काफी बड़ा है और इसमें मोती के साथ साथ ह छोटे-छोटे झुमके भी लगाए गये हैं जो इस नाथुली बेहद ही यूनिक बनाती हैं। जहां गढ़वाल में इस नाथुली को सोने क बनाई जाती है तो वहीं बाजार में इस किसी और मेटल से भी बनवा सकते हैं और शादी के मौके पर वियर कर सकते हैं।
और पढ़ें : वेस्टर्न ड्रेस के साथ पहन सकती हैं ये डिजाइनर चूड़ी
अगर आपको ये स्टोरी पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image credit : Instagram (weddingsdecoded, wed.book)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।