Lehenga Fashion: शादी का दिन हम सभी के लिए बेहद खास होता है और इस दिन के लिए हम अक्सर अपने लुक को खास बनाने के लिए कई तरीके से उसकी स्टाइलिंग करते हैं। वहीं ब्राइडल लुक के लिए अक्सर लहंगे पहने जाते हैं और इन्हें कई तरीके से कस्टमाइज करवाकर स्टाइल किया जाता है।
इस वेडिंग सीजन में अपने लुक को सबसे अलग और स्टाइलिश बनाना चाहती हैं? तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं ब्राइडल लहंगे के कुछ खास डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के कुछ खास टिप्स ताकि आपका ब्राइडल लुक नजर आए सबसे खूबसूरत।
रेड कलर ब्राइडल लहंगा (Red Colour Bridal Lehenga)
मोनोक्रोम आउटफिट्स लेटेस्ट ट्रेंड के साथ-साथ लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस तरह का मिलता-जुलता रेडीमेड लहंगा आपको मार्केट में लगभग 3000 रुपये से लेकर 5000 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएगा। इस लहंगे को डिजाइनर ब्रांड Rose Room by Isha J द्वारा डिजाइन किया गया है।
HZ Tip : इसके साथ आप ग्रीन स्टोन वाली ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। बालों के लिए आप ओपन स्लीक हेयर स्टाइल को चुनें।इसे भी पढ़ें :ब्राइडल लहंगे के लिए ये ट्रेंडी कलर्स रहेंगे बिल्कुल परफेक्ट
सीक्वेन वर्क ब्राइडल लहंगा (Sequin Work Bridal Lehenga)
मनीष मल्होत्रा द्वारा य्ढ़ खूबसूरत ब्राइडल लहंगा डिजाइन किया गया है। इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा आपको मार्केट में लगभग 5000 रुपये से लेकर 12000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह का सीक्वेन वर्क आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा।
HZ Tip : इस तरह के लहंगे के साथ आप डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। बालों के लिए सिंपल बन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।इसे भी पढ़ें :लुक को बनाना चाहती हैं स्टाइलिश तो स्लीव्स के इन डिजाइंस पर एक नजर जरूर डालें
फ्लोरल डिजाइनब्राइडल लहंगा (Floral Design Bridal Lehenga)
फ्लोरल डिजाइन एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहता है। इस खूबसूरत लहंगे को डिजाइनर ब्रांड Asopalav द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा आपको मार्केट में लगभग 3000 रुपये से लेकर 10000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।
HZ Tip : इस तरीके के लहंगे के साथ आप ग्रीन स्टोन वाली या गोल्डन कलर की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकते हैं।
अगर आपको ब्राइडल लहंगे के ये लेटेस्ट डिजाइंस और इनसे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों