Bridal Hair Accessories: दुल्हन के हेयर स्टाइल को अट्रैक्टिव बनाने के लिए इन एक्सेसरीज का करें इस्तेमाल

बालों में बना हेयर स्टाइल तभी अच्छा लगता है, जब आप अलग तरह की एक्सेसरीज को लगाती हैं। इससे आपका लुक भी अच्छा दिखने लगता है। बस आपको सही एक्सेसरीज चुनना आना चाहिए। 
image

शादी में जितना जरूरी लहंगा और मेकअप होता है। उतना ही जरूरी होता है हेयर स्टाइल। ऐसा इसलिए क्योंकि हर कोई आपको ऊपर से नीचे और आगे से पीछे देखता है, ताकि हर चीज पर नजर डाली जा सके। इसलिए लड़कियां अपना हेयर स्टाइल सबसे अलग बनवाना पसंद करती हैं। किसी को चोटी बनाना पसंद होता है, तो कुछ लोग बन बनवाते हैं। लेकिन ये अच्छा तभी लगता है जब आप इसके साथ कोई एक्सेसरीज को ऐड करते हैं। चलिए आपको बताते हैं किस एक्सेसरीज को आप अपने लुक के साथ पेयर कर सकती हैं।

माथा पट्टी लगाएं

Matha patti

कई बार ऐसा होता है कि हमारे ऊपर पफ अच्छा नहीं लगता है। वहीं अगर बालों को ज्यादा स्लीक करके बांधते हैं, तो वो अजीब लगने लगते हैं। ऐसे में आप माथा पट्टी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें आपको पतले से लेकर चौड़े हर तरह के डिजाइन मिल जाते हैं। इसे लगाएं बालों को कर्ल करके ओपन रखें। थोड़ा सा पिन से सेट करें। आपका लुक अच्छे से रेडी हो जाएगा। साथ ही, आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस तरह के माथा पट्टी आपको 200 से 400 रुपये में मिल जाएगी।

पर्ल डिजाइन वाले नेट को लगाएं

Pearl design net

अगर आपको लगता है कि मेसी बन बनने के बाद अच्छा नहीं लग रहा है, तो ऐसे में आप पर्ल डिजाइन वाली नेट को खरीदकर इसे अपने बालों में लगा सकती हैं। इससे भी आपका हेयर स्टाइल अच्छा लगेगा। इसके तरह के नेट आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह पर मिल जाएंगे। जिसे आप फूलों के साथ लगाएं। फिर इसके साथ कुछ एक्सट्रा एक्सेसरीज को ऐड करें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा।

इसे भी पढ़ें: Hair Accessories For Braid: सिंपल चोटी को बनाना है स्टाइलिश और फैंसी तो काम आएंगी ये ट्रेंडी हेयर एक्सेसरीज

आर्टिफिशियल फूलों को लगाएं

Artifical hair accesories

आजकल ओरिजनल से ज्यादा लड़कियां बालों में आर्टिफिशियल एक्सेसरीज को लगाना पसंद कर रही हैं। अगर आपको भी ऐसी ही एक्सेसरीज पसंद है, तो इसके लिए आप फूलों को भी नकली खरीदकर अपने बालों में हेयर स्टाइल के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। अलग-अलग तरह के फूल आपको अलग-अलग डिजाइन में मिल जाएंगे, जो लगने के बाद बालों में अच्छे लगेंगे। इसे आप 50 से 200 रुपये में खरीद सकती हैं और बालों में लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Jadanagam Hair Accessories Designs: साउथ इंडियन ही नहीं बल्कि नॉर्थ इंडियन दुल्हन भी जादनगम से अपने हेयर स्टाइल को बना सकती हैं यूनिक

इस बार बालों में लगाएं ये हेयर एक्सेसरीज और अपनी दुल्हन लुक को अट्रैक्टिव बनाएं। साथ ही, इससे आपको बाजार की ओरिजनल एक्सेसरीज के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP