Bun Hairstyle: वेडिंग सीजन में साड़ी-लहंगे सबके संग जचेंगे ये 3 बन हेयर स्टाइल, जरूर करें ट्राई

Easy Bun Hairstyle: यदि आपको भी वेडिंग सीजन में अपना लुक अट्रैक्टिव बनाना है तो इस बार ये बनी हेयर स्टाइल जरूर ट्राई करें। इनको आप साड़ी से लेकर लहंगे तक के साथ पेयर कर सकती हैं। इनको आप पार्लर जाकर या खुद से भी बनाकर खूबसूरत लुक पा सकती है।
image

शादी के मौके पर हर कोई खूबसूरत लुक पाना चाहता है। खासकर महिलाएं अपने लुक को लेकर शादी से कई दिन पहले से एक्साइटेड रही हैं। उनको कपड़ों से लेकर ज्वेलरी, मेकअप सब कुछ यूनिक चाहिए होता है। कहा जाता है ऑउटफिट के बाद हेयर स्टाइल का स्टाइलिश होना बेहद जरूरी होता है। तभी जाकर हमारा लुक कंप्लीट होता है। हेयर स्टाइल स्मार्ट होने से हमारा लुक अलग ही निखर कर आता है। अधिकतर लोग ऑउटफिट का तो चयन आसानी से कर लेते हैं, लेकिन हेयर स्टाइल को लेकर काफी कन्फ्यूज रहते हैं।

यदि आपके साथ भी इसी तरह की दिक्कत होती है, तो आज हम आपको कुछ सिंपल और क्लासी हेयर स्टाइल दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप इस शादी के सीजन में अपने साड़ी और लहंगे के संग स्टाइल करके अपना लुक वेडिंग परफेक्ट बना सकती हैं। इन हेयर स्टाइल को आप वेडिंग के किसी भी फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं। हम बात कर रहे हैं बन हेयर स्टाइल की जिनका फैशन काफी लंबे समय से चला आ रहा है। गर्मियों के मौसम में अक्सर लोग इन हेयर स्टाइल को ज्यादा पसंद करते है, ताकि गर्मी महसूस न हो सके। आइए एक नजर डाल लेते हैं कुछ डिफरेंट और क्लासी बन हेयर स्टाइल पर जिनको आप पार्लर जाकर या खुद घर पर बना सकती हैं।

मेसी बन हेयर स्टाइल

low  bun hair style

यदि आप अपने लुक को ग्लैमरस बनाना चाहती हैं तो इस तरह की मेसी बन हेयर स्टाइल काफी बेस्ट ऑप्शन है। यह हेयर स्टाइल वेडिंग सीजन में आप जरूर ट्राई करें। इसको बालों को हल्का मेसी लुक देकर तैयार किया जाता है। इसके बाद आप इसमें कोई भी हेयर एक्सेसरीज से इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकती हैं। ऐसे बन की हाइट थोड़ी लो होती है। इसके संग आप फ्रंट में पफ लुक दे सकती हैं।

डोनट फ्लावर बन हेयर स्टाइल

bridal  bun hair style

इस तरह की हेयर स्टाइल अक्सर अपने ब्राइड के लुक में जरूर देखी होगी। यदि आपके बाल लंबे हैं तो आसानी से इसे बनवा या बना सकती हैं। अन्यथा आपको इसका थोड़ा लाइट नजर आएगा। इसको बाल मोड़कर राउंड शेप देकर पिन से टक किया जाता है। इसके बाद आप बन के अगल-बगल फ्लावर या गजरा लगा सकती हैं। यह हेयर स्टाइल साड़ी और लहंगे दोनों एक संग जंचती है।

ट्विस्टेड लो बन हेयर स्टाइल

braid  bun hair style

यह हेयर स्टाइल काफी स्मार्ट लुक देती हैं। हालांकि इसको बनाना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन बनने के बाद यह काफी सुंदर दिखती है। इस हेयर स्टाइल के फ्रंट में आप ब्रेड बनाकर ट्विस्ट भी कर सकती हैं। साथ में फ्रंट फ्लिक्स लुक भी दे सकती हैं। इस हेयर स्टाइल के बनने के बाद आप बीच में बीड्स भी लगा सकती हैं। इस तरह की हेयर स्टाइल साड़ी पर काफी ब्यूटीफुल लुक देती हैं।

ये भी पढ़ें:शादी में पाना चाहती हैं न्यू लुक तो ये 3 तरह के ट्रेंडिंग हेयर स्टाइल करें ट्राई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP