करीना कपूर खान हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं, फिर चाहें वह तैमूर की परवरिश की बात हो या फिर सैफ अली खान के साथ उनकी बेहतरीन रिलेशनशिप की। इस बार करीना चर्चा में हैं लैक्मे फैशन वीक 2019 में अपने अट्रैक्टिव लुक्स के लिए। दरअसल करीना बेहद दिलकश अंदाज़ में रैंप पर उतरीं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक आउटफिट पहना हुआ था, जिसमें वह काफी चार्मिंग और स्टाइलिश लग रही थीं। यूं तो अदिति राव हैदरी से लेकर डायना पैंटी तक लैक्मे फैशन वीक में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी कैटवॉक से रैंप पर जलवे बिखेरे हैं, लेकिन करीना के अंदाज ही जुदा हैं।
Image Courtesy: Instagram (@therealkareenakapoor)
करीना कपूर आज के दौर में देश की सबसे फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को उन्होंने परफेक्ट तरीके से बैलेंस किया है। प्रेगनेंसी के दौरान भी करीना अपने कामों को लेकर पूरी तरह से मसरूफ रहीं, इस दौरान रैंप पर उनके कैटवॉक की तस्वीरें भी काफी चर्चित रहीं। तैमूर के होने के बाद करीना बहुत जल्द वापस परफेक्ट शेप में आ गई थीं। इन तस्वीरों में भी करीना का कॉन्फिडेंस और कूल अंदाज़ दर्शकों को काफी लुभा रहा है।
इसे जरूर पढ़ें: What Women Want: सोहा अली खान ने करीना कपूर से की पेरेंटिंग के अहम मुद्दों पर बात
Image Courtesy: Instagram (@therealkareenakapoor)
फैशन वीक में मौजूद दर्शक करीना को रैंप वॉक को देखकर काफी एक्साइटेड नज़र आये। हर तरफ से उनकी तस्वीरें खींची जा रही थीं। साथ ही करीना के लिए तालियां भी जमकर बजीं। जमकर तालियां बजा रहा था। करीना ने अपने टशन और स्टाइल से सबका ध्यान खींच लिया।
गौरतलब है कि करीना इस दौरान फेमस फैशन डिजाइनर शांतनु और निखिल के लिए रैंप पर उतरीं थीं। करीना ने ब्लैक स्ट्रैप लेस ट्यूब गाउन पहना था और स्लीक पोनी टेल उन पर काफी फब रही थी। इसके साथ बोल्ड रेड लिप स्टिक ने उन्हें कंप्लीट लुक दिया।
ब्लैक ड्रेस के साथ ही बेबो की अट्रैक्टिव एक्सेसरीज का भी जिक्र किया जा सकता है, जो उनके लिए दीवानगी बरकरार रखता है। रैंप पर चलते हुए हर कोई बस बेबो को ही निहार रहा था। करीना ने इस मौके पर अपने लुक और अंदाज़ से सबका दिल जीत लिया। दिलचस्प बात है कि तब्बू, यामी गौतम सरीखी बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस इस बार लैक्मे फैशन वीक में अपना जादू बिखेर चुकी हैं और अपने ग्लैमर की वजह से चर्चा में रहीं हैं।