कुर्ती लुक में लग जाएंगे चार चांद, जब बनवाएंगी ऐसी डिजाइनर स्लीव्स

अगर आप कुर्ती सिलवाने वाली है, तो अपने आउटफिट को तैयार कराने से पहले आप कुर्ती के नए और लेटेस्ट स्लीव्स डिजाइन को जरूर बनवाएं। 
image

अगर आप किसी भी फंक्शन में पहनने के लिए कुर्ती सिलवाने वाली है, तो अपने आउटफिट को तैयार कराने से पहले आप कुर्ती के नए और लेटेस्ट स्लीव्स को जरूर बनवाएं। आज हम आपको कुछ ऐसी स्लीव्स डिजाइन बताएंगे, जिन्हें आप बनवाकर अपने कुर्ती लुक को डिफरेंट और यूनिक बना सकती हैं। आईए जानते हैं इन डिजाइन के बारे में।

कफ या स्लिट स्लीव्स

आपके घर में हो रहे किसी खास फंक्शन में पहनने के लिए अगर आप कुर्ती बनवा रही हैं, तो आप इस तरह की खूबसूरत कफ या स्लिट स्लीव्स बनवा सकती हैं। ऐसी स्लीव्स न सिर्फ आपको डिफरेंट लुक देने में मदद करेंगी, बल्कि आपके हाथों की खूबसूरती को भी बढ़ा देगी। इस तरह की स्लीव्स इन दोनों महिलाओं के बीच काफी चलन में है।

1 - 2025-07-24T154010.457

बेल स्लीव्स डिजाइन

अगर आप बाजार से कपड़ा लाकर अपने लिए कुर्ती बनवा रही है या कोई खास गाउन सिलवाने वाली है, तो आप अपने कुर्ते की आस्तीन को कुछ इस तरह रख सकती हैं। यह बेल स्लीव्स आपके आउटफिट की खूबसूरती में चार चांद लगा देगी और आपको यूनिक लुक देने में मदद करेगी। इस तरह की स्लीव्स शॉर्ट कुर्ती पर भी खूब जचेगी।

3 - 2025-07-24T154014.819

यह भी पढ़ें:हर तरह के सूट के साथ खूब जचेंगे ये 4 दुपट्टे, खूबसूरती में लगेंगे चार चांद

रचड एल्बो स्लीव्स

इसके अलावा अगर आप एक जैसे कुर्ते पहन कर बोर होने लगी है और कुछ डिफरेंट ट्राई करने का सोच रही है, तो बाजार से कपड़ा खरीदकर आप अपने लिए कुर्ती बनवा सकती हैं। कुर्ती की स्लीव्स कुछ इस तरह रखें। रचड एल्बो स्लीव्स आपके लुक को बेहतरीन बनाने में मदद करेंगी। इस तरह की स्लीव्स वाले कुर्ते को आप बाजार से कपड़ा लाकर टेलर से बनवा सकती हैं।

2 - 2025-07-24T154008.095

पेटल शेप्ड कफ डिजाइन स्लीव्स

पेटल शेप्ड कफ डिजाइन वाली स्लीव्स भी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती है। इस तरह का कुर्ता बनवाने के लिए आप बाजार से कपड़ा खरीद कर टेलर की मदद से ऐसी स्लीव्स डिजाइन के साथ कुर्ते को तैयार करवा सकती हैं। थ्री क्वार्टर लेंथ स्लीव्स न सिर्फ आपके लुक को बेहतर बनाएगी, बल्कि आपके हाथों की खूबसूरती को भी बढ़ा देगी। ऐसी स्लीव्स वाले कुर्ते को आप किसी भी फंक्शन में पहनकर जा सकती हैं।

4 - 2025-07-24T154016.475

यह भी पढ़ें:चेहरे की खूबसूरती को और बढ़ा देगी ये 4 kundan nose pin designs ट्रेडीशनल के साथ एथनिक लुक के लिए भी है बेस्ट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit -pinterest/pinimg

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP