herzindagi
latest designer blouse

Blouse Sleeves Designs : सिंपल साड़ी लुक में भी चार चांद लगा देंगे ब्लाउज की स्लीव्स के ये डिजाइंस

अगर आप सिंपल ब्लाउज पहनकर बोर हो गई हैं, तो आप ब्लाउज की स्लीव्स डिजाइन के लिए यहां से टिप्‍स ले सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-10-04, 13:07 IST

आजकल हर महिला को साड़ी पहनना पसंद है। साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जो हर उम्र की महिला के ऊपर अच्छा लगता है। महिलाएं साड़ी खरीदने के लिए हर समय बाजारों में जाने को तैयार रहती हैं। ऐसा में यह कहना गलत नही होगा कि शायद इसलिए महिलाओं के अलमारी साड़ियों के अलग-अलग कलेक्शन से भरी होती है।

लेकिन क्‍या आपको पता है कि साड़ी पहनने के बाद एक डिजाइनर ब्लाउज उनकी शोभा को और बढ़ा देता है। कभी-कभी ऐसा होता ही महिलाएं साड़ी पर तो ध्यान दे देती हैं, लेकिन ब्‍लाउज पर नहीं देती, जिसकी वजह से उनका पूरा लुक खराब हो जाता है। अगर आप के साथ भी ऐसा होता है, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं, क्यों कि आज हम आपको दिखाएंगे ब्लाउज की स्‍लीव्‍स की कुछ डिजाइंस जो आपके सिंपल साड़ी लुक में भी चार चांद लगा देंगे।

हैवी वर्क स्‍लीव्‍स डिजाइन

heavy work blouse

  • यह डिजाइन देखने में खूबसूरत लगते है।
  • साथ ही यह पहनने में क्लासी लुक देते हैं।
  • आप इन ब्‍लाउज में किसी भी तरह का वर्क करा सकती हैं।
  • आप इन डिजाइन के ब्‍लाउज को बाजार से भी खरीद सकती हैं या फिर आप टेलर से भी वर्क करवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: इन 7 डीप बैक ब्‍लाउज डिजाइन्‍स में आप दिखेंगी बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस जैसी स्‍टाइलिश

पफ स्लीव्स डिजाइन

puff sleeves blouse

  • इस तरह के ब्‍लाउज डिजाइन देखने में बहुत एक्‍ट्रेकिव लगते है। अगर आप साटन की साड़ी पहन रहीं है, तो इस तरह की स्‍लीव्‍स को जरूर ट्राई करने चाहिए।
  • आप इस तरह की स्‍लीव्‍स वाले ब्लाउज को बाजार से भी खरीद सकती हैं या फिर आप इसे सिलवा भी सकती हैं।
  • मार्केट में आप पफ स्लीव्स डिजाइन वाले ब्लाउज 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक आसानी से मिल जाएंगे।
  • आप ब्लाउज में नेट कपड़े की पफ़ स्‍लीव्‍स भी करवा सकती है।
  • इस तरह के ब्लाउज को आप मल्टी-लेयर वाले लहंगेके साथ भी पहन सकती हैं।

कोल्ड शोल्डर स्लीव्स डिजाइन

cold shoulder blouse

  • इस तरह की स्‍लीव्‍स आजकल ट्रेंड में हैं।
  • आपको बाजार में इस तरह की डिजाइन में टॉप से लेकर गाउन तक मिल जाएंगे।
  • कोल्‍ड शोल्‍डर स्‍लीव्‍स डिजाइन देखने में बहुत सिंपल और स्टाइलिश लगती हे।
  • मार्केट में इस तरह की डिजाइन वाले ब्लाउज आपको आसानी से मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: इन हैवी ब्लाउज डिजाइन्स पर टिक जाएंगी सबकी नजरें, देखें तस्वीरें

ऑफ शोल्डर स्लीव्स डिजाइन

off sholder blouse

  • इस तरह की डिजाइन वाले ब्लाउज पहनने में वेस्टर्न लुक देते है।
  • इस तरह का ब्लाउज डिजाइन हर तरह के लोगों पर बहुत ही स्टाइलिश लगता है।
  • बाजार में इस तरह के ब्लाउज आपको 200 रूपये से लेकर 400 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

यह विडियो भी देखें

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

pic credit: instagram, meesho, amazon

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।